Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) के तरफ से भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है इन पदों पर भर्ती को लेकर सुपरवाइजर के पद पर कुलमिलाकर 08 पद पर भर्ती निकली गई है ,अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: तो इस भर्ती के लिए आवेदन आप कैसे कर सकते है, इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेंगे, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपका शैक्षिक योग्यता काया होनी चाहिए, इसकी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025 के बारे मेंअधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Overaviews

Post TypeJob Vacancy
Post NameSupervisor
Total Post08
Official Websitedelhimetrorail.com
Apply ModeOffline 
Start DateAlready Started 
Last Date30-01-2025

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Important Dates

EventsDates
Start DateAlready Started 
Last Date30-01-2025
Apply ModeOffline

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Post Details

Post NameTotal Post
Supervisor08

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Application Fee

Delhi Metro Supervisor Vacancy 2025 : दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के पदों पर बहाली आवेदन शुरू : इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी.

No Application Fee for Delhi Metro Supervisor Vacancy 2025

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Qualification

Supervisor:- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग/आईटी/कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक तीन वर्षीय डिप्लोमा या उच्चतर डिग्री

या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से कोई भी विज्ञान स्नातक.

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Apply Process

विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को लिफाफे में डालकर, लिफाफे पर पद का नाम स्पष्ट रूप से लिखकर, 30-01-2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेजना चाहिए अथवा विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र की स्कैन की हुई प्रति के साथ मांगे गए अन्य सभी दस्तावेजों (जैसा कि आवेदन पत्र में बताया गया है) की स्कैन की हुई प्रतियों को career@dmrc.org पर ईमेल के विषय में विज्ञापन संख्या दर्शाते हुए भेजना चाहिए:

महाप्रबंधक/मानव संसाधन/पी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायरब्रिगेड लेन,
बाराखंभा रोड, नई दिल्ली

Delhi Metro Supervisor Recruitment  2025: Important Links

Home PageClick Here
For Form Download Click Here
Official Notification Pdf LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment