Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024: बिहार Vikas Mitra समस्तीपुर भर्ती 2024, ऐसे करे आवेदन

Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024: समस्तीपुर सदर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड चकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा पंचायत में कुल-02 (दो) विकास मित्र का पद रिक्त है। ये भर्ती समस्तीपुर में 02 पदों पर निकाली गई है. Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए केवल उसी प्रखंड के लोग आवेदन करेंगे.

अगर आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े क्युकी इस आर्टिकल में आपको सभी जानकरी विस्तृत से बताई गई है की इस भर्ती के लिए कैसे क्या होगा. Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024 के बारे में अधि जानकरी के लिए निचे दिए गय लिंक का इस्तमाल क्र सकते है.

Post TypeLatest Jobs
Post Nameविकास मित्र
Panchayat Nameचकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा
Total Post02 पदों पर भर्तियां होंगी
Departmentsमहादलित विकास मिशन
Apply ModeOffline
Official Websitesamastipur.nic.in

नीचे दिए गए तालिका में दोनों विकास मित्र रिक्त का विवरण प्रस्तुत किया गया है:

स्वीकृत पद प्रखंड का नामपंचायत का नामबहुलता प्राप्त
01 (एक)मोरवाचकसिकंदरचमार
01 (एक)कल्याणपुरमधुरापुर टॉराचमार
EventsDates
Official Notification Date13 June 2024
Application Start Date24 June 2024
Application Last Date02 July 2024
Apply ModeOffline

चकसिकंदर पंचायत

  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी।
  • महादलित आवेदक का उम्र दिनांक-01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होगी।
  • प्रत्येक पंचायत एवं कलस्टर में महादलित जाति की बहुलता पहले से निर्धारित है।
  • आवेदक महादलित परिवार से होगा। पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) में जिस महादलित जाति की
  • बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के निवासी
  • अर्थात् चकसिकंदर पंचायत के अतंर्गत निवास करने वाले निवासियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा
  • और चयन किया जायेगा।

मधुरापुर टॉरा पंचायत

  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी।
  • महादलित आवेदक का उम्र दिनांक-01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होगी।
  • प्रत्येक पंचायत एवं कलस्टर में महादलित जाति की बहुलता पहले से निर्धारित है।
  • आवेदक महादलित परिवार से होगा। पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) में जिस महादलित
  • जाति की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के
  • निवासी अर्थात् मधुरापुर टॉरा पंचायत के अतंर्गत निवास करने वाले निवासियों से आवेदन पत्र प्राप्त
  • किया जायेगा और चयन किया जायेगा।

इसके लिए आप आवेदन उसी प्रखंड पंचायत से कर सकते है जिसमे ये भर्ती निकाली गई है.

आपको सबसे पहले प्रखंड पंचायत में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 तक जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर कर ले.

और उसके बाद उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकरी को सही प्रकार से भरकर वही पर जमा कर देंगे.

जिसके बाद अगर आपके अल्वा कोई और उमीदवार आवेदन करता है तो आपकी 10वीं की मार्कशीट पर मेरिट लिस्ट जारी किया जयेगा.

जिसके बाद आपकी भर्ती हो जएगी, इसके बारे में अधिक जानकरी आपको वही पर ही मिलेगी.

Notification PDFClick Here
Check Your District Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

Leave a Comment