Labour Card Online Apply 2025: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (BOCW Bihar)

Labour Card Online Apply 2025 Overviews-

Article NameLabour Card Online Apply 2025: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (BOCW Bihar)
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना
Departmentश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Apply OnlineClick Here

Bihar Labour Card Yojna Kya Hai-

Labour Card Online Apply 2025 Benefits-

Labour Card Yojna 2025 Scheme List-

Labour Card Yojna Scheme List-

प्रसूति लाभ :- इसके अनुसार सदस्यता का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के वेतन के बराबर की राशि पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक को प्रथम दो माह के लिए देय होती है। जन्म तिथि। यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है

शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र या पुत्री राजकीय आई0टी0आई0 प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई / आईआईएम के लिए एक बार 5000 / – रुपये। या उसके बराबर। Utcrist आदि जैसे सरकारी संस्थानों में ट्यूशन फीस।

विवाह हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत पुरूष/महिला कार्यकर्ता को तीन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उसकी दो बालिग पुत्रियों को अथवा महिला सदस्य को, किन्तु द्वितीय विवाह पर इस योजना की पात्र नहीं होने पर रु./- 50000/-। यह अंतर्राष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने पर साईकिल क्रय करने पर अधिकतम रु.

उपकरण क्रय योजना:-पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके प्रशिक्षण व्यापार से संबंधित कौशल उन्नयन एवं उपकरण हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण हेतु अधिकतम रु./- 15000।

भवन मरम्मत अनुदान योजना :- तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर अधिकतम 20000/- केवल एक बार। लेकिन यह लाभ उन्हें नहीं मिलेगा जिन्हें भवन/साइकिल या औजारों की राशि पहले ही मिल चुकी है।

पेंशन:- न्यूनतम पांच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर एवं 60 वर्ष की आयु के उपरान्त रू0 1000 प्रतिमाह पेंशन देय होगी। बशर्ते कि सामाजिक सुखा योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो।

विकलांगता पेंशन :- स्थाई रूप से विकलांग व्यक्ति को 1000/- रु.

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत कर्मकार के आश्रित को 5000 रु.

मृत्यु लाभ :- प्राकृतिक मृत्यु के मामले में रु. दो लाख / रु। दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख, यदि आपदा के समय मृत्यु होती है तो अनुदान दिया जाता है तो मात्र रु. एक लाख बोर्ड द्वारा देय होगा।

पारिवारिक पेंशन :- पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशनभोगी को प्राप्त राशि का 50% या 100% जो भी अधिक हो

पितृत्व लाभ :- कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर जिस पुरुष कर्मी की पत्नी बोर्ड में पंजीकृत नहीं है, उसे उसकी पत्नी के प्रथम दो जन्मों पर 6000 रुपये प्रति प्रसव की दर से भुगतान किया जायेगा।

नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता उपरान्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को बिहार राज्य के अन्तर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार 70 प्रतिशत से 79.99 प्रतिशत तक की धनराशि दी जायेगी। 60% तक अंक प्राप्त करने के लिए 15000 रुपये और 60 से 69.99% अंक प्राप्त करने के लिए 10000 रुपये।

हितग्राही को चिकित्सा सहायता :- जिन श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि दी जायेगी।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत लाभार्थी के खाते में रू 3000 प्रति वर्ष की एक मुश्त राशि अंतरित की जायेगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:– 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजनान्तर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा।

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा। जिसके तहत रु. लाभार्थी के खाते में 2,000/- की एकमुश्त राशि हस्तांतरित की जाएगी।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना:- इस योजना के तहत, निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा उपचार पर होने वाले वास्तविक खर्च को बोर्ड वहन करेगा जो सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना, 2011 के अंतर्गत नहीं आते हैं।

Labour Card Online Apply 2025 Eligibility-

Labour Card Online Apply Eligibility-

  • मजदूर बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • मजदूर भवन निर्माण से सबंधित कार्य करता हो
  • मजदूर का उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  • मजदूर के पास खुद का आधार कार्ड बैंक पासबुक होनी चाहिए

Labour Card 2025 Work List-

S. N.Works
1भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में सग्लन अकुशल कोटि के कामगार
2राजमिस्त्री
3राजमिस्त्री का हेल्पर
4बढई
5लोहार
6पेंटर
7भवन में बिजली एवं सग्लन कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
8भवन में फर्श/ फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
9सेटरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
10गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वाले
11कंक्रीट मिश्रण करने वाले/ कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
12महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने का कार्य करती है
13रोलर चालक सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
14सड़क पुल बांध भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलाने वाले मजदूर
15बांध पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
16भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लंबर/ फिटर इत्यादि
17ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
18बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
19मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त है इसमें बढ़ोतरी हो सकती है

Labour Card Online Apply Application Fees-

Bihar Labour Card Online Apply 2025- आवेदन प्रक्रिया

Bihar Labour Card Status Check- आवेदन स्थिति कैसे चेक करें

Bihar Labour Card Online Apply 2025 Important Links-

Home PageClick Here
For Online Apply Click Here
For Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

यदि आपका आवेदन और दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो आपका लेबर कार्ड कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
यह कार्ड आपको सरकारी योजनाओं और लाभों का लाभ उठाने में मदद करेगा।

महत्वपूर्ण:

  • आवेदन करते समय जानकारी सटीक और सही भरें।
  • किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के श्रम विभाग कार्यालय से संपर्क करें।

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.