E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई श्रम कार्ड 2 लाख के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare– असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। अब तक करोड़ों की संख्या में मजदूरों ने ई-श्रम कार्ड बनवा चुके हैं। ऐसे में आप सभी जानते हैं कि इस श्रमिक कार्ड के तहत भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मजदूरों का एक साल के लिए 2 लाख रुपये का बीमा मुफ्त किया गया है। इस बीमा के तहत श्रमिक कार्ड धारकों को दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- लेकिन काफी सारे लोगों को यह बात पता नहीं है कि आखिर ₹200000 बीमा का सहायता लेने के लिए हमें क्या करना होगा. इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि अगर किसी श्रमिक का मृत्यु या फिर आर्थिक अपंगता हो गई है और उसका श्रम कार्ड बना हुआ है तो ₹200000 लेने के लिए उन्हें कैसे क्लेम फॉर्म करना होगा । इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया है. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए और अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई श्रम कार्ड 2 लाख के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे- E shram Card PMSBY Claim

Post Date29-12-2022
Post TypeE shram Card Yojana/ Sarkari Yojana/ सरकारी योजना
DepartmentsMinistry of labour & Employments
कार्ड का नामई-श्रम कार्ड (E Shram Card)
कार्ड जारी किसने कियाभारत सरकार
ई-श्रम कार्ड के तहत कितने रुपयो का बीमा मिलेगादुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता
Apply ModeOnline
ई-श्रम कार्ड हेतु कौन आवेदन कर सकता है15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते है
Official WebsiteClick Here

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई श्रम कार्ड क्या है? e Shramik Card Kya hai?

e Shramik Card Kya hai- ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित एक नवीन पोर्टल है, जिसका उद्देश्य ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से देश के श्रमिकों का राष्ट्रीय स्तर का डाटाबेस तैयार करना है तथा श्रमिकों का डाटा एवं जानकारी एकत्रित की जायेगी। फिर उसी आधार पर सरकार मजदूरों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे। देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर सरकार को उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. जिनका यूनिक कार्ड नंबर जारी किया जाएगा।

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- इसके आधार पर सरकार मजदूरों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी करीब 38 करोड़ श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज कराने की है. इस श्रमिक कार्ड के तहत भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मजदूरों का एक साल के लिए 2 लाख रुपये का बीमा मुफ्त किया गया है। इस बीमा के तहत श्रमिक कार्ड धारकों को दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) क्या है?

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार दे द्वारा चलाई गई एक बिमा योजना है. यह योजना बैंक खाते के साथ 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभार्थियो को सिर्फ 12 रूपए में एक साल के लिए 2 लाख रुपये का बीमा मुफ्त किया गया है। इस बीमा के तहत दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- भारत सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड बनाते समय मजदूरों से वादा किया था कि श्रमिक कार्ड बनवाने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 1 वर्ष तक निःशुल्क दिया जायेगा। ऐसे में अगर आपने भी ई-श्रमिक कार्ड बनवा रखा है तो आपका 1 साल के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त बीमा कराया गया है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई-श्रमिक कार्ड 2 लाख रूपए की क्लेम फॉर्म कैसे भरे

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- हम सभी जानते है की भारत सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड बनाते समय मजदूरों से वादा किया था कि श्रमिक कार्ड बनवाने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 1 वर्ष तक निःशुल्क दिया जायेगा। ऐसे में अगर आपने भी ई-श्रमिक कार्ड बनवा रखा है तो आपका 1 साल के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त बीमा कराया गया है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ लेने के लिए श्रमिक कार्ड धारकों को सबसे पहले ई-श्रमिक कार्ड पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर 14434 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद हेल्पलाइन जनप्रतिनिधि द्वारा ई-श्रमिक कार्ड बीमा योजना का क्लेम फॉर्म भरा जाएगा। जिसके बाद ई-श्रमिक कार्ड से जुड़े बैंक खाते के माध्यम से उन्हें बीमा का लाभ दिया जाएगा।

E Shram Card benefits List ई-श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ

  • सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
  • कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
  • जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
  • आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
  • प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
  • केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा
  • राज्य सरकार भी इस योजना के तहत आपको मदद समय समय पर करती रहेगी. जैसे की उतर प्रदेश के ई श्रम कार्ड धारियों को 500 प्रति महिना चार महीने तक पैसे दी जा रही है

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare Links

Official WebsiteClick Here
Join Us TelegramClick Here

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare FQA

Q1. Who are unorganized workers?

Any worker who is a home-based worker, self-employed worker or a wage worker working in the unorganized sector and not a member of ESIC or EPFO, is called an unorganized worker.

Q2. What is unorganized sector?

Unorganized sector comprises of establishment/ units which are engaged in the production/ sale of goods/ services and employs less than 10 workers. These units are not covered under ESIC & EPFO.

Q3. What is UAN?

Universal Account Number is a 12 digits number uniquely assigned to each unorganized worker after registration on eSHRAM portal. UAN number will be a permanent number i.e. once assigned, it will remain unchanged for the worker’s lifetime.

Q4. I am unable to connect to the helpdesk number – 14434. What should I do?

In case you are unable to contact short code helpdesk number 14434, you may also try the 10-digit number as provided by the CSC

Q5. Are there any income criteria?

There are no income criteria for registering on eSHRAM as unorganized worker. However, he/she should not be an income tax payee.

Q6. What procedure needs to be followed in case of death of the worker?

Nominee or family member should file a claim along with relevant documents on the eSHRAM portal/ CSCs. They may also contact their concerned banks.

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment