Character Certificate Kaise Banaye 2024: कई बार हमें पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता किसी न किसी काम को लेकर पड़ ही जाती है. ऐसे में बिहार में करैक्टर सर्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र) Police character certificate बनाना चाहते हैं, तो अब बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनवा Bihar Character Certificate Online Apply कर सकते हैं. Bihar Character Certificate Online Apply के लिए अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
Character Certificate Kaise Banaye 2024: आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताएंगे कि आखिर करैक्टर सर्टिफिकेट Charitra Praman Patra क्या होता है? Character Certificate Kaise Banaye, Charitra Praman Patra बनवाने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए? और किस तरह से Charitra Praman Patra bihar ऑनलाइन करने के बाद आप ऑनलाइन Character Certificate Online Download Kaise कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा.
Character Certificate Kaise Banaye 2024
Post Name | Character Certificate Kaise Banaye 2024: Bihar Character Certificate Online Apply Kaise Karen, ऐसे बनाये ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र |
Post Type | Character Certificate Issued |
Certificate Name | Character Certificate | Charitra Praman Patra | चरित्र प्रमाण पत्र |
Departments | Home Department – Government of Bihar |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Service Run By | Service Plus Bihar RTPS |
Service Tenure | 14 Days |
Short Info.. | Character Certificate Kaise Banaye 2024: कई बार हमें पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता किसी न किसी काम को लेकर पड़ ही जाती है. ऐसे में बिहार में करैक्टर सर्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र) Police character certificate बनाना चाहते हैं, तो अब बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनवा Bihar Character Certificate Online Apply कर सकते हैं. Bihar Character Certificate Online Apply के लिए अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है. |
Bihar Character Certificate Kya Hai
Bihar Character Certificate Kya Hai: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आप कहीं भी काम करने जाते हैं या किसी संस्था से किसी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी कराना चाहते हैं तो उस स्थिति में आपसे जिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की जाती है. चरित्र प्रमाण पत्र मूल रूप से व्यक्ति का आपराधिक इतिहास क्या है। उनसे अक्सर जांच करने के लिए कहा जाता है. अगर आप चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले पुलिस द्वारा आपके चरित्र का सत्यापन किया जाएगा यानी कि आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो नहीं है।
Bihar Character Certificate Kya Hai: उसके बाद ही आप का करैक्टर सर्टिफिकेट चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी किया जाता है. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का साफ मतलब होता है कि आप किस टाइप के आदमी है आपके ऊपर कोई मुकदमा तो नहीं है. उसी को देखने के लिए ही चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी किया जाता है. अगर आप का करैक्टर साफ सुथरा नहीं होगा तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी ही नहीं किया जायेगा.
Character Certificate Kaise Banaye –Use Of Character Certificate
Use Of Character Certificate– हर चरित्र प्रमाण पत्र Charitr Praman Patra बनाने का मुख्य उदेश्य आवेदक का किसी सरकारी नौकरी , शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन , चुनाव में इलेक्शन लड़ने आदि की लिए बेहद ही ज्यादा उपयोगी साबित होता है
Bihar Character Certificate के लिए आवेदन करने पर आवेदक का चरित्र राजकीय अधिकारी की द्वारा प्रमाणित किया जाता है और वह प्रमाण पत्र आवेदक के क्षेत्र के पुलिस स्टेशन की द्वारा वेरीफाई किया जाता है.
किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी विभाग में नौकरी के लिए भी पड़ती है. (Character Certificate for Job)
CSC और CSP आइडी बनाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है.
चुनाव लड़ने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है.
किसी भी प्रकार का सरकारी ठेका लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है.
इनके अलावा भी अन्य बहुत से सेवाओं या किसी प्रकार का व्यवसाय खोलने के लिए चरित प्रमाण पत्र (Character Certificate) की जरूरत होती है.
Character Certificate Kaise Banaye– यदि आपको किसी सरकारी नौकरी या किसी परीक्षा आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है, तो आप पुलिस अधिकारी, कलेक्टर, सांसद, विधायक आदि के पास आवेदन कर चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
Required Documents For Character Certificate Online Apply-
आवेदक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड आदि. आवेदक का फोटो / Photograph of applicant. मोबाइल नंबर. ईमेल आईडी. पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years. स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration. आवेदक का एजुकेशनल सर्टिफिकेट आदि.
Character Certificate Kaise Banaye Online-
चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
सर्विस प्लस पोर्टल पर जाने के बाद गृह विभाग के बटन पर क्लीक करे आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लीक करे
आप चाहे तो रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन करके भी आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए खुद का पंजीकरण के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकरी भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले
रजिस्ट्रेशन करने के बाद दिए गए यूजर नाम पासवर्ड से लोगिन के बटन पर क्लीक कर लॉग इन करे और Views Available Services के बटन पर क्लीक कर सर्च बार में सर्च करे Character Certificate. क्लीक करे
अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक खुल जायेगा. जिस फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरे और Save Annexure के बटन पर कर अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फाइनल सबमिट करे.
अब दिए गए रिसीविंग को प्रिंट करके आप अपने पास सुरक्षित रख ले.
जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो फाइल आपके जिले के SP ऑफिस में जाता है. उसके बाद SP ऑफिस से फाइल आपके थाने में आता है. उसके बाद थाने से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आपका Character Certificate स्वीकृत कर दिया जाता है. जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है
Character Certificate Application Status Kaise Check Karen-
Character Certificate Application Status Kaise Check Karen- ऑनलाइन आवेदन करने की बाद Rtps Receipt दिया जाता है, जिसमें एक Rtps Reference नंबर दिया होता है. उस Rtps Reference नंबर से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है.
आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. अगर आप ने Character Certificate के लिए Service Plus Bihar पोर्रटल पर जिस्टर करके अप्लाई किया है.
तो लॉगइन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. और अपने Service Plus Bihar से बिना रजिस्टर के ही प्लाई किया है तो आवेदन के स्थिति देखे के बटन पर क्लीक कर Rtps Reference नंबर को डाल डालकर अपने एप्लीकेशन का स्थिति चेक कर सकते हैं. Character Certificate स्ववीकृत के होने के स्हथिति में वही से डाउनलोड भी कर सकते हैं..
Bihar Character Certificate Download Kaise Karen-
Bihar Character Certificate Download Kaise Karen- चरित्र प्रमाण पत्र Download करने के लिए Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
अगर आप ने Character Certificate के लिए Service Plus Bihar पोर्रटल पर जिस्टर करके अप्लाई किया है.
तो लॉगइन करके आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने Service Plus Bihar से बिना रजिस्टर के ही प्लाई किया है तो सर्टिफिकेट डाउनलोड करे के बटन पर क्लीक कर.
Rtps Reference नंबर को डाल डालकर अपने आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. Character Certificate स्वीकृत होने के स्थिति में ही आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.
Character Certificate Online Apply- ऑनलाइन करने के बाद कैसे बनेगा
Character Certificate Online जारी करने का कार्य दिवस 14 दिन का होता है. Online Apply करते है तो फाइल आपके जिले के SP ऑफिस में जाता है. उसके बाद SP ऑफिस से फाइल आपके थाने में आता है. उसके बाद थाने से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आपका Character Certificate स्वीकृत कर दिया जाता है. उसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र जारी करके Service Plus Bihar पोर्टल पर डाल दिया जाता है. जिसे आप अपने Dashboard से Online Download कर सकते है.
ミ★ Join Telegram ★彡
Character Certificate Kaise Banaye- Important Links
Home Page | Click Here |
For Apply Online | Click Here |
Character Certificate Download | Click Here |
For Application Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Twiiter | Click Here |
Click Here |
इन्हें भी देखें:-
- Bihar Laghu Udyami Yojana Selection List 2024: @udyami.bihar.gov.in अभी-अभी जारी ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक
- PM Kisan 16th Installment Date: पीएम किसान सूचना जारी, 28 फरवरी 2024 को आएगी पीएम किसान 16वी किस्त
- My Aadhar Documents Update: मुफ्त में आधार कार्ड में अपडेट शुरू, फ्री में करें आधार डॉक्यूमेंट अपडेट
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024: इंटर पास छात्रों को मिलेगा ₹1000 बेरोजगारी भत्ता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
- Bihar Free Electricity Connection- Bihar Mukhyamantri Free Electricity Connection Yojana 2024, Benefits, Eligibility
- PM Surya Ghar Yojana Online Apply 2024: PM Surya Ghar Scheme 2024, Benefits, Eligibility
- Ayushman Card kaise Banaye 2024: Ayushman Card Online Apply Kaise Karen, New Process
- Bihar Poultry Farm Yojana 2024- Bihar Murgi Palan Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started
- Bihar Student Credit Card Yojana 2024- Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply 2024, Eligibility, Benefits
- Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: Bihar 2 lakh Scheme Apply Online: बिहार लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन अंतिम मौका जल्दी करे
- Lakhpati Didi Yojana Online Apply 2024, Eligibility, Benefits & Documents
- Bihar 2 lakh Scheme Apply Online 2024: Bihar Laghu Udyami Yojna 2024, बिहार ₹2 लाख योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन
- UP Khet Suraksha Yojana 2024: Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana 2024, Eligibility, Benefits
- E Shram Card Registration 2024: E Shram Card Online Apply 2024 – Self Registration, Documents & Download @eshram.gov.in
- Bihar Beej Anudan Online 2024: Bihar Beej Anudan Yojana 2024, Eligibility, Apply Online
- Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna 2024 | How To Apply Vridhjan Pension Yojna 2024 | ऐसे करें आवेदन मिलेगा ₹400 प्रति माह
- Bihar Viklang Pension Yojana 2024: Eligibility, Benefits, Apply Kaise Karen, Details Information
- Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024: बिहार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सरकार देगी 75% तक अनुदान, देखें पूरी जानकारी
- Bihar Parivarik Labh Yojana 2024: Bihar Parivarik Labh Yojana Online Apply, Eligibility, Benefits
- Bihar Sauchalay Anudan Yojana 2024: Bihar Toilet Subsidy Online: बिहार शौचालय निर्माण योजना मिलेगा ₹12000 की सहायता राशि