My Aadhaar Online Update Service Closed- अब आधार कार्ड खुद से ऑनलाइन सुधार हुआ बंद, अब ऐसे होगा आधार में सुधार

My Aadhaar Online Update Service Closed—देश के सभी आधार कार्ड धारकों के लिए UIDAI की तरफ से एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। यूआईडीएआई ने तत्काल प्रभाव से आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार पर रोक लगा दी है। इसके मुताबिक अब ऑनलाइन के जरिए आधार कार्ड में किसी भी जानकारी में सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई की ओर से कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर यह जानकारी दी गई।

My Aadhaar Online Update Service Closed—इसके साथ ही अब आधार कार्ड में सुधार कैसे होगा और अब आधार कार्ड में ऐसी कौन सी सर्विस है जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से सुधार सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड में सुधार करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also–Pm Kisan Benefit Surrender Online- बिना पैसा वापस ऐसे करे पीएम किसान योजना ऑनलाइन बंद

My Aadhaar Online Update Service Closed- अब आधार कार्ड खुद से ऑनलाइन सुधार हुआ बंद, अब ऐसे होगा आधार में सुधार

NameMy Aadhaar Online Update Service Closed- अब आधार कार्ड खुद से ऑनलाइन सुधार हुआ बंद, अब ऐसे होगा आधार में सुधार
Post Date19-04-2023
Post TypeService
Service NameMy Aadhaar Online Update Service
DepartmentsUnique Identification Authority of India
Official Websitehttps://uidai.gov.in/
Document RequiredProof Of Address (POA) and Proof Of Identity (POI)
Helpline NumberContact & Support
phoneToll free :1947
emailhelp@uidai.gov.in
Apply ModeOnline
Short Info..My Aadhaar Online Update Service Closed—देश के सभी आधार कार्ड धारकों के लिए UIDAI की तरफ से एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। यूआईडीएआई ने तत्काल प्रभाव से आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार पर रोक लगा दी है। इसके मुताबिक अब ऑनलाइन के जरिए आधार कार्ड में किसी भी जानकारी में सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई की ओर से कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर यह जानकारी दी गई।

My Aadhaar Online Update Service Closed

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट सर्विस को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आप आधार कार्ड में अलग-अलग तरह की जानकारियां ऑनलाइन के जरिए खुद अपडेट कर सकते हैं। लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. यूआईडीएआई से मिली जानकारी के मुताबिक अब:- नाम, लिंग, जन्मतिथि जैसी जानकारी आप खुद ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते हैं। इसके अनुसार अब आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपना पता अपडेट कर सकते हैं, इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की जानकारी अपडेट नहीं कर सकते हैं।

अब खुद से ऑनलाइन केवल पता में कर सकेंगे सुधार

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट सेवा बंद होने के बाद , UIDAI द्वारा जारी नई जानकारी के मुताबिक अब कुछ ही ऐसी जानकारियां हैं जिन्हें आप ऑनलाइन के जरिए खुद में सुधार कर सकते हैं। जैसे आप अपने आप ऑनलाइन के जरिए आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं। इसके अलावा आप आधार कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी में खुद से सुधार/बदलाव नहीं कर सकते हैं।

Read Also–PM Sauchalay Gramin Online 2023-प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – घरेलू शौचालय उपलब्ध कराने के लिए आवेदन शुरू मिलेगा 12 हजार अनुदान

My Aadhaar Online Update Service Closed अब ऐसे होगा सुधार

इसके तहत अब ऑफलाइन के जरिए आधार कार्ड में सुधार के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां जाकर आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट के बारे में वहां से ऑपरेटर से बात करनी होगी। इसके बाद वहां आपका बायोमैट्रिक लिया जाएगा। जिसके बाद आपको आधार कार्ड में सुधार के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी। जिसके बाद आपके आधार कार्ड में मौजूद जानकारी अपडेट हो जाएगी।

My Aadhaar Online Update Service Closed- अब पता में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये और दिए Login के आप्शन पर क्लीक करके आपना आधार कार्ड नंबर डालकर आधार लिंक ,मोबाइल ओटीपी से ऑथेंटिकेशन करके सबसे पहले लॉग इन करना होगा

लॉगिन करने की बात आपके सामने कुछ इस तरह का Dashboard ओपन होगा जहां पर Address Update  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Next के आप्शन पर क्लीक करे.

अब आपके सामने केवल पता में सुधार करने का आप्शन आएगा जिसे सेलेक्ट कर अपनी न्यू पता डालकर सम्न्धित दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट के आप्शन पर क्लीक करना होगा

अब आपके इस सर्विस के लिए 50 रूपए की पेमेंट करना होगा. जिसके बाद आपके पावती दिया जायेगा

कुच्छ दिनों के बाद आप की आधार कार्ड प[पता को अपडेट कर दिया जायेगा

Read Also–SBI Youth Fellowship 2023 Online Registration- एसबीआई फ़ेलोशिप योजना Rs.15000/- महिना ऐसे करे अप्लाई

My Aadhaar Online Update Service Closed- Important Links

Address Update OnlineClick Here
Hi Tech Voter Card DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Father/ Husband Name Update OnlineClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment