PM Kisan Refund Online 2022 | साल के 6 हजार प्रधान मत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने वाले इन किसानो को करने होंगे पैसे वापस | नोटिस जारी

Please Share on Social Media

PM Kisan Refund Online 2022 | pm kisan refund list | pm kisan refund status check | pm kisan refund list up | pm kisan payment refund maharashtra | pm kisan refund list maharashtra | pm kisan.gov.in registration | pm kisan next installment | pm kisan refund status check | pm kisan registration | pm kisan kyc update pm kisan status 2021 check aadhar | pm kisan aadhaar link | Eazytonet.com

PM Kisan Refund Online 2022:– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल के ₹6000 लेने वाले उन किसानों के लिए अपडेट जारी किया गया है, जो किसान इसके लायक नहीं है, और फिर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेते हैं। तो अगर आप ऐसे किसान है जो प्रधानमंत्री योजना के लायक नहीं हैं। उन तमाम किसानों का लिस्ट सरकार के द्वारा जारी किया गया है जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लायक नहीं है फिर भी वो प्रधानमंत्री किसान समान योजना का लाभ लेते हैं. एक बार अपना नाम जरुर चेक कर लेंगे कि कहीं आप का भी नाम लिस्ट तो नहीं आया है.. अगर उस लिस्ट में आपका नाम आया होगा तो, आपको पैसे ऑनलाइन वापस करने पड़ेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी बताया जाएगा. पोस्ट शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़े और अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करें. आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके बताएं….

Name se Aadhar Card Search kar Download Kaise Kare |खोया हुआ आधार कार्ड नाम से आधार नंबर सर्च ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड | Retrieve Lost/ Forgotten Aadhaar Number Online सम्पूर्ण प्रक्रिया

PM Kisan Refund Online 2022 Overviews

Article NamePM Kisan Refund Online 2022 | साल के 6 हजार प्रधान मत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने वाले इन किसानो को करने होंगे पैसे वापस | नोटिस जारी
Post Date03-04-2022
Post TypePM Kisan Refund Online
Scheme Nameप्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pm kisan Samman Nidhi Yojana)
DepartmentsMinistry of Agriculture & farmers Warfare (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय)
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/NewHome3.aspx
Benefits साल के 6 हजार प्रधान मत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
Pm kisan Ekyc Click Here (Aadhar E-kyc Last Date 31 May 2022)
Helpline Number 155261 / 011-24300606
Refund Online Link Click Here
Short Info..PM Kisan Refund Online 2022: – Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, an update has been issued for those farmers who have taken ₹ 6000 for the year, the farmers who do not deserve it, and still take advantage of the Prime Minister Kisan Samman Yojana. So if you are such a farmer who does not deserve the Prime Minister’s Scheme. The list of all those farmers has been issued by the government, who do not deserve the Prime Minister Kisan Samman Yojana, yet they take advantage of the Prime Minister Kisan Samman Yojana. Once you will definitely check your name that if your name has not appeared in the list.. If your name has appeared in that list, then you will have to return the money online. Through this article, you will be told complete information. Do read the post from beginning to end and if you like it then please share. If you have any question in your mind then tell us by commenting below….

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kya hai

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो भारत में भूमिधारक किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करती है। यह योजना किसानों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों और उनकी घरेलू जरूरतों से संबंधित विभिन्न आदानों की खरीद के लिए पूरक वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

PM-KISAN उन सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करता है जिनके पास खेती योग्य भूमि है। इस योजना के तहत, भारत सरकार द्वारा 100% वित्त पोषण प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य उचित फसल स्वास्थ्य और उचित उपज सुनिश्चित करने के लिए कृषि इनपुट प्राप्त करने में किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।

पीएम किसान योजना के तहत, देश भर के सभी पात्र किसान परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना परिवार को पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों के रूप में परिभाषित करती है। 2,000 रुपये का फंड सीधे किसान/किसान के परिवार के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

Jila Bal Sanrakshan ikai Various Bharti 2022 | 8th,10th पास करे आवेदन मिलेगा 6 से 25 हजार सैलरी

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 हेतु योग्यता

आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए

कम से कम 10 डेसीमल खेती योग्य जमीन किसान के पास होना चाहिए

आवेदक का मासिक आय 15 हजार से कम होना चाहिए

आवेदक आयकर डाटा नही होना चाहिए

जमीन का जमाबंदी आवेदक के नाम पर होना चाहिए

परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 डॉक्यूमेंट

किसान रजिस्ट्रेशन (अगर आपके पास किसान रजिस्रट्जिरेशन नही है ओत रजिस्ट्रेशन करने का लिंक निचे दिया गया है)

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

बैंक पासबुक (बैंक खाता NPCI सर्वर से लिंक होना चाहिए)

जमीन का कागज जैसे की (LPC/ हाल ही जामा किया गया लगान का रसीद) की छायाप्रति

नोट-जमीन रसीद या LPC कम से कम 10 डेसीमल का होना चाहिए

ध्यान दे अगर जमीन का जमाबंदी आवेदक के नाम पर नही होने के स्तिथि में या 10 डेसीमल से कम जमीन होने के स्तिथि में आवेदन स्वीकृत नही किया जायेगा

Bihar Ration Card free Ayushman Card Yojana 2022 | बड़ी अपडेट बिहार में सभी राशन कार्ड धारियों को अब फ्री में बनेगा 5 लाख वाला आयुष्मान कार्ड ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

