Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार जमीन दाखिल-खारिज की झंझट खत्म, अब घर बैठे ऑनलाइन होगा बिहार दाखिल-खारिज

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से दाखिल ख़ारिज को लेकर बड़ी खबर निकली हुई जिसके तहत बिहार जमीन दाखिल-खारिज की झंझट खत्म का दिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जमीन दाखिल-ख़ारिज के लिए Suo-Moto की प्रक्रिया शुरू कर दी गए है. जिसका मतलब है की अब आपको दाखिल -ख़ारिज के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: आप सभी भूमि मालिकोको अपने साथ सूओ मोटो दाखिल खारिज आवेदन पत्र, केवाला दस्तावेज, जमाबंदी, भू – लगान की रसीद व अन्य दस्तावेजो को अपने साथ में रखना होगा ताकि आप आसानी से अपनी भूमि  के दाखिल – ख़ारिज हेतु आवेदन कर सके. Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गय विडियो को भी देख सकते है.

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: Overviews

Name Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार जमीन दाखिल-खारिज की झंझट खत्म,
अब घर बैठे ऑनलाइन होगा बिहार दाखिल-खारिज
Post Type Government New Update
Update Name  Suo-Moto दाखिल-ख़ारिज
Departments राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Official Website https://biharbhumi.bihar.gov.in/
Apply Mode Online
Short Info.. Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से दाखिल ख़ारिज को लेकर बड़ी खबर निकली हुई जिसके तहत बिहार जमीन दाखिल-खारिज की झंझट खत्म का दिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जमीन दाखिल-ख़ारिज के लिए Suo-Moto की प्रक्रिया शुरू कर दी गए है. जिसका मतलब है की अब आपको दाखिल -ख़ारिज के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij Kya Hai ?

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: Suo-Moto दाखिल-ख़ारिज के लिए आवेदन जमीन रजिस्ट्री के साथ में किया जाता है | इसका मतलब ही अगर आप कोई जमीन  खरीद रहे है तो Suo-Moto के तहत दाखिल-ख़ारिज कर सकते है | इसके लिए आपको अलग से दाखिल-ख़ारिज करवाने की जरूरत नहीं होगी | जैसे की अगर आपको कोई जमीन खरीद रहे है तो आपको Suo-Moto दाखिल ख़ारिज के लिए रजिस्ट्री के साथ ही आवेदन कर सकते है |

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: बिहार जमीन Suo-Moto के लिए ऐसे करे आवेदन

Suo-Moto दाखिल-ख़ारिज के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसका आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर मांगे गए सभी व्यक्तियों का हस्ताक्षर करके जमीन रजिस्ट्री के कागज के साथ ही जमा कर दे | जिसके बाद आपकी जमीन रजिस्ट्री के साथ ही जमीन का आपके नाम पर दाखिल-ख़ारिज कर दिया जायेगा |

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: ऐसे करे Suo-Moto का आवेदन फॉर्म डाउनलोड

  • इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको निबन्धन के साथ दाखिल-ख़ारिज का प्रपत्र का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij: Important Links

Home Page Click Here
Check Video Click Here
For Suo-Moto Form Download Click Here
Dakhil-Kharij Online Apply Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Twitter Click Here
Instagram Click Here

Read Also:-

Leave a Comment