Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Online:– दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि अगर हम किसी भी तरह की जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं तो हमें एक सेल डीड मिलती है जिसे बहुत से लोग केवला/जमीन का दस्तावेज कहते हैं। ऐसे में Kewala Bihar बहुत पुराना है और कहीं खो गया है और अगर आप इसे निकलना चाहते हैं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार ऑफिस का चक्कर लगाने और पैसे खर्चे करने के बाद भी जमीन का केवला/दस्तावेज/सेल डीड नही निकल पता है.
जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले ऑनलाइन:-आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि बिहार सरकार ने अभी एक नया पोर्टल जारी किया है. जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन की मोड से अपनी जमीन का kewala download bihar निकाल सकते हैं। इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें.
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Online || जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले ऑनलाइन
Post Type | Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Online || जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले ऑनलाइन |
Portal Name | Bhu Abhilekh Bihar Portal (भू अभिलेख पोर्टल बिहार) |
Departments | Dept of Land Records & Survey (बिहार भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय) |
Portal Services | Apeal Court Case Bill Book Chakbandi Khatiyan Jamabandi Panji Mapiwwd Abhilekh Namantaran Abhilekh Revision Court Case Jamabnadi Panji Digitized Maps Mutation Case Record ये सभी तरह के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन डाउनलोड के साथ ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |
Official Website | Click Here |
Download Mode | Online |
Documents Name | जमीन केवला/दस्तावेज/सेल डीड डाउनलोड |
जमीन केवला/दस्तावेज/सेल डीड क्या है
भूमि केवला/दस्तावेज/विक्रय विलेख में भूमि मालिक और जमीन से संबंधित समस्त जानकारी दी जाती है जैसे भूमि किससे नाम पर रजिस्ट्री हुई है किसने जमीन को बेचा है, भूमि का खाता संख्या, खसरा संख्या जिसके नाम से भूमि पंजीकृत है तथा भूमि का क्षेत्रफल। सभी जानकारी भूमि केवला / दस्तावेज / बिक्री विलेख में उपलब्ध है। . जिससे हमें पता चलता है कि यह जमीन किसके नाम पर है और जमीन की जमाबंदी किसके नाम पर है। भूमि केवला/दस्तावेजों/विक्रय विलेख के माध्यम से व्यय दाखिल करने का कार्य भी किया जाता है। ये सारी चीजें जमीन केवला/दस्तावेज/सेल डीड में हैं और एक तरह से आपकी जमीन भी सरकारी दस्तावेज है।
Bhu Abhilekh Bihar Portal (भू अभिलेख पोर्टल बिहार) क्या है?
Bhu Abhilekh Bihar Portal:- भू अभिलेख पोर्टल बिहार का मेन मकसद यही है कि बिहार में जमीन से संबंधित जितने भी तरह के डाक्यूमेंट्स होते हैं. जैसे कि Apeal Court Case, Bill Book, Chakbandi Khatiyan, Jamabandi Panji, Mapiwwd Abhilekh, Namantaran Abhilekh, Revision Court Case, Jamabnadi Panji Digitized, Maps, Mutation Case Record डाक्यूमेंट्स है. जिसको आप ऑनलाइन डाउनलोड तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप चाहे तो ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगा सकते हैं.
भू अभिलेख पोर्टल बिहार: आपको पता ही है कि पहले जो है डॉक्यूमेंट निकलवाने के लिए आपको ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अभी जो है अब आपको ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब घर बैठे ऑनलाइन बिना ऑफिस का चक्कर लगाये इन सभी डाक्यूमेंट्स को निर्धारित फी ऑनलाइन जमा करा कर डाउनलोड के साथ साथ ऑर्डर भी कर सकते हैं. आगे के आर्टिकल में सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
Bhu Abhilekh Bihar Portal (भू अभिलेख पोर्टल बिहार) पर उपलब्ध दस्तावेज
S.N. | कागजात नाम |
01 | Appeal Court Case (अपील कोर्ट केस) |
02 | Bill Book (बिल बुक) |
03 | Chakbandi Khatiyan (चकबंदी खतियान) |
04 | Jamabandi Panji (जमाबंदी पंजी) |
05 | Mapiwwd Abhilekh (मैपीव्ड अभिलेखी) |
06 | Namantaran Abhilekh (नामान्तरण अभिलेख) |
07 | Revision Court Case (रिवीजन कोर्ट केस) |
08 | Jamabnadi Panji Digitized (जमाबन्दी पंजी डिजिटाइज्ड) |
09 | Maps (जमीन का नक्शा) |
10 | Mutation Case Record (म्यूटेशन केस रिकॉर्ड) |
Bhu Abhilekh Bihar Portal (भू अभिलेख पोर्टल बिहार) से जमीन का केवला/दस्तावेज/सेल डीड कैसे निकले ऑनलाइन
बिहार भू अभिलेख पोर्टल से किसी भी तरह का जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन डाउनलोड करने या फिर ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले बिहार के भू अभिलेख पोर्टल के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
पोर्टल पर जाने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते हैं आपको Public Login वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपसे यूजर नेम पासवर्ड मांगेगा. यूजर नेम पासवर्ड आपको खुद से क्रिएट करना पड़ेगा. जिसके लिए आप नीचे दिए गए New User Registration के बटन पर क्लिक करके मांगे गए जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर और मोबाइल पर आये ओटीपी के, नाम और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन को पूरा कर ले.
रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर आपका यूजर नाम और पासवर्ड मेसेज के द्वारा प्राप्त होगा. यूजर नेम पासवर्ड से Public Login करना होगा और लोगिन करने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड आएगा. डैशबोर्ड का इस्तेमाल कर आप दोसमेंट्स को सर्च कर डाउनलोड/ आर्डर कर सकते है.
जैसे की हमें अपनी जमीन का केवला/दस्तावेज/सेल डीड डाउनलोड करना है. इसके लिए Document Type में Namankan Abhilekh सेलेक्ट कर जिला, अंचल और मौजा सलेक्ट कर ले आप चाहे तो नाम से सर्च कर सकते है लेकिन सबसे बेहतर है की आप अपने मौजा के अनुसार ही सर्च करे. अब Search के आप्शन पर क्लिक करे
अपने आपके सामने आपके मौजा के सभी जमीन धारको का केवला/दस्तावेज/सेल डीड दिखाई देगा. आप अपना नाम सर्च करे ले उसके बाद दिए गए PDF के आइकॉन पर क्लीक करे अपने केवला/दस्तावेज/सेल डीड को डाउनलोड कर ले. आप चाहे तो ऑनलाइन अपने जमीन का Web Copy पोस्ट ऑफिस के द्वारा घर पर भी मागवा सकते है जिसके के लिए Requested For Download Copy के आप्शन पर क्लीक करके निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
amin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Online Links
Application Status | Click Here (after Login) |
Official Website | Click Here |
Click Here |