PCC Kya Hai in Hindi | PCC Certificate Online Kaise Banaye 2022:- अगर आपके पास भी पासपोर्ट है और पासपोर्ट से नौकरी, बिजनेस, घुमने, पढाई या किसी अन्य कारण जाना चाह रहे होंगे तो, कही न कही आपसे भी पीसीसी सर्टिफिकेट (pcc certificate online) की डिमांड की गई होगी या पीसीसी सर्टिफिकेट के बारे में सुना होगा. ऐसे में बहुत सारे लोगो को ये पता नही होता है की पीसीसी क्या है कैसे बनता है. इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बताने जा रहे हैं कि आखिर पीसीसी सर्टिफिकेट क्या है? पीसीसी सर्टिफिकेट कौन लोग बनवा सकते हैं (Police Clearance Certificate online application)? आखिर पीसीसी सर्टिफिकेट कैसे बनता है? पीसीसी सर्टिफिकेट बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स और PCC Certificate download पैसे कितने लगते हैं? संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा PCC online आप पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बता दें…
Read Also:- Damaged Passport New Online Kaise Banaye | कटा, फटा और खराब पासपोर्ट को फिर से न्यू ऑनलाइन कैसे बनाये
Post Name | PCC Kya Hai in Hindi और PCC Certificate Online Kaise Banaye 2022 | पीसीसी ऑनलाइन करने से पीसीसी सर्टिफिकेट मिलने तक सभी जानकारी |
Post Date | 08-02-2022 |
Post Update Date | |
Post Type | Certificate |
Certificate Name | PCC Certificate |
Official Website | https://www.passportindia.gov.in/ |
Application Fee | Rs. 500 |
विभाग/ मंत्रालय | पासपोर्ट डिवीज़न / विदेश मंत्रालय ,भारत सरकार |
Short Info.. | If you also have a passport and want to go abroad with a passport, then at some point you must have heard about the PCC certificate. In today’s article, we are going to tell you what is PCC certificate? Who can get PCC certificate? After all, how is PCC certificate made? How much are the documents and money required to generate a PCC certificate? Complete information will be told to you step by step through this post, if you like the post, please share it and if you have any question in your mind then definitely tell us by commenting in the comment section below… |
PCC Kya Hai in Hindi (पीसीसी सर्टिफिकेट क्या है?)
पीसीसी का फुल फॉर्म होता है पुलिस क्लेरन्स सर्टिफिकेट (PCC Full Form Police Clearance Certificate). जिस तरह का आपका करैक्टर सर्टिफिकेट होता है. जैसे कि आप सब जानते हैं कि भारत में ही आप कहीं जॉब करना चाहते हैं या फिर किसी ना किसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपसे करैक्टर सर्टिफिकेट का डिमांड किया जाता है ठीक उसी तरह आप अगर विदेश जाना चाहते हैं, जैसे कि अपने देश से बाहर जाना चाहते हैं तो कई सारे देश ऐसे होते हैं जो आप से पीसीसी सर्टिफिकेट की मांग करती है. वह जानना चाहती है कि आपका कैरेक्टर कैसा है? आपके ऊपर कोई मुकदमा तो नहीं है. ये जब कोई भारतीय नागरिक विदेश लम्बे वक्त के लिए जाना चाहता हो तो ऐसी परिस्थिति में उसे पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की आवश्यकता पड़ती है. पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनाना है निचे जानकरी दी गई है?
पीसीसी सर्टिफिकेट कब लगता है? (PCC Certificate Required?)
