Chakshu Portal: स्कैमर्स के कॉल और फ्रॉड का दें मुंहतोड़ जवाब, इस सरकारी पोर्टल पर तुरंत करें रिपोर्ट, जाने पूरी जानकारी

Chakshu Portal: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की इस Technology के दुनिया में लोगो साथ कई तरीके के Scam/Fraud हो रहे है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने Chakshu Portal को Launch किया है. अगर आपके साथ भी किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉ़ड़, स्कैम या क्राईम  हुए है तो आप बिना डरे Chakshu Portal पर इसकी शिकायत कर सकते है.

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आपकी Report पर Action लिया जायेगा. तो आप इस पोर्टल पर रिपोर्ट कैसे दर्ज कर सकते है इसके साथ – साथ इस पोर्टल के बारे में आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे है. ताकि आप आसानी से Chakshu Portal पर रिपोर्ट कर सकें और इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकें.

Chakshu Portal: Overviews

Post TypeLatest Update
Portal NameChakshu Portal
DepartmentDEPARTMENT OF TELECOMMUNICATIONS
Report ModeOnline
Official Websitesancharsaathi.gov.in
  • आज से समय मे जैसे – जैसे सब कुछ ऑनलाइन व डिजिटल होने लगा है ठीक वैसे ही ऑनलाइन स्कैम्स और फ्रॉड्स भी होने लगे है जिसे देखते हुए  केंद्रीय मंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव जी  ने, Chakshu Portal  को लांच किया है जिसकी मदद से हमारे सभी युवा यदि किसी भी प्रकार के  ऑनलाइन फ्रॉम या स्कैम  के  शिकार  होते है.
  • तो वे सीधे इस  पोर्टल  पर  रिपोर्ट  करके  इन स्कैमर्स  का  पर्दाफाश  कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Chakshu Portal  कोे लेकर तैयार  रिपोर्ट  के बारे मे बतायेगें जिसकी पूरी विस्तृ़त जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
  • यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि दूरसंचार विभाग द्वारा जारी संचार साथी पोर्टल पर Chakshu Portal का विकल्प उपलब्ध होगा, जिसकी मदद से आप आसानी से 24/7 ऑनलाइन स्कैम्स और फ्रॉ़ड्स की रिपोर्ट कर सकते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करना चाहते है तो आप सबसे पहले Official Website के होम पेज पर जाना होगा.
  • वहा जाने के बाद आपको सबसे पहले Citizen Centric Services के सेक्शन में जाना होगा, जो की कुछ इस प्रकार होगा-
  • वहा पर आपको Report Suspected Fraud Communication Chakshu का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा-
  • जिसके बाद आपके सामने Continue For Reporting का विकल्प मिलेगा जिस पर आपकोे क्लिक करना होगा-
  • अब आपके सामने Application Form खुलकर आ जायेगा, अब आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा-
  • मांग जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पॉप–अप देखने को मिलेगा –

धन्यवाद: (Thank You)

हमें आशा है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताई गई Chakshu Portal के बारे में जानकरी आपको समज में आ गई होगी, इस लिए आप हमारे Telegram Group को जरुर Join करेंगे.

Chakshu Portal: Important Links

Direct Link For ReportClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Us Telegram GroupClick Here

FAQ’s –

Who launched the Chakshu portal ?

Union Minister Ashwini Vaishnaw launches Chakshu portal for protecting public from mobile phone frauds.

What is the purpose of Chakshu portal ?

The Chakshu portal is a new website made by the Department of Telecommunications (DoT) to help people stay safe from scams on the internet and phones. It’s not for reporting scams that already happened, but for telling about suspicious messages or calls.

Leave a Comment