BPSC TRE 3.0 Teacher vacancy 2024- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती भेज तीसरा चरण के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. BPSC TRE 3.0 Bharti 2024 शिक्षा विभाग के साथ-साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समाज कल्याण विभाग, और विशेष अध्यापक के एक से 12वीं तक के शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली गई है. BPSC TRE 3.0 Teacher भारती ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच में लिए जा रहे हैं.
BPSC TRE 3.0 Teacher vacancy 2024: अगर आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है. इसके साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है कितनी एप्लीकेशन की देनी है इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और इच्छुक और योग्य होने के बाद ही आवेदन करें
BPSC TRE 3.0 Teacher vacancy 2024 Overviews–
Post Type | Job Vacancy |
Post Name | BPSC TRE – 3 |
Official Notification Issue | 07-02-2024 |
Start Date | 10-02-2024 |
Last Date Extended | 26-02-2024 |
Total Post | Update Soon |
Official Website | https://www.bpsc.bih.nic.in/ |
Apply Mode | Online |
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam Date–
BPSC TRE 3.0 Teacher vacancy 2024– बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) होने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण के लिए परीक्षा की तिथि संभावित निर्धारित कर दी गई है. यह जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से बताई गई है जिसके माध्यम से 7 मार्च से लेकर 17 मार्च के बीच में इसके द्वारा परीक्षा की आयोजन की जाएगी. अगर आप भी बिहार में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना योग्यता की जानकारी बीएससी के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से चेक करके आवेदन कर सकते हैं.
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024: आवेदन करने की सभी जानकारी नीचे विस्तार से उपलब्ध करा दी गई है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ इसके द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को एक पद जरूर पढ़े उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 Important Dates–
Events | Dates |
Official Notification Issue Date | 07-02-2024 |
Apply Start Date | 10-02-2024 |
Last Date Extended | 26-02-2024 |
Exam Date | 7 March, 2024 to 17 March, 2024 |
Apply Mode | Online |
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 Post Details–
Post Name | Total Post |
Primary School Teacher Class 1-5 | 28026 |
Middle School Teacher Class 6-8 | 19057 |
TGT Teacher Class 9-10 | 16870 |
TGT Teacher Class 9-10 (Special) | 65 |
PGT Teacher Class 11-12 | 22373 |
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 Application Fee–
Category | Application Fee |
General/ EBC/ BC / Other State | 750/-. |
SC/ ST/ PH/ Female (Bihar Domicile) | 200/- |
Payment Mode | Online |
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 Qualification–
Class | Qualification |
Class 1 To 5 Class 6th To 8th | न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक (अथवा इसका समकक्ष) एवं (D.El.Ed) अथवास्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष से डिप्लोमा अथवाकम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नाकोत्तर अथवा B.Ed अथवान्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक स्नातक B.Ed अथवान्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक (अथवा इसका समकक्ष) एवं (बी.एल.एड) अथवान्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक इसके समकक्ष एवं 4 वर्ष से B.A/B.Sc/B.Ed अथवान्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) अथवानवीनतम 55% अंकों के साथ अथवा इसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नाकोत्तर और तीन बार से एकीकृत B.Ed-M.Ed |
Class 6th to 8th | स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक स्नातकोत्तर तथा B.Ed अथवान्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी एल एड) अथवान्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय बी.ए बी.एस.सी और या B.Ed या बी.ए बी.एस अथवान्यूनतम 55% अंकों के साथ उसके समक्ष ग्रेड के स्नाकोत्तर और 3 वर्ष से एकाकृत B.ed M.ed |
Class 9th to 10th For General Subjects | विनिर्देष्ठ विषय /समूह में काम से कम 50% अंक सहित किस्से बनता है प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक अथवाकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में काम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक स्नातकोत्तर तथा 2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद वन नियम सूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिनियम 2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातकराष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय विषय समूह में B.Ed बी.एससी.एड. 4 वर्षीय उपाधि |
Class 9th to 10th For Physical Education | एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि45% अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिता अथवा एथलेटिक्स में सहभागिता45% अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातकएक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40% अंकों सहित स्नातक अथवा |
Class 9th to 10th For Music Teacher | न्यूनतम 50% अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to 10th For Lalitkala Teachers | न्यूनतम 50% अंकों के साथ ललित कला में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to 10th For Dance Teacher | न्यूनतम 50% अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक डिग्री या उसके समक्ष चाहता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा |
Class 9th to 10th For Special School Teacher | न्यूनतम 50%अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवंभारतीय पुनर्वास परिषद सेमिनार प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बेड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद वैध एस सौर नंबर आधारित हो याB.Ed के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद से बना थाप्राप्त सेसर्टिफिकेट डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में B.Ed के समक्ष एवं भारतीय पुनर्वास परिषद के आवेदन को सौर नंबर आधारित हो एवंअंतर दिव्यंका क्षेत्र में 06 महीना का अध्यापन प्रशिक्षण |
Class 11th to 12th | न्यूनतम 50% अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्राप्त उपाधिकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एक्ट से मान्यता प्राप्त संस्थान से भी या बीटेक अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमाकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एक्ट से मेहता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में भी या बीटेक की उपाधि तथा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमाकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नाकोत्तर एमसीए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि |
Note-For More Eligibility Read the Notification.
How To Apply BPSC teacher 3.0 vacancy 2024–
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024– तो अगर आप भी BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी सभी प्रक्रिया आपको नीचे विस्तार से बताई गई है आवेदन करने के लिए इसे जरूर देखें.
बिहार शिक्षक भर्ती तीसरा चरण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BPSC की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए BPSC के पोर्टल के होम पेज पर लेफ्ट साइड में दिए गए Apply के बटन पर क्लिक करना होगा
आपको इसके द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पढ़नी होगी
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए रजिस्ट्रेशन के पेज पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
रजिस्ट्रेशन करने की बाद एप्लीकेशन फी जमा करनी होगी इसके बाद आपको एक यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा
जिससे आपको पोर्टल पर LOGIN के पेज पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करनी होगी
अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरना होगा
अंत में एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखती होगी
नोट-सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी BPSC के द्वारा दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें
बिहार शिक्षक भर्ती तीसरा चरण का चयन प्रक्रिया के साथ-साथ इसकी सिलेबस की जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और उसको सही से पड़े जिसमें सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है
BPSC teacher 3.0 vacancy 2024 Important Links–
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |