CSC Registration 2021:- अगर आप भी साइबर कैफे की दुकान यानि इंटरनेट की दुकान चलाते हैं तो आपको सीएससी के बारे में जरूर पता होना चाहिए कि सीएससी क्या है? क्योंकि अगर आपके पास सीएससी है तो कई ऐसी सेवाएं हैं, जिनका लाभ आप अपनी दुकान पर ग्राहक को दे सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप CSC के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए? आखिर किस तरह से सीएससी मिलता है और इसको आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी जो इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा. पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर कर दीजिएगा और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल होगा तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा
Post Name | CSC Registration 2021 | CSC Centre Kaise Khole सीएससी रजिस्ट्रेशन से लेकर CSC ID Password लेने तक सम्पूर्ण जानकरी एक साथ |
Post Date | 26-10-2021 |
Post Update Date | |
Scheme -Name | CSC Registration 2021 |
Official Website | CSC Registration https://register.csc.gov.in |
TEC Official Website | http://www.cscentrepreneur.in/ |
Short Info.. | If you also run a cyber cafe shop i.e. internet shop, then you must know about CSC, what is CSC? Because if you have CSC then there are many such services, whose benefit you can give to the customer at your shop. In today’s article, we are going to tell you how you will register for CSC. What documents do you need to have to register? After all, how do you get CSC and how can you use it. Complete information that will be told through this post |
सीएससी क्या है? (What is CSC)
सीएससी का फुल फॉर्म (CSC Full Form) होता है कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) इसका मतलब यह होता है कि आप अपने दुकान पर एक जन सेवा केंद्र यानी कि सीएससी सेंटर खोलते हैं. जिसके माध्यम से कई सारे सरकारी योजनाओं का लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं. सीएससी सेंट्रल गवर्नमेंट के चलाए गए एक पोर्टल है जो कि आपको बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड किया जाता है.
इस पोर्टल का आईडी पासवर्ड मिल जाने के बाद इसमें बहुत सारे सरकार की योजनाएं होते हैं जो कि सीएससी से लॉगइन करके ही किए जाते हैं. अगर आप सीएससी के माध्यम से किसी का योजना का लाभ कस्टमर को देते है तो उसका अच्छा खासा कमीशन गवर्नमेंट की तरफ से आप को दिया जाता है. साथ ही साथ आप कस्टमर से भी थोड़ा बहुत चार्ज कर सकते हैं. तो आशा है कीआपको पता चल गया होगा सीएससी क्या है? और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं.
सीएससी लेने के लिए गोग्यता (What is CSC)
- भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 18+ होनी चाहिए
- आवेदक के पास सीएससी केंद्र चलाने के लिए एक अच्छा जगह होना चाहिए
- जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
सीएससी सेंटर चलाने के जरुरी उपकरण
- कंप्यूटर/ लैपटॉप
- कंप्यूटर की Hard Disk 500 GB या उससे अधिक हो और उसमे RAM 1 GB या उससे अधिक होना चाहिए
- लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
- बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
- एक प्रिंटर
- एक स्केनर
- वेब कैमरा/ डिजिटल कैमरा
- इन्टरनेट कनेक्शन
CSC Registration 2021 में लगने वाले डाक्यूमेंट्स / डिटेल्स (Documents Required for CSC Registration)
ये सभी डिटेल्स फॉर्म भरते समय देना है
- नाम
- मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य )
- ईमेल आईडी (OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य )
- TEC Certificate नंबर (CSC VLE रजिस्ट्रेशन के स्थिति में)
- पैन कार्ड डिटेल्स (जैसे की नाम, पैन कार्ड नंबर)
- आधार कार्ड डिटेल्स (जैसे की नाम, आधार कार्ड नंबर)
- अकाउंट डिटेल्स (जैसे अकाउंट धारक का नाम, IFSC कोड और अकाउंट नंबर)
ये सभी डाक्यूमेंट्स उपलोड करने है?
