Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: बिहार के पंचायत में नई भर्ती 2024, आवेदन शुरू

Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: बिहार में महादलित विकास मिशन (Mahadalit Development Mission in Bihar) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है इसके तहत विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके तहत कुल मिलाकर 02 पदों पर भर्ती निकाली गई है Bihar Vikas Mitra Bahali 2024 के लिए इच्छुक एवं योगो उम्मीदवार से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है. और विकास मित्र बनकर 25,000 प्रति महिना कमाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े क्युकी इस आर्टिकल में आपको Bihar Vikas Mitra Bahali 2024 के बारे में सभी जानकरी आपको बताई गई है.

Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: Overviews

Post TypeLatest Jobs
Post Nameविकास मित्र
Total Post02 पदों पर भर्तियां होंगी
Departmentsमहादलित विकास मिशन
District NameNalanda
Official Websitenalanda.nic.in
SalaryRs.25,000/-
Apply ModeOffline
Apply Open20 June 2024
Apply Close Date10 July 2024

Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: Important Dates

EventsDates
Application Start Date20 June 2024
Application Last Date10 July 2024
Preparation and publication of merit list12 July 2024
Receiving and resolving objections on the merit list13 – 21 July 2024
Publication of Select List26 July 2024
Employment letter distribution / affidavit orientation02 August 2024
Apply ModeOffline

Bihar Vikas Mitra Bahali 2024: Post Details

क्र0पंचायत/वार्ड का नामप्रखण्ड का नामजाति बहुलता
1चण्डीचण्डीमुसहर
2अरौतचण्डीमुसहर
  • (1)आवेदक पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार की जाति बहुलता वाले होगें। (2) जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर)(शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है,
  • वही के निवासी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा। (3) आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी।
  • (4) विकास मित्र के चयन में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने की स्थिति में निम्न प्रकार से चयन किया जा सकता है.
  • (1) नन्-मैट्रिक (2) नौंवी पास (3) आठवीं पास (4) सातवीं पास (5) छठ्ठा पास (6) पॉचवी पास।
  • सर्वप्रथम नन्-मैट्रिक उसके पश्चात् नवमी पास उसी प्रकार से नीचे के क्रम से चयन किया जायेगा।
  • महिलाओं के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर होने पर भी उन्हें चयनित किया जाएगा।
  • बशर्ते वे अक्षर योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वे सामाजिक कार्यों में प्रगतिशील सक्रिय महिला हो।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के आवेदक उपलब्ध रहने पर किसी भी स्थिति में निम्न-शैक्षणिक योग्यता वाले का चयन नहीं किया जायेगा।
  • जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होगें-वैसी स्थिति में जिस आवेदक की उम्र सबसे अधिक हो उनका चयन किया जायेगा।
  • आयु सीमा :- आवेदक की उम्र दिनांक-10.07.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित महिला पदों केलिए मैट्रिक अथवा समकक्ष उपलब्ध नहीं रहने पर साक्षर तक एक से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति में कम उम्र वाले अभ्यर्थीको प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जाति बहुलता :- पंचायत/वार्ड समूह(शहरी) क्षेत्र में महादलित वर्ग में सम्मिलित जातियों में से किसी एक जाति
    की बहुलता का निर्धारण किया जा चुका है। जाति बहुलता का निर्धारण उस जाति से की गई है, जिस जाति की
    जनसंख्या पंचायत/वार्ड समूह(शहरी) में सबसे अधिक है। किसी भी परिस्थति में विकास मित्र का चयन उसी रिक्ति
    वाले पंचायत से ही किया जाएगा।
  • आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से लिए जाएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी.
  • को सही प्रकार से भरकर सही महत्वपूर्ण दस्तावेज की छायाप्रति के साथ नीचे बताए गए पत्ते पर भेजना होगा.

ऐसे प्राप्त करें आवेदन पत्र:-आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र संबंधित कार्यालय प्रखंड से प्राप्त किया जा सकता है.

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान:  प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकार का कार्यालय.

  • विकास मित्र का चयन :- महादलित समुदाय से ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में रिक्त वार्ड समूह (कलस्टर) पर एक विकास मित्र का चयन किया जायेगा। विकास मित्र का नियोजन अनुबंध के आधार पर किया जायेगा। पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) शहरी में जिस महादलित जाति के जनसंख्या की बहुलता होगी, उसी जाति से विकास मित्र का चयन
    किया जायेगा।
Notification PDFClick Here
Check Your District Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment