Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: बिहार के पंचायतों में सचिव के पदों पर नई भर्ती, जल्द करें आवेदन

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल छाजन विकास, बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर भर्ती के संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना चायत स्तर पर कृषि जल छाजन समिति के सचिव पद पर भर्ती के संबंध में जारी की गई है। यह भर्ती गया जिले के विभिन्न पंचायतों में निकाली गयी है. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे. तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: अगर आप भी जल निकासी समिति के सचिव पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें या नीचे दी गई जानकारी एक बार देख लें, उसके बाद ही बिहार WDC PMKSY 2.0 वैकेंसी के लिए आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें, साथ ही कार्यालय अधिसूचना कहां से डाउनलोड करें, इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। आवेदन करने और इन पदों के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Overviews

Article NameBihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: बिहार के पंचायतों में सचिव के पदों पर नई भर्ती, जल्द करें आवेदन
Post TypeJobs/ Vacancy
Departmentकृषि विभाग, बिहार सरकार
Post Nameजलछाजन समिति के सचिव
Scheme Underप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
Application Start DateStatred
Last Date26-12-2023
Job Locationगया, बिहार
Who Can EligibleMention in Article
Official Websitehttps://gaya.nic.in/
Apply ModeOffline
Short INfo.Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल छाजन विकास, बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर भर्ती के संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना चायत स्तर पर कृषि जल छाजन समिति के सचिव पद पर भर्ती के संबंध में जारी की गई है। यह भर्ती गया जिले के विभिन्न पंचायतों में निकाली गयी है. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे. तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Important Dates

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: बिहार डब्ल्यूडीसी पीएमकेएसवाई 2.0 वाटरशेड समिति के सचिव पद पर भर्ती के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। उस नोटिफिकेशन में इन पदों पर आवेदन करने की अहम तारीख बताई गई है. आपको इसी तारीख के अंदर ही आवेदन करना होगा. अन्यथा आप आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदन की तिथि नीचे विस्तार से उल्लिखित है:-

Official Notification Date15-12-2023
Application Start Date15-12-2023
Application Last Date26-12-2023
Counseling Dates02-01-2024 to 04-01-2024
Publication of provisional merit list08-01-2024
Claim objection date10-01-2024
Publication of final merit list13-01-2024
Apply ModeOffline

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Post Details

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल छाजन विकास, बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन पंचायत स्तर पर कृषि जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर भर्ती को लेकर निकाली गई है. यह भर्ती गया जिले के विभिन्न पंचायतों में निकाली गयी है. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Educational Qualification

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti:- कृषि जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं तभी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Post NameEducational Qualification
जलछाजन समिति के सचिव
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम, बी.एससी, बी.ए. है।

बीकॉम अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो I.Com/I.Sc/I.A उत्तीर्ण आवेदकों पर विचार किया जाएगा।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Age Limits

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: इन पदों पर भर्ती को लेकर जारी की गई अधिसूचना में इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्र सीमा तय की गई .है अगर आप की उम्र सीमा के अंतर्गत आते हैं तो भी आप आवेदन करेंगे तो आपको नौकरी मिलने में काफी हद तक मदद मिलेगी. जो कुछ इस प्रकार है:-

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 40 years.

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: आवेदन प्रक्रिया

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: मिलने वाली सैलरी

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023:- इसके द्वारा जारी की गई ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से आई जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती होने वाले सचिवों को ₹5000 प्रति महीना सैलरी दी जाएगी. तो ग्रामीण पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो बढ़िया आसानी से ऑफलाइन के माध्यम से ऊपर बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: ध्यान देने वाली बातें

  • चयन प्रक्रिया में किसी वर्ग विशेष को प्राथमिकता देय नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी।
  • अभ्यर्थी को संबंधित जलछाजन पोषक क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा। इसके
    लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र (छः माह के अन्दर निर्गत) एवं मतदाता पहचान
    पत्र की छाया प्रति जिसमें अभ्यर्थी का वार्ड सं0 ग्राम एवं पंचायत का नाम अंकित हो, आवेदन के साथ
    जमा करना होगा।
    सभी तरह के जनप्रतिनिधियों के परिवार/रिश्तेदार के सदस्य इस पद के लिए अयोग्य होंगे। (रिश्तेदार
    से अर्थ है माँ, पिता, पत्नी, पुत्र, बहु, सहोदर भाई एवं उनका परिवार बहन, पुत्री तथा इसके साथ महिला
    जनप्रतिनिधि के मामले में उनके पति, पुत्र, पुत्री, बहु, सास, ससुर, पति के सहोदर भाई का परिवार)
  • संबंधित जिले में पदस्थापित सरकारी/अर्द्धसरकारी सेवकों के परिवार के सदस्ये/रिश्तेदार इस पद
    के लिए अयोग्य होंगे।(रिश्तेदार से अर्थ है माँ, पिता, पत्नी, पुत्र, बहु, सहोदर भाई एवं उनका परिवार
    बहन, पुत्री तथा इसके साथ महिला जनप्रतिनिधि के मामले में उनके पति, पुत्र, पुत्री, बहु, सास-ससुर,
    पति के सहोदर भाई का परिवार)
  • विभिन्न सरकारी समाग्रियों के विक्रेताओं (जैसे-जनवितरण प्रणाली विक्रेता, घुमन्तु किरासन तेल के
    विक्रेता, पैक्स आदि) एवं उनके परिवार के सदस्य। रिश्तेदार इस पद के लिए अयोग्य होंगे।
    (रिश्तेदार/परिवार से अर्थ है माँ, पिता, पत्नी, पुत्र, बहु, सहोदर भाई एवं उनका परिवार बहन, पुत्री)
  • चयन के आधार-पंचायत के परियोजना क्षेत्र के राजस्व ग्रामों की आयोजित ग्राम सभा में सचिव के
    मेघा सूची पर विमर्श एवं अनुमोदन प्राप्त कर सचिव के चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दी जायेगी।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Sachiv Bharti 2023: Important Dates

For Form DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Security Guard Bharti 2023 Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

इन्हें भी देखें:-

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment