Pan card online apply, Download, Application status & Reprint all Service Here

पैन कार्ड क्या है? What is Pan Card?

Pan card online apply Pan Card एक विशिष्ट पहचान कार्ड है जिसे स्थायी खाता संख्या Permanent Account Number (Ex.ABCDS1234J) कहा जाता है. जो कि किसी भी तरह के आर्थिक लेनदेन में बहुत जरुरी होता दास्वेज होता है. Pan Card में Alphanumeric Number 10 अंकों की संख्या होती है, जिसे Income Tax Department. Central Board for Direct Taxes (CBDT) की देख रेख में जारी किया जाता है.

PAN Card फुल फॉर्म Permanent Account Number (PAN) होता है. यह एक Unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का Financial Transaction में बहुत जरुरी माना गया है

Pan Card Importance and Use

  • सम्पत्ति खरीदने या बेचने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होता है
  • वाहन खरीदने या बेचने कम लगता है
  • 50,000 से अधिक की रूपए के लेन देन ही जरुरी होता है
  • सभी बैंकों में भी अकाउंट खोलने के लिए PAN Card की आवश्यकता पड़ती है
  • 50,000 से अधिक की रूपए की Shares के लेन देन के लिए आवश्यकता पड़ती है
  • Telephone के नये कनेक्शन के लिए
  • 25,000 की राशि से अधिक की राशि किसी होटल में भुगतान हेतु जरुरी
  • आज के समय में बढ़ते हुए Bussiness को देखते हुए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण आईडी है. यह व्यक्ति की आय का उचित ब्यौरा देने जैसे उसके नियमित कर के भुगतान होने की एक ID होती है. कुछ परिवर्तन जैसे की किसी व्यक्ति की मृत्यु होना या संगठन के बन्द होने की उचित सूचना CBDT को समय पर देना जरुरी होता है .

पैन कार्ड के लाभ ? Benefits of PAN Card

  • पैन कार्ड कर दाताओ के लिए लाभकारी होता है
  • Pan Card को सेलरी अकाउंट से लिंक लाभकारी होता हैं
  • पैन कार्ड को Identity card के तौर पर इंडिया में कहीं भी किसी भी जगह लगाया जा सकता हैं .
  • पैन कार्ड कर संबंधी परेशानियों से भी बचाता हैं
  •  Pan card हर तरह की JOBS जैसे की पार्ट टाइम, फूल टाइम में काम आता रहता है

Eligibility criteria for Pan Card

किसी भी उम्र का व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह, ट्रस्ट, LLP, फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए उम्र की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा तय नहीं है.

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी शुल्क और दो पासपोर्ट साइज के फोटो और Signature के अलावा आवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) और पहचान प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है.

पैन कार्ड कागजात Documents required for Pan Card

  • आधार कार्ड (पता और आइडेंटिटी प्रूफ के लिए)
  • स्कैन पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • स्कैन सिग्नेचर
  • आवेदक की आय
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

पैन कार्ड हेतु निर्धारित शुल्क Pan card fee

ParametersCharges
Physical/Hard Copy of PAN Card in India Rs. 101.00 0+GST
Physical/Hard Copy of PAN Card outside in India Rs. 1,011.00+GST
e-PAN in Indian Address Rs. 66.00+GST
e-PAN in Foreign AddressRs. 66.00+GST
Reprint Pan cardRs. 50.00+GST
Download e-Pan cardRs. 08.00

PAN Card कैसे बनाये? How to aaply Pan card

पहले PAN Card सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही अप्लाई कर सकते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कोई भी व्यक्ति, company, organization इत्यादि PAN के लिए apply कर सकते है.

(NRI) व्यक्ति यानिकी जो इस देश का नागरिक नहीं है वो भी PAN Card के लिए apply कर सकते हैं.

Pan Card लिए अप्लाई करना बहुत ही सरल है इसे आप दो तरीके से बनवा सकते हैं पहले या तो आप खुद ही income tax department के website incometaxindia.gov.in या tin-nsdl.com या utiitsl.com में जाकर PAN Card बनाने के लिए form भर सकते हैं जिसका लिंक लीचे लिंक सेक्शन में दिया गया है

दूसरा आप चाहे तो आपके शहर में मौजूद सेवा केंद्र पर जा सकते हैं जहाँ PAN Card बनवा सकते है

Important links

Download Pan CardNSDLUTIITSL
Reprint Pan CardNSDLUTIITSL
E-filling Pan CardClick Here
Pan Card Application StatusNSDLUTIITSL
Apply OnlineNSDLUTIITSL
Link Pan with AadharClick Here
Official WebsiteNSDLUTIITSL
Scroll to Top