कोई भी व्यक्ति एक देश से दूसरे देश में लंबे समय के लिए काम करने, रहने, पढ़ाई करने, घूमने, बिजनेस करने या कोई अन्य काम करने किसी और देश में जाते है तो कई बार उस देश से पीसीसी सार्टिफिकेट का डिमांड किया जाता है, अगर आप पीसीसी सर्टिफिकेट नही बनवाते है तो उस देश में जाने से परमिशन नही दिया जाता है. ऐसे में हमे पीसीसी सर्टिफिकेट बनवानी पड़ती है
PCC Application Form Fees (पीसीसी सर्टिफिकेट फीस)
Name Of Service | Fee |
PCC Certificate Apply Online | Rs. 500 Online Payment has been made mandatory for booking appointments at all PSKs/ POPSKs. Online Payment can be made using any one of the following modes: Credit/ Debit Card (MasterCard and Visa) Internet Banking (State Bank of India(SBI) and Other Banks) SBI Bank Challan SBI Wallet Payment |
PCC Certificate Documents Required For Online? ( पीसीसी ऑनलाइन अप्लाई हेतु कागजात)
- आवेदक का पासपोर्ट (फ्रंट और बेक का दो छायाप्रति सेल्फ attested के साथ)
- एड्रेस प्रूफ (जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक etc) (पासपोर्ट पर दिए गए प्रेजेंट एड्रेस के अलग एड्रेस से बनवाने पर)
- नोट:- ऐसे आवेदकों के लिए जिनके व्यक्तिगत विवरण जैसे दिया गया नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, पीसीसी आवेदन पत्र में जन्म स्थान धारित पासपोर्ट से अलग हैं, तो उन्हें बदले हुए/वर्तमान विवरण के साथ पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवेदन करना होगा। पीसीसी आवेदन पत्र में और एक नई पुलिस सत्यापन रिपोर्ट तैयार की जा सकती है। बदले हुए/मौजूदा विवरणों के साथ पासपोर्ट को फिर से जारी करने के बाद ही, ऐसे पुन: जारी किए गए पासपोर्ट के लिए पीसीसी आवेदन पर कार्रवाई की जा सकती है। वर्तमान पते में परिवर्तन या पति/पत्नी का नाम जोड़ने (पासपोर्ट जारी होने के बाद शादी के कारण) की आवश्यकता वाले आवेदकों के लिए, वर्तमान पते के प्रमाण दस्तावेज और विवाह प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं और ऐसे मामलों में, पासपोर्ट में विवरण बदलने की आवश्यकता नहीं है।
- पुराने पासपोर्ट मूल रूप में इसके पहले दो और अंतिम दो पृष्ठों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ ईसीआर / गैर-ईसीआर पृष्ठ और अवलोकन के पृष्ठ (यदि कोई हो)
ये भी पढ़े Ayushman Bharat Yojana | न्यू पोर्टल जारी अब खुद से बिना csc बनाये अपना कार्ड घर बैठे ऑनलाइन
PCC Certificate Online Kaise Kare 2022? ( पीसीसी ऑनलाइन आवेदन कैसे करे)
- PCC Certificate Online बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
- जाने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आपके पास पहले सेपासपोर्ट सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन किया है तो आप लॉगइन भी कर सकते हैं..Police Clearance Certificate India online
- रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है नीचे दिए गए वीडियो में आपको जानकारी दिया गया है. रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकरी भर के रजिस्ट्रेशन करे
- अब बनाये गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगइन करे. लोगिन करने के बाद अप्लाई फॉर पीसीसी (Apply For PCC) के बटन पर क्लिक करे
- अब मान गई जानकारी अपने पासपोर्ट के हिसाब से स्टेप बाय स्टेप फिल करे. और मांगे गए एप्लीकेशन fee को ऑनलाइन जमा करके अपने हिसाब से Appointment बुक करे. फॉर्म कैसे फिल करना है जाए जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं
फॉर्म सबमिट के समय आप अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए बोला जाता है और मैं बुक करने के बाद जो भी डेट और समय को आपने जिसे पासपोर्ट कार्यालय के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया है, उस पासपोर्ट कार्यालय को आपको विजिट करना होता है. जहां पर आप का वेरिफिकेशन किया जाता है और आपका जो पीसीसी सर्टिफिकेट के लिए आपके थाने में एक लेटर भेजा जाता है. थाने से वेरिफिकेशन कराना पड़ता है उसके बाद आपका पीसीसी सर्टिफिकेट जारी हो जाता है. और आपके द्वारा दिए गए प्रेजेंट एड्रेस पर बाय पोस्ट पीसीसी सर्टिफिकेट भेज दिया जाता है..
PCC Certificate Application Status Check Online( पीसीसी सर्टिफिकेट का आवेदन का स्थिति कैसे चेक करे )
- PCC status check online आपको अपॉइंटमेंट में दिए गए डेट और समय को जैसे ही आप पासपोर्ट कार्यालय जाते हैं तो वहां पर आपका वेरीफिकेशन होता है और आपको एक Receipt दिया जाता है. जिसमें फाइल नंबर होता है. उस फाइल नंबर से आप घर बैठे अपने पीसीसी सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आखिर आपका एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है?
- पीसीसी सर्टिफिकेट का आवेदन का स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. या फिर नीचे आपको एक लिंक दिया गया है एप्लीकेशन स्टेटस करके उस पर क्लिक करके फाइल नंबर को डाल कर आप अपने पीसीसी एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. और पता लगा सकते हैं कि आपका पीसी सर्टिफिकेट कहां तक बना हुआ है..
PCC Certificate बन जाने के बाद कैसे मिलेगा
जैसे ही आप अपने थाने से पीसीसी सर्टिफिकेट आये वेरिफिकेशन को करा लेते है तो आपके फाइल फिर से आपके थाने से पासपोर्ट कार्यालय भेज दिया जाता है. और आपका पीसीसी सर्टिफिकेट जारी आपके द्वारा दिए गए प्रेजेंट एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा सेंड कर दिया जाता है..
Important Links
Join us Twitter | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
Fresh Passport Apply Online | Click Here |
Appointment Availability | Click Here |
Application Fee | Click Here |
Document Required | Click Here |
Application Status | Click Here |
Apply Online | Reg || Login |
Official Website | Click Here |