- आधार कार्ड की छायाप्रति (30 to 80 kb Jpg)
- कैंसिल चेक/ पासबुक की छायाप्रति (30 to 80 kb Jpg)
- आवेदक का फोटो (30 to 80 kb Jpg)
CSC Registration 2021 Online कैसे करे
- CSC Registration 2021 Online करने के लिए सबसे पहले आपको CSC Official Website पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
- अब यहां पर आपको कई तरह के टाइप मिलेंगे जिसमें अगर आप दिए गए किसी भी संस्था से जुड़े हुए हैं, तो आप अपने संस्था को सेलेट करके सीएससी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक व्यक्तिगत आदमी है किसी भी संस्था से नहीं जुड़े हुए हैं और CSC लेना चाहते हैं तो आपको CSC VLE ही सेलेक्ट करना होगा.
- आप जैसी ही CSC VLE सिलेक्ट करेंगे तो आपसे TEC Certificate Number मांगा जाएगा.अब ये TEC Certificate Number क्या होता है और इसको कैसे लिया जाता है आपको आगे बताया गया है.
- जैसे ही TEC Certificate Number मिल जाता है तो TEC Certificate Number, Email id और Mobile Number को डाल कर सबमिट के बटन क्लिक करे
- अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की, नाम, आधार कार्ड डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स, अकाउंट डिटेल्स को सही से भरे और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड की फोटो कॉपी, कैंसिल चेक/ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज़ फोटो को को उपलोड करके फाइनल सबमिट करे.
- एक बार फाइनल सबमिट हो जाने के बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास भेज दिया जाता है अब आपको वेट करना होता है अप्रूवल मिलने के बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड दिया जाता है
TEC Certificate Number क्या है?
TEC का फुल फॉर्म होता है Telecentre Entrepreneur Course. यह एक तरह का एग्जाम होता है। Telecentre Entrepreneur Course एग्जाम देने से पहले आपको जो है एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. जिसके के लिए 1479 रूपए का पेमेंट करना होता है. उसके बाद आपको कुछ असाइनमेंट पढ़ने के लिए दिया जाता है जिसको आप को पढ़ना होता है उसके बाद आप का ऑनलाइन एग्जाम होता है. आप घर बैठे अपने कंप्यूटर से इस एग्जाम को दे सकते हैं. उसके बाद एग्जाम पास करने के बाद आपको Telecentre Entrepreneur Course Certificate डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है. जिसके माध्यम से डाउनलोड करके TEC Certificate Number पा सकते है.
TEC Certificate के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक निचे दिया गया है
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।अब आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा
- अब आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान कर देना है, जिसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं
- इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिल जाएगी, जिसका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही होगा
- अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है
- इसके बाद आपको सिखने के लिए “Learning Page” पर जाना है और सभी मॉड्यूल का अध्ययन कर लेना है
- सभी मॉड्यूल को पूरा करने के बाद आपको “परीक्षा” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको परीक्षा सफल कर लेनी है।
परीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना TEC Certificate नंबर मिल जायेगा.
CSC ID Approval कैसे मिलेगा (How to Approve CSC id)
सीएससी के लिए अप्लाई करने के बाद आपको वेट करना होता है. आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी को डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा वेरीफाई किया जाता है. उसके बाद सभी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपको डिजीमेल के द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाता है. जिससे आप लॉगिन करके सभी सेवाओं का लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं और एक अच्छा खासा इनकम भी जनरेट कर सकते हैं.
CSC ID Approval नही होने के स्थिति में किससे कांटेक्ट करे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CSC ID Approval में किसी भी तरह का आपको दिक्कत आ रहा है तो आपको डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से ही कांटेक्ट करना होगा. अपने एरिया के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का लिस्ट नीचे दिए गए लिंक सेक्शन के निकाल सकते हैं. और उनके दिए गए नंबर पर बात करके अपना प्रॉब्लम को बता सकते हैं. उसके बाद आपका जो भी प्रॉब्लम होगा उसको कॉल करके CSC ID Approval में आपका मदद डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा ही किया जाता है.
