Kisan Atma Yojana Bihar 2021-22 इन किसानो को मिलेगा 50 हजार पुरस्कार ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Please Share on Social Media

Kisan Atma Yojana Bihar:- बिहार सरकार सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजना 2021-22 के तहत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ फसल में धान एवं रबी मौसम में जिलावार क्षेत्र विशेष फसल गेहूं,आलू, मक्का, मखाना, अनारस, लीची, पपीता, प्याज तथा जायफल (संकर नसल-देसी) बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) एवं मस्त्य पालन प्रक्षेत्र में मस्त्य पालन करने हेतु किसान के चयन के लिए इच्छुक किसान भाइयों बहनों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. बिहार किसान आत्मा योजना कृषि विभाग के चलाई गई योजना है जिसमें जो भी किसान अच्छी से खेती करते हैं और फसल बढ़िया फसल उपजाते हैं उनको लगभग 10 हजार से ₹50000 तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है. किसान अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र परियोजना निदेशक आत्मा प्रखंड और प्रगति किसान भवन/ वसुधा केंद्र एवं अन्य जगहों से भी कर सकते हैं. एक ही साल 1 से अधिक क्षेत्र के लिए भी आवेदन पत्र दे सकते हैं.

Post NameKisan Atma Yojana Bihar 2011-22 इन किसानो को मिलेगा 50 हजार पुरस्कार ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date27-09-2021
Scheme & SessionKisan Atma Yojana Bihar 2011-22
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/prdbihar/CitizenHome.html
Post Update Date
Short Info..Under the Atma Yojana 2021-22, online applications are invited from interested farmer brothers and sisters for selection of district wise farmers in kharif crop paddy and rabi season under the farmer award program. Bihar Kisan Atma Yojana is a scheme run by the Department of Agriculture, in which farmers who cultivate well and produce good crops are given prize money ranging from about 10 thousand to ₹ 50000.

Important Date

फसल ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करके का तिथि
खरीफ मौसम 25 सितम्बर 2021 से 20 अक्टूबर
उद्यानिक फसल 25 नवम्बर 2021 से 25 दिसम्बर 2021
रबी खद्यान 01 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021
आलू25 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021
गेहूं 25 नवंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021
प्याज 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022
मक्का 25 नवंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021
पशुपालन गाय,पालन बकरी, पालन25 नवंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक
मखाना 1 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021
पपीता 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक
लीची 1 फरवरी 2022 28 फरवरी 2022
अनानास 25 दिसंबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक
मत्स्यपालन 15 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक

Kisan Atma Yojana Bihar क्या है?

किसान आत्मा योजना कृषि विभाग के चलाई गई योजना है जिसमें जो भी किसान अच्छी से खेती करते हैं उनको बिहार सरकार द्वारा लगभग 10 हजार से लेकर ₹50 हजार तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है. जिसमें प्रखंड स्तर से 2670 किसानो को पुरस्कार दिया जाता है. उसके साथ जिला स्तर 190 किसानों को पुरस्कार दिया जाता है तथा राज्य स्तर पर 5 किसानों को पुरस्कार दिया जाता है. 2020 में भी इसके लिए अप्लाई हुआ था उसी तरह 2021 में भी आप आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. किसान पुरस्कार खरीफ मौसम में धान एवं रवि मौसम जिला के क्षेत्र के अनुसार ( गेहूं, आलू, मक्का, मखाना, अनानास, लीची, पपीता, प्याज तथा गाय पालन (संकर नस्ल, देसी) बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) तथा मत्स्यपालन (मिश्रित मत्स्यपालन एवं पंगेशियस) के लिए दिया जाएगा

Kisan Atma Yojana Bihar लाभ

Kisan Atma Yojana Bihar चयन प्रक्रिया

किसान पुरस्कार खरीफ मौसम में धान एवं रवि मौसम जिला के क्षेत्र के अनुसार ( गेहूं, आलू, मक्का, मखाना, अनानास, लीची, पपीता, प्याज तथा गाय पालन (संकर नस्ल, देसी) बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) तथा मत्स्यपालन (मिश्रित मत्स्यपालन एवं पंगेशियस) के लिए दिया जाएगा. किसानो का चयन आधार सबंधित प्रक्षेत्र में प्रति इकाई केवल अधिकतम उत्पादकता रखी जाती है?

Kisan Atma Yojana Online Bihar

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान खुद से या किसी वसुधा/केंद्र ई किसान भवन और अन्य जगह से ऑनलाइन आवेदन www.bameti.org अथवा https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पोर्टल पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार बिहार कृषि आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं.
  • बिहार सरकार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब यहां पर आपसे एक फॉर्म फिल अप करवाया जाएगा जो फॉर्म फिल अप करते समय सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप भर के फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा
  • ज्जायादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए यूजर मैनुअल को देख सकते हैं या फिर वीडियो को भी देख सकते हैं

Kisan Atma Yojana Bihar ध्यान देते योग्य बाते

  • किसान पुरस्कार हेतु एवं चयन की प्रक्रिया कृषि विभाग की वेबसाइट www.bameti.org अथवा https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html के वेबसाइट पर उपलब्ध है. इससे संबंधित जिला के जिला कृषि अधिकारी/परियोजना निदेशक आत्मा तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी प्राप्त किया जा सकता है
  • किसान पुरस्कार कार्यों के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर ही दिया जाएगा
  • जो किसान किसी भी फसल पशुपालन एवं मत्स्य पालन में पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें पुरस्कार के प्राप्त करने के आगामी 2 वर्षों तक पुरस्कार हेतु आवेदन उपलब्ध कराने हेतु योग्य नहीं होंगे
  • बिहार कृषि आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2021-22 से संबंधित सभी जानकारी आप अपने नजदीकी जिला के कृषि अधिकारी/ प्रयोजन निदेशक, आत्मा / जिला पशुपालन पदाधिकारी / जिला मत्स्य अधिकारी / सहायक निदेशक, उद्यान / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / कृषि सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं

Kisan Atma Yojana Bihar Important Links

Video Links Click Here
Join Us Telegram Click Here
User Manual Click Here
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Link1 | Link2 | Link3

Please Share on Social Media
Scroll to Top