PM-KUSUM Yojana | प्रधान मंत्री कुसुम योजना सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

PM-KUSUM Yojana:- प्रधान मंत्री के द्वारा किसानो को खेते में सोलर पंप लगाने पर अनुदान और लोन देने के लिए किसानों के लिए बहुत अच्छी योजना चलाई है. इस योजना का नाम है पीएम कुसुम योजना Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthan Mahabhiyaan (PM-KUSUM) है । इस योजना के तहत खेते में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान के साथ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही किसान सौर ऊर्जा से बिजली सिंचाई पंप भी चला सकते हैं। पीएम कुसुम योजना 2022 जो नि:शुल्क होगी और किसान इसका उपयोग आम तौर पर सिंचाई के लिए कर सकते हैं.

PM Kusum Yojana: । इससे उनकी खेती खराब नहीं होगी और वे समय पर सिंचाई कर सकेंगे। इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए क्या योग्यताएं हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Diesel Anudan Punah Vichar Online 2022 शुर | ऐसे करे डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन (पुनर्विचार)

PM-KUSUM Yojana Overviews

Article NamePM-KUSUM Yojana | प्रधान मंत्री कुसुम योजना सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
Post Date27-10-2022
Post TypeSarkari Yojana
DepartmentsPradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthan Mahabhiyaan (PM-KUSUM)
Name Of SchemePM Kusum Yojana (पीएम कुसुम योजना (प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान)
Official WebsiteClick Here
Benefitsइस योजना के तहत बंजर भूमि पर खेते में सोलर पंप लगाने लगाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान के साथ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
Apply ModeOnline/Offline
Short Info..PM Kusum Yojana Online Registration 2022:– A very good scheme has been run by the Prime Minister to give subsidy to the farmers on solar pumps. The name of this scheme is PM Kusum Yojana (Prime Minister’s Farmer Energy Security and Utthan Maha Abhiyan). Under this scheme, loans will be provided by the government along with grants for setting up solar plants on barren land. Along with this, farmers can run electric irrigation pumps from solar energy. No PM Kusum Yojana 2022 which will be free of cost and farmers can irrigate openly using it

PM-KUSUM Yojana क्या है

PM-KUSUM Yojana केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक और बड़ी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसान खेते में सोलर पंप लगवा सकते हैं। इसके लिए किसानों को सिर्फ 10 फीसदी खर्च करना होगा। इस योजना का नाम कुसुम यानी कृषि ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महा अभियान दिया गया है।

PM-KUSUM योजना केंद्र सरकार की है। इसलिए यह हर राज्य में मान्य होगा। कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल की कुल लागत का 10% निवेश करना होगा। 30 फीसदी पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी. साथ ही राज्य सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में देगी। शेष 30 प्रतिशत किसान बैंक से ऋण ले सकते हैं। इसके लिए भी सरकार मदद करेगी।

इससे किसान का आर्थिक विकास होगा। इस योजना के तहत सोलर स्थापित करने के बाद किसान को अगले 25 वर्षों तक लगातार 60,000 से 1 लाख रुपये तक की आय होगी। इसके साथ ही अगर किसान सौर ऊर्जा को अपनाएंगे तो किसानों को डीजल के दाम और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।

Post Office Franchise Kaise Khole | 5 हजार में पोस्ट ऑफिस का Franchise एजेंट बने और महीने के हजारो रुपये कमाए | Post Office Franchise Scheme in Hindi

PM-KUSUM Yojana के मिलने वालो लाभ

PM-KUSUM Yojana:- कुसुम योजना के तहत किसानों को खेते में सोलर पंप लगाने की कुल लागत का 10% निवेश करना होगा। 30 फीसदी पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी. साथ ही राज्य सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में देगी। शेष 30 प्रतिशत किसान बैंक से ऋण ले सकते हैं। इसके लिए भी सरकार मदद करेगी।

Pm Kusum Yojana :- यदि किसान इस योजना के तहत लाभ लेता है तो उसे अगले 25 वर्षों तक लगातार 60,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की आय होगी। जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। इससे किसान को डीजल के दाम और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही किसान सौर ऊर्जा से विद्युत सिंचाई पंप चला सकते हैं जो नि:शुल्क होगा और किसान इसका खुलकर उपयोग सिंचाई के लिए कर सकते हैं।

PM Mentoring Yuva Scheme 2.0 | मिलेगा हर महीने 50,000 की छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन शुरू | PM YUVA 2.0 Scheme 2022

PM-KUSUM Yojana के तहत मिलने वाले अनुदान

Itemकिसानो को मिलने वाली अनुदान राशी
2 HP and DC Surface Pump86,716 रुपयो का अनुदान मिलेगा
2 HP DC Commericial Pump88,278 रुपयो का अनुदान मिलेगा
2HP AC Commercial Pump88,756 रुपयो का अनुदान मिलेगा
3 HP DC Sub – Commericial Pump1,16,710 रुपयो का अनुदान मिलेगा
AC Sub – Commerical Pump1,16,076 रुपयो का अनुदान मिलेगा
5 HP AC Sub – Commercial Pump1,63,882 रुपयो का अनुदान मिलेगा
7.5 HP to 10 HP Sub – Commercial Pump2,23,276 Rs To2,78,582 Rs रुपयो का अनुदान मिलेगा

PM-KUSUM Yojana Eligibility योग्यता

  • इस योजना का लाभ भारत के किसानों को ही लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके तहत लाभ आपका बैंक आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए

PM Matritva Vandana Yojana Bihar इन महिलाओ को मिलेगा 5 हजार की सहायता राशी ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | PMMVY Bihar 2022

PM-KUSUM Yojana Document Required कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक की खेती से संबधित सभी दस्तावेजो की स्व -अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो पासपोर्ट साइज़

PM-KUSUM Yojana Online Apply ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग माध्यम से आवेदन लिए जाते हैं. ऐसे में आप कुसुम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके स्टेट में ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं या फिर ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. जिसके सुविध अनुसार कुसुम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसकी कंप्लीट जानकारी आपको नीचे बताई गई है

इस योजना हेतु ऑनलाइन/ ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए

होम पेज पर दिए के State Portal Links के आप्शन पर क्लीक करे और अपने और अपने राज्य को सेलेक्ट कर अपने राज्य के ओफ्फिकल पोर्टल पर जाए

अब आप आपने राज्य के कुसुम के पोर्टल पर चेक करे की ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है की ऑफलाइन. अगर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रह है तो ऑनलाइन करे अगर ऑफलाइन लाइन आवेदन लिए जा रहे है तो पोर्टल पर Installer के आप्शन पर क्लीक कर सोलर पंप लगाने वाली कंपनी के सामने दिए गए नंबर पर संपर्क कर आवेदन करे

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा जिसके बाद आपके खेते में सोलर पंप की स्थापना सरकार की दिशा निर्देश से की जायेगा

अधिक जानकारी के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात करे 011 – 24365666

Aadhar Seva Kendra Kaise khole | आधार सेण्टर खोलने के लिय खुद UIDAI ने जारी किया लिस्ट, अब इन कंपनीयो से जुड़ खोले आधार सेवा केंद्र | Aadhar Card Center Registration

PM-KUSUM Yojana Online Apply Links

Apply Online/ OfflineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment