PM kisan 19th Installment Date 2025: PM किसान 19वीं क़िस्त कब आएगा, तिथि हुआ जारी

वे सभी देश के किसान जो की पीएम किसान 19वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए PM kisan 19th Installment तिथि को लेकर एक ” Good News ” सामने आई है |

जिसमें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है कि PM किसान 19वीं किस्त 18 जनवरी 2025 को जारी हो सकती है. तो अगर आप भी PM Kisan का लाभ लेते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

क्योंकि आप अपना PM Kisan Beneficiary Status Check कैसे कर सकते हैं, अगर आप नए किस है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं, इसके साथ-साथ इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है.

Name of Scheme पीएम किसान सम्मान निधि योजना
Type of ArticleSarkari Yojana /Govt Scheme
Name of DepartmentsAgriculture Department Of India
Aadhar E-kyc Last DateOngoing
Installment19th Installments of Pm Kisan
19th Installment Dates19 January 2025 (Exepected)
Helpline Number155261 / 011-24300606
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/
Pm kisan EkycClick Here

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत, पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में (₹2,000 प्रति किस्त) सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

19वीं किस्त की तिथि

  • संभावित तिथि: 18 जनवरी 2025 (Unexpected) को।
  • सरकार किसानों को समय पर सहायता देने के लिए निर्धारित अवधि में किस्त जारी करती है।

𝙋𝙈 𝙆𝙞𝙨𝙖𝙣 𝙊𝙣𝙡𝙞𝙣𝙚 𝙍𝙚𝙜𝙞𝙨𝙩𝙧𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 2025 (𝘾𝙡𝙞𝙘𝙠 𝙃𝙚𝙧𝙚)

 पेपर के माध्यम से आई जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा किसानों के खातों में डीवीडी से सीधे भेजे जाने के लिए 1600 करोड़ का बजट जारी किया गया है, तो आप जल्द से जल्द जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर ले, जो रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं वह जल्द रजिस्ट्रेशन कर ले.

Name of EventImportant Dates
PM Kisan 16th Installment Dates28 Feb 2024
17th Installment Release 18 June 2024
18th Installment Release05 October 2024
19th Installment Release18 जनवरी 2025 (Expected)
Application Status Check ModeOnline
  • किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना।
  • कृषि कार्य में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका में सुधार करना।

The 19th installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana will be released from Gorakhpur on January 18, 2025.

The 18th installment of the PM Kisan Yojana has been disbursed today, benefiting over 9.4 crore farmers with, ₹2000 each through Direct Benefit Transfer (DBT), totaling more than ₹20,000 crore. Prime Minister Modi announced this installment.

1. आर्थिक सहायता

  • पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • यह राशि तीन बराबर किस्तों (₹2,000 प्रति किस्त) में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।

2. सीधा बैंक खाता हस्तांतरण (DBT)

  • भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाता है।
  • यह प्रक्रिया पारदर्शी और तेज है।
  1. भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  2. छोटे और सीमांत किसान (2 हेक्टेयर तक की भूमि)।
  3. किसान परिवार में पति, पत्नी, और नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
  4. सरकार द्वारा दी गई eKYC प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।

इनको नहीं मिलता लाभ

  1. जिनके पास कृषि भूमि नहीं है।
  2. सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, और अन्य पेशेवर।
  3. आयकर दाता।
  4. संस्थागत भूमि धारक।
  • Pm Kisan Yojana Next Installment: सभी किसानों की यह सलाह दी जाती है कि अगली किस्त आने से पहले अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का जो स्टेटस है एक बार जरूर चेक कर ले कि उनको पैसे मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
  • ऑफिशियल पोर्टल पर आपको Know Your Status लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • Pm Kisan Yojana18th Installment अब अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा अगर आपके पास किसा रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल या फिर आधार के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को निकाल सकते हैं
  • अब आपके सामने पूरी जो है अपना पीएम किसान का स्टेटस तो होगा जिसमें तीन चीजों आपको बहुत ही बारीकी से चेक करना है
  • इसमें सबसे पहला है Land Seeding:- Yes होना चाहिए eKyc Status:- Yes होना चाहिए और इसके साथ ही साथ आपका Aadhar Seeding भी Yes होना चाहिए
  • अगर यह सब आपका सही है तो आपको 100% पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगली किस्त आएगी
  • लेकिन किसी ना किसी No है तो उसे सही करवाने की जरूर कोशिश करें नहीं तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी.
PM Kisan Online Registration 2025Click Here
Aadhar Seeding CheckClick Here
Beneficiary Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment