Birth and Death registration Bihar 2021 in Hindi | जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन और offline बनवाने का पूरा प्रोसेस

birth and death registration Bihar 2021 in Hindi | birth certificate online apply Bihar | janam praman patra online Bihar | birth and death registration Bihar | how to apply birth certificate Bihar | eazytonet.com

Birth and Death registration Bihar 2021 in Hindi:- जब किसी व्यक्ति का जन्म होता है, तो उसका जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु पर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना आवश्यक होता है। ऐसे में अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी है और आपके घर में कोई शिशु का जन्म हुआ है जिसका आप वह सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपके घर में किसी व्यक्ति का मृत्यु हो गया है जिनका आप मुझे सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं.

तो आज के ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्प साबित हो सकता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर Birth Certificate or Death Certificate क्या है? Birth Certificate or Death Certificate Online/Offline बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है? और किस तरह से ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से आफ बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. लेख को ध्यान से और धैर्यपूर्वक पढ़ें, आपको सारी जानकारी सही और सटीक दी जाएगी। और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें..

Post NameBirth and Death registration Bihar 2021 in Hindi | जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन और offline बनवाने का पूरा प्रोसेस
Post Update Date02-03-2022
Post TypeCertificate Issued
Certificate Name Birth Certificate or Death Certificate
Departmentsoffice of the registrar general birth and death registration
Official Websitehttps://crsorgi.gov.in/
Apply ModeOffline/ Online
Short InformationBirth and Death registration Bihar 2021 in Hindi:- When a person is born, it is necessary to make his birth certificate and on death his death certificate. In such a situation, if you are also a temporary resident of Bihar and a child has been born in your house, for which you are thinking of getting that certificate or someone has died in your house, for whom you can get me a certificate. I am thinking. So today’s article can prove to be of great help to you. Through this article, we will tell you what is Birth Certificate or Death Cartificate? What are the documents required to get Birth Certificate or Death Cartificate Online/Offline? And how can I get the birth and death certificate made through online / offline. Read the article carefully and patiently, you will be given all the information correct and accurate. And if you like it then please share..

What is birth Certificate in Hindi

What is birth Certificate in Hindi:- जब कोई व्यक्ति इस संसार में जन्म लेता है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र बनता है। जन्म प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति का पहला प्रमाण पत्र होता है जिसमें उसका नाम, तिथि, समय और जन्म का पता लिखा होता है। इससे यह सिद्ध होता है कि व्यक्ति का नाम, आयु और पता क्या है। जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति के सभी दस्तावेज को बनवाने और स्कूल में प्रवेश दिलाने में मदद करता है

Birth certificate kaise banaye

अगर बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आपको सरकारी अस्पताल द्वारा ही जारी किया जाता है। लेकिन अगर बच्चे का जन्म घर पर या किसी निजी अस्पताल में हुआ है, तो आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत है।

इसके लिए यदि आप ग्राम पंचायत से आते हैं तो आप अपनी पंचायत के सचिव या आंगनबाडी सेविका से मिल कर या नगर पंचायत से आते है तो नगर पालिका के अधिकारी से मिलकर बहुत ही आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.लेकिन ध्यान रहे कि आपकी शिशु का उम्र 21 दिन के अंदर होना चाहिए.

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

Crsorgi की साइट से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है. लेकिन ध्यान रहे कि आपकी शिशु का उम्र 21 दिन के अंदर होना चाहिए

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक सेक्शन में लिंक पर क्लीक करे और जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • General Public User के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन करे
  • दिए गए यूजर नाम पासवर्ड से लॉग इन करे और और मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरकर सबमिट करे
  • दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को अपने संबंधित रजिस्टार के पास जमा करे
  • नोट- ग्राम पंचायत की रजिस्टार पंचायत सचिव होता है
  • नगर पंचायत की रजिस्टार नगरपालिका के अधिकारी होता है.
  • जमा करने के बाद आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है जिसे आप चाहे तो यही से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है.
https://www.youtube.com/watch?v=oRCRP8vCzhc&t=419s

ऑनलाइन हेतु जरुरी कागजात

  • बच्चे का नाम
  • माता का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बच्चे का जन्म होने का तिथि, समय और जगह
  • आपके लोकल जन्प्रनिधि का प्रमाणित प्रमाण पत्र

किसी भी उम्र का व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये

कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें माता-पिता की लापरवाही के कारण बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना होता है। यदि बच्चे के स्कूल प्रवेश के समय जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है, तो बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में समस्या उत्पन्न होती है। अब ऐसे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती है क्योंकि बच्चे की उम्र भी ज्यादा हो जाती है. अगर आपके बच्चे का उम्र 21 दिन से ज्यादा हो गया है तो आपके बिहार ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्रं बनवाने की फ़िलहाल कोई साधन नही हलाकि आप ऑफलाइन बनवा सकते है.

आपका उम्र 21 दिन से लेकर कितने भी साल का हो गया है आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर अपना जन्म प्रमाण पत्र जारी करवा सकते है.

  • सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र के साथ 100 एफिडेविट को अपने कचहरी से खरीद ले
  • फॉर्म को पूरी तरह से भर ले
  • अपने आपने लोकल जन्प्रनिधि से हस्ताक्षर और मोहर करवा ले
  • अपने ब्लाक एक rtps काउंटर पर जमा करे
  • उसके बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र बना दिया जायेगा
  • Note- ज्यादा जानकारी हेतु निचे दिए गए विडियो को देखे

किसी भी उम्र का व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कागजात

  • आवेदक का उम्र प्रूफ (आधार कार्ड, लोकल जन्प्रनिधि का प्रमाणित प्रमाण पत्र)
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म
  • 100 एफिडेविट
  • वार्ड सदस्य का मोहर और हस्ताक्षर
  • मुखिया का मोहर और हस्ताक्षर
  • आगनवाड़ी सेविका का मोहर और हस्ताक्षर
  • खोजी शुल्क (पंचायत सचिव के द्वारा )

What is death certificate in Hindi

What is death certificate in Hindi:- जब किसी इन्सान का मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनता है. मृत्यु प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति का अंतिम प्रमाण पत्र होता है. जिसमे उसका नाम, पता मृत्यु के समय और तिथि के साथ मृत्यु का करना लिखा रहता है. जिससे साबित होता है इस वयक्ति का मौत हो चुकी है. मृत्यु प्रमाण पत्र का उपयोग मृत व्यक्ति के बैंक में जमा राशी और किसी भी तरह का insurance क्लेम करने में होता है.

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये

व्यक्ति के मृत्यु के होने के 21 दिन के अंदर अपने लोकल जन्प्रनिधि/ पंचायत सचिव या नगरपालिका को रिपोर्ट कर दे उनके द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा दिया जाता है. आप चाहे तो ऑनलाइन भी रिपोर्ट करके मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

Crsorgi की साइट से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है. लेकिन ध्यान रहे कि व्यक्ति की मृत्यु के 21 दिन के अन्दर रिपोर्ट करना जरुरी होता है.

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक सेक्शन में लिंक पर क्लीक करे और जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • General Public User के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन करे
  • दिए गए यूजर नाम पासवर्ड से लॉग इन करे और और मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरकर सबमिट करे
  • दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को अपने संबंधित रजिस्टार के पास जमा करे
  • नोट- ग्राम पंचायत की रजिस्टार पंचायत सचिव होता है
  • नगर पंचायत की रजिस्टार नगरपालिका के अधिकारी होता है.
  • जमा करने के व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है जिसे आप चाहे तो यही से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है.

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन हेतु जरुरी कागजात

  • मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या फिर कोई एक डाक्यूमेंट्स
  • मृत्यु का कारण
  • आपके लोकल जन्प्रनिधि का प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Important Links Section

Download Birth Certificate Click Here
Download Death CertificateClick Here
किसी भी उम्र का व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये Video LinkClick Here
Birth and Dearth Certificate Apply Video LinkLink1 | Link2
Death Certificate Application StatusClick Here
Birth Certificate Application StatusClick Here
Death Certificate Online (within 21 Days)Registration | Login
Birth Certificate Online ( within 21 Days)Registration | Login
Official Website Click Here
Join Us TwitterClick Here
Join us TelegramClick Here

2 thoughts on “Birth and Death registration Bihar 2021 in Hindi | जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन और offline बनवाने का पूरा प्रोसेस”

  1. Sir mera 10th ka marksheet aag lagane se jal gaya hai original wala marksheet nikal jayega 2020 ka
    6370196682 WhatsApp

    Reply

Leave a Comment