बिहार के इन लोगो को मिलेगा इस साल csc सेंटर
CSC ID मिलने के बाद क्या करे
एक बार CSC ID मिल जाने के बाद आप उसमें बहुत सारे सर्विस उसका लाभ ले सकते हैं. जैसे कि आधार से पैसे निकालने, मिनी ब्रांच लेने, वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करना, आधार कार्ड प्रिंट करना या फिर और भी बहुत सारे सरकार की तरफ से योजना चलाई जाती है जिसका डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन CSC ID से ही होता है. उस पर आपको कमीशन भी मिल जाता है.
CSC Registration 2021 Important Links
CSC Login | Click Here |
Join us Twitter | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
How to Apply Video Link | Click Here |
CSC Centre Locator | Click Here |
CSC District Manager List | Click Here |
CSC Application Status | Click Here |
CSC Registration | Click Here |
TEC Certificate Registration | Register || Login |
Official Website | Click Here |
How can I get police verification certified without CSC ID
सर जी में 10th फेल हुआ हूं मुझे कंप्यूटर की जानकारी भी है मेरी दुकान भी कंप्यूटर की मुझे मिल जाएंगी CSC आप जरूर मेरी मदत करे धन्यवाद सर जी
Sir mera age 17.6 hai mere ko csc I’d mil jayega ya nhi.milega kaise milega bataiye na
I am interested to take CSC centre
Paritoshmandalnbcti@gmail.com
I am very very required csc account
Mahatma Gandhi ward no 08 sarbai road chandla
श्रीमान जी मैं रमेश कुमार उइके पिता श्री अमर सिंह उइके उम्र 25 वर्ष ग्राम पंचायत भानपुर पोस्ट दाढ़ी भानपुर तहसील बिछिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश से हूँ. मैं भी सीएससी आईडी लेना चाहता हूँ क्या मुझे सीएससी आईडी मिल जाएगा?
सर मुझे CSC का रजिस्ट्रेशन करना है पर मेरे पास जनधन वाला खाता है और मेरे पास सिर्फ पासबुक ही है चेकबुक नही है तो वो चलेगा या नही
सर बताये…
nhi main branch ke seving/current account open kara le
Sir ji I want to CSC VLE Registration for village Jakha post office jakha Distt. Jalaun up. Mobile no 7379907953.TEC Certificate no.1120343493 hai but online hai ho Raha hai.please help me. I am urgently message sent to me my mobile . Regarding
Sir mera csc registration ke bad rejected ho rha h
सर जी हमारे पास लैपटॉप प्रिंटर कैमरा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी है घर पर ही फोटो कॉपी बगेरह करते हैं तो हम csc id केसे मिलेगी।
Great article very informative thanks for sharing
bhuneshwarcsc3@gmail.com
Sir mera pass koi certificate nahi hai pr muse aab kuch ata hai.
Kiya muse scs id mil shakta hai?
सर मै बी सी चलाती हूं और मुझे सीएससी चाहिए
Mujhe csc center chahiye computer chalana aata hai and adhar apadated e sharm card etc. Ki jaankari hai
सर मैं 44 साल का हु। क्या मैं अपने नाम से CSC ID ले सकता हु। कृपा कर के मुझे अपनी राय दे धन्यवाद।
ha ji
mil jayega
contact kijye 9523664830 pe
CSC ID Lene ke liye kitna pay karna hoga umesh bhai ji pls reply me…
Wait for your msg
Ji mai seven class tak padha hu kya mujhe csc mil jaegi
Me CSC ID Lena chahata hun hame I’d kaise milega.batane ki kirpa karen
Sir mera csc registration ke bad rejected ho rha h 🙏 meri help kar do
Sir mere ko csc id lena hai bhai please help kro na
Thanks for sharing