PM Kisan 11th installment kab aayega

जब से इस योजना की शुरुआत हुई है, तब से अप्रैल से जुलाई की अवधि की ज्यादातर किस्तें अप्रैल में ही आई हैं. बता दें कि सरकार ने किश्त भेजने के लिए अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च की अवधि तय की है। इसके तहत किसानों के बैंक खाते में किस्त भेजी जाती है। दूसरी किस्त (अप्रैल से जुलाई) योजना शुरू होने के बाद अप्रैल 2019 में जारी की गई थी। फिर, 5वीं किस्त (अप्रैल से जुलाई) अप्रैल 2020 में जारी की गई। हालांकि, 8वीं किस्त (अप्रैल से जुलाई) मई 2021 में भेजी गई थी। ऐसे में यह ज्यादातर बार अप्रैल में भेजी गई है, इसलिए इस बार इसके भी अप्रैल में आने की उम्मीद है

हालांकि, इसके लिए किसानों के लिए eKYC को अपडेट करना बेहद जरूरी है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पढ़ती है, “पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। कृपया, आधार कार्ड आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें” यह भी कहा, “अनुसार यूआईडीएआई से प्राप्त अधिसूचना, यूआईडीएआई की ओटीपी सेवाओं के रुक-रुक कर काम करने के कारण, प्रतिक्रिया में देरी हो सकती है और ओटीपी सत्यापित करते समय समय समाप्त हो सकता है..

PM Kisan e-kyc Kya Hai ( पीएम किसान Aadhar e-kyc क्या है?)

PM Kisan Aadhar e-kyc Kya Hai – पीएम किसान Aadhar ekyc क्या है? इसको समझने से पहले आपके ये जानना जरुरी है की आखिर आधार eKYC क्या है? आधार eKYC एक पेपरलेस eKYC प्रक्रिया है. e KYC का फुल फॉर्म होता है-Electronic Know Your Customer . इसमें किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक्स का उसके बेस डेटाबेस में मौजूद लक्षणों से मिलान किया जाता है. जैसे कि उंगलियों के निशान,आंखों की पुतली या आधार OTP से मिलान करके सत्यापन किया जाता है.

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मांगकर ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए एक और आसान तरीका अपनाया जाता है. इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके पहचान का सबूत (आईडी प्रूफ), एड्रेस प्रूफ और किसी व्यक्ति की अन्य जानकारियां ली जाती हैं. सभी सरकारी और निजी कंपनियों जैसे फोन कंपनियों, वित्तीय संस्थानों, बैंकों, निवेश संस्थानों, नियामक संस्थानों आदि ने भी आधार ई केवाईसी का उपयोग करना शुरू कर दिया है. ठीक उसी तरह pm किसान का भी आधार ekyc शुरू किया गया है

PM Kisan Aadhar e-kyc kaise Kare | साल के 6 हजार लेने के लिए जल्द किसान कराये आपना PM Aadhar kyc | CSC से PM Aadhar kyc करने का न्यू लिंक kyc हुआ शुरू (Last Date Extended)

PM Kisan Refund Online किन किसानो को है करना

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/RefundCategory.aspx पर जाकर अपना नाम चेक करें कि क्या आपका नाम पीएम किसान मनी रिफंड लिस्ट में आया है, इस सूची में होगा तभी पैसे वापस करने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपको पैसे वापस करने की आवश्यकता नहीं है..

पोर्टल पर जाने के बाद If not paid earlier then select this option to refund the amount online now को सेलेक्ट करके किसान आपने आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डाल कर अपना नाम रिफंड लिस्ट में चेक कर सकते है. अगर लिस्ट में होगा तो बताया जायेगा की आपको कितना पैसा जमा करना है. अगर लिस्ट में नाम नही तो तो Not Record Found आएगा.

अयोग्य किसानों द्वारा अब तक प्राप्त राशि वापस करना आवश्यक एवं अनिवार्य होगा..

PM Kisan Refund Online लिस्ट में नाम होने के बाद ऑनलाइन रिफंड कैसे करे

जैसे कि मैंने आपको बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रिफंड का लिस्ट में आप कैसे नाम चेक कर सकते हैं. अगर नाम आपका उसमें है तो आपको ऑनलाइन पैसे रिफंड करने होंगे.

ऑनलाइन पैसे रिफंड करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा


अब दिए गए लिंक Refund Online के बटन पर क्लिक करना होगा


दिए गए दूसरे ऑप्शन If not paid earlier then select this option to refund the amount online now को सिलेक्ट करके अपना आधार अकाउंट या मोबाइल नंबर को डाल कर Get Data के बटन पर क्लीक कर ऑनलाइन नेट बैंकिंग यूपीआई डेबिट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है..

PM Kisan 11th Installment 2022 लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम इस तरह करें चेक ऑनलाइन | ये काम भी जल्द करे वरना 11th क़िस्त नही आयेगा pm kisan 11th installment date 2022
Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 | अगले तिन महीने में बिहार राशन डीलर की 6000 पदों पर होगी भर्ती | ये लोग कर सकेंगे आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Refund Online links

Refund Online StatusClick Here
Refund Online PaymentClick Here
Refund Online Name CheckClick Here
New Portal LInkClick Here
New Link CSCLink1 || Link2
Aadhar e-Kyc StatusSelf (OTP) || CSC
Aadhar e-Kyc (CSC)Check Here
Aadhar e-Kyc Self (OTP)Click Here
Ration Card New OnlineClick Here
TelegramFollow us
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top