Chhat Par Bagwani Yojana Bihar मिलेगा 25000 अनुदान जल्द करे ऐसे ऑनलाइन आवेदन

Please Share on Social Media

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar मिलेगा 25000 अनुदान जल्द करे ऐसे ऑनलाइन आवेदन | eazytonet.com

कृषि विभाग ने बहुत ही बढ़िया योजना की शुरुआत की है. जिसका नाम है छत पर बागवानी योजना (Chhat Par Bagwani Yojana Bihar) इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगो अपने छतों पर जैविक फल और सब्जी का उत्पादन कर सकते हैं. छतों पर जैविक फल और सब्जी लगाने के लिए सरकार लगभग ₹25000 यानि की लगत की 50% की अनुदान देगी.

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar लिए पात्र लोग घर बैठे Horticulture Bihar gov in Online ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. जिस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. इस पोस्ट को अब शुरू से अंत तक पढ़ेंगे और अच्छा लगे तो दोस्तों को शेयर भी जरुर करेंगे और आपके मन में कोई कमेंट है तो कमेंट करके जरूर पूछेंगे.

Post NameChhat Par Bagwani Yojana Bihar मिलेगा 25000 अनुदान जल्द करे ऐसे ऑनलाइन आवेदन
Post Dates05-08-2021 | 10:40 AM
Update Dates
Short Info.The Agriculture Department has started a very good scheme. Whose name is Chhat Par Bagwani Yojana Bihar, under this scheme, people of urban areas can grow organic fruits and vegetables on their roofs. For planting organic fruits and vegetables on the roofs, the government will give a grant of 50% of the cost of about ₹ 25000. People eligible for Chhat Par Bagwani Yojana Bihar can also apply online sitting at home.

Important Dates & Application fee

Important Dates Application fee

Online Start Date:- Na

Online Close Date:- Not Last Date declared

Na

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar क्या है?

इस योजान के अंतगर्त आप अपने छत के ऊपर हरी जैविक फल और सब्जी की बागवानी कर सकते है. सरकार का मानना है की हरी जैविक फल और सब्जी को उगाने के लिए ज्यादा मिटटी की जरुरत नही लगती है.और वैसे भी शहरी क्षेत्र में जमीन की किल्लत होती है.

ऐसे में जिनके पास लगभग 300 SQURE फूट की छत है वो अपने छत पर इस योजान के अंतगर्त जैविक फल और सब्जी की बागवानी लगा सकते है. इस योजना के लागत के कुल 50% यानि की अधिकतम 25000 रूपए की अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है.

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar कौन- कौन जिला है सामिल

राज्य के पाँच जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया, मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी,काँटी, नालंदा के बिहारशरीफ तथा भागलपुर के जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar किनको और कितना मिलेगा अनुदान

वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है


स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो


स्वयं के मकान की स्थिति में एक इकाई तथा अर्पाटमेन्ट की स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट अर्थात अर्पाटमेन्ट में रहने वाले अलग-अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा


चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी

अधिकतम दो इकाई ( निजी आवास ) तथा 5 इकाई (शिक्षण संसथान/ आपार्टमेंट) में देय होगा

इसके लिए सरकार 50 प्रतिशत (अधिकतम 25000 रूपए )अनुदान भी देगी

आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar हेतु अवयव

ITEMQty.
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area03
Organic Gardening Kit(1 Qty/3 Months)04
PST(Plastic) with Tray15
Fruit Bag(22 inches X 22 inches X 24 inches)10
Fruit Plants10
Sapling Tray(2 Tray/Season)03
Hand Sprayer01
Khurpi02
On-site Support Visit of Agri Expert & Training(24 Times in 1 Year)21
Freight and Installation01

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar हेतु जरुरी चीजे

  • आवेदक का प्रकार
  • आवेदक का नाम
  • आधार संख्या
  • ईमेल id
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar online Apply कैसे करे

  • योजना के लाभ हेतु उद्यान निदेशालय के Website: http//horticulture.bihar.gov.in पर जाये या निचे दिए गए लिंक सेक्शन में online Apply के बटन पर क्लीक करे
  • मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे
  • अब फॉर्म को फाइनल सबमिट करे दे और दिए गए reciept को अपने पास सुरक्षित रखे

  • आवेदन से योजना क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया Online सम्पादित की जाएगी

ज्यादा जानकारी के लिए गिये अधिसूचना के एक बार जरुर पढ़े

Important Links Section

Join us TelegramClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media

2 thoughts on “Chhat Par Bagwani Yojana Bihar मिलेगा 25000 अनुदान जल्द करे ऐसे ऑनलाइन आवेदन”

  1. अमृत कुमार

    इसमें और जिला नहीं है
    सिर्फ 4 ही जिला के नाम है

  2. Govt. and public ka paisa ka loot agency karte hai.Na to follow karte hai na kuch sikhate hai na pura saman dete hai25000 me 500 ka bhi sabzi fruit nahi ho paya 6-8 months me.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top