My Block My Pride Contest Bihar: मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में 50,000 रूपए तक जितने का सुनहरा मौका

My Block My Pride Contest Bihar: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा एक अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का नाम है “मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता”। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के छात्र भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता अलग-अलग जिलों के अनुसार अलग-अलग विषयों पर लेख सामग्री पर आधारित है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप घर बैठे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

My Block My Pride Contest Bihar: इस लेख के माध्यम से आपको बताई जाएगी कि खराब भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने चाहते हैं तो आपके पास योग्यता क्या होनी चाहिए साथ ही साथ इसके लिए आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और किस तरह से आप ₹50,000 तक का इनाम जीत सकते हैं. इसे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है. 

My Block My Pride Contest Bihar: Overviews

Post TypeContest Competition
Competition NameMy Block My Pride Contest
Departments Nameपर्यटन विभाग, बिहार सरकार
Prize Amountअधिकतम ₹50,000
Online Apply Start Date02 October 2024
Online Apply Last Date01 November 2024
Mode Of ApplicationOnline
Official Websitetourism.bihar.gov.in

My Block My Pride Contest Bihar: मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार राज्य कई प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों से समृद्ध है। इन स्थलों में कई ऐसे स्थल भी हैं, जो बाकी पर्यटन स्थलों की तरह प्रकाश में नहीं आ पाये हैं। इन स्थलों की पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्ता है, परंतु ये स्थल प्रसिद्ध नहीं हो पाये हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है।

यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक से एक प्रतिभागी अपने ब्लॉक के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेगा जो अब तक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है।

Note: दोस्तों आपको बता दे की इस आर्टिकल में आपको हम जो भी जानकारी बताएंगे वह सब जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देने वाले हैं अगर आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रस्ताव रख सकते हैं.

My Block My Pride Contest Bihar: Important Dates

  • दोस्तों अगर अभी ” मेरा प्रखंड मेरा गौरव ” प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको बता दे की आप इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं जिसकी तिथि नीचे बॉक्स के माध्यम से दी गई है.
EventDates
Official Notice Release03 October 2024
Application Start Date02 October 2024
Application Last Date01 November 2024
Mode Of ApplicationOnline

Reward Of My Block My Pride Contest Bihar (मिलने वाला पुरस्कार)

  • अपने से कोई सारे लोगों के मुंह में मन मे यह सवाल जरूर होगा कि My Block My Pride Contest Bihar में आपको कितना पुरस्कार मिलेगा, इसके बारे में जानकारी आपको नीचे बताई गई है.
  • प्रथम पुरस्कार रु 50,000 एवं प्रशस्ति पत्र
  • द्वितीय पुरस्कार रु 45,000 एवं प्रशस्ति पत्र
  • तृतीय पुरस्कार रु 35,000 एवं प्रशस्ति पत्र
  • प्रथम पुरस्कार रु 50,000 एवं प्रशस्ति पत्र
  • द्वितीय पुरस्कार रु 45,000 एवं प्रशस्ति पत्र
  • तृतीय पुरस्कार रु 35,000 एवं प्रशस्ति पत्र

My Block My Pride Contest Bihar: प्रतियोगिता का स्वरूप

  • स्थान का नाम और पता – जिस स्थान को प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, उसका स्पष्ट रूप से नाम और पूरा पता।
  • स्थल का ऐतिहासिक/धार्मिक महत्व का विवरण (अधिकतम 200 शब्दों में) जिसमें उस स्थान का ऐतिहासिक या धार्मिक महत्व, उससे जुड़ी कहानियाँ, किंवदंतियाँ, या ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया जाना चाहिए।
  • स्थल की 03 तस्वीरें (अधिकतम साइज 10MB), स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली, जो उसकी प्रमुख विशेषताओं को दर्शाती हो।
  • स्थल का एक छोटा वीडियो क्लिप 30 सेकंड का वीडियो (अधिकतम साइज 100MB), जिसमें उस स्थल की प्रमुखता को दिखाया गया हो और उसे समझाने की कोशिश की गई हो।
  • फोटो और वीडियो की गुणवत्ता – स्थल की फोटो और वीडियो की स्पष्टता, प्रस्तुति और उसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं को प्रदर्शित करने की क्षमता।

My Block My Pride Contest Bihar: प्रतियोगिता में क्या करना है

अपने प्रखंड के पर्यटन स्थल के बारे में विस्तार से बतायें, एवं उपयुक्त स्थल की 3 फोटो उच्च गुणवत्ता का (अधिकतम साइज 10
MB प्रति फोटो) और एक वीडियो 30 सेकंड उच्च गुणवत्ता का (अधिकतम साइज 100 MB प्रति वीडियो) अपलोड करें।

नोट :- अपनी प्रविष्टि जमा करने से पहले पुनः जांच ले क्योंकि प्रविष्टि जमा करने के पश्चात कोई भी संशोधन मान्य नहीं होगा।

  • आवेदन हेतु बिहार पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” प्रतियोगिता लिंक पर क्लिक करें।
  • उपलब्ध फॉर्म को विस्तार पूर्वक भर लें।
  • अपनी प्रविष्टि जमा करें।

My Block My Pride Contest Bihar: Important Links

For Online RegistrationClick Here
Official Notice DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment