Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan- महादलितों के विकास के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बिहार सरकार द्वारा पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलेवार भर्ती की जा रही है. अभी यह भर्ती सीवान जिले के कुछ पंचायत/वार्ड के लिए निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड से लिए गए हैं। इस पद पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023–पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्र की बहाली से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। विकास मित्र के पदों पर आवेदन कैसे करें, इन पदों के लिए आप कब तक आवेदन कर सकते हैं, इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विकास मित्र के पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also—Bihar BPBCC Vacancy 2023– बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम न्यू बहाली आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान आवेदन शुरू

Article NameBihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती
Post Date25-03-2023
Post TypeJobs/ Vacancy
Post NameBihar Vikash Mitra
Official Websitehttps://siwan.nic.in/
Apply ModeOffline
Official Notification25-03-2023
Application Start Date25-03-2023
Last Date15-04-2023
Job LocationSiwan
Who Can Eligible10th Pass
Short INfo.Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan- बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलावार भर्ती निकाली जाती रहती है। अभी यह भर्ती SIWAN जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाते हैं। इस पदों पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-Important Dates

Official Notification Date25-03-2023
Application Start Date25-03-2023
Application Last Date15-04-2023

Read Also—Bihar Mali 1000 Vacancy 2023- बिहार भवन निर्माण विभाग में होंगी 1000 मालियों की भर्ती सुचना जारी

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-Post Details

प्रखंड का नामपंचायत का नाम
दरौंदारसूलपुर
दरौंदाजलालपुर
लकड़ी नबीगंजबसौली
भगवानपुर हाटबिलासपुर
नगर पंचायत, महाराजगंजवार्ड समूह 01 से 04

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan- Educational Qualification

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी। नॉन-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में, नॉन-मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, 6वीं पास और 5वीं पास को नौकरी दी जा सकती है। महिलाओं के लिए, उन्हें बिना किसी शैक्षिक योग्यता के साक्षर होने पर भी चुना जा सकता है। बशर्ते कि वे अक्षर अंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और उत्तरोत्तर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हों।

नोट–जिस पंचायत से विकास मित्र का चयन किया जाना है , उसी पंचायत के निवासी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा.

Read Also—Bihar Police Constable & SI Vacancy 2023- बिहार में पुलिस सिपाही और दरोगा की 26 हजार पदों पर बम्पर भर्ती, इस माह से शुरू

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan- Age Limit

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-आवेदन प्रकिया

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023– इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ नीचे दिए गए पते पर जमा करना होगा। आवेदन किसी अन्य माध्यम (पोस्ट/ऑनलाइन) से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • आवेदन भेजने का पता :- आवेदन पत्र संबधित कार्यालय में हाथो-हाथ स्वीकार किये जायेगे
  • विकास मित्र के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कैसे करे ? :- इन पदों के लिए आवेदन पत्र संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी /कार्यपालक पदाधिकारी , नगर पंचायत, महाराजगंज अभ्यर्थी को निशुल्क उपलब्ध करा देगे 

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-चयन प्रक्रिया

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan—मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा तथा समान अंक प्राप्त करने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। मैट्रिक या समकक्ष से ऊपर योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो जिस आवेदक की आयु कम होगी उसका चयन किया जायेगा।

Read Also—

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Siwan-Important Links

Form DownloadClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Vidya Didi Bahali 2023Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment