Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin:- हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार की ओर से एक अपडेट सामने आया है कि इस वित्तीय वर्ष में करीब 11 लाख 49 हजार 947 लोगों को मकान निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसलिए आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है? इसमें कैसे आवेदन किया जाता है ? pm awas yojana gramin bihar लिए क्या योग्यताएं हैं? Pm Awas Yojana list 2022 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखे? और कैसे हमें घर बनाने के लिए ₹1 लाख 20 हजार की सहायता दी जाती है। सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Overviews
Article Name | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022-23 इस साल 12 लाख लोगो को मिलेगा घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये ऐसे करे आवेदन |
Post Date | 18-12-2022 |
Post Type | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022-23 |
Scheme Name | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (प्रधान मंत्री आवास योजना बिहार ग्रामीण) |
Scheme Benefits | घर बनाने के लिए ₹1 लाख 20 हजार की सहायता दी जाती है |
Department | Rural Development Department, Govt. of Bihar (BIHAR | ग्रामीण विकास मंत्रालय | भारत सरकार) |
Official Webiste | http://www.iay.nic.in/netiay/home.aspx |
Who Eligible | आर्थिक रूप कमजोर घरहीन लोग |
Short Info…… | Recently, an update has come out from Rural Development Minister Sarvan Kumar that in this financial year, about 11 lakh 49 thousand 947 people will be given an assistance of Rs 1 lakh 20 thousand for construction of houses. Therefore, through which article today, we will know what is Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana? How is it applied? What are the qualifications for this? And how we are given assistance of ₹ 1 lakh 20 thousand to build a house. All the information will be told to you step by step through this post. If you liked the post then please share it and if you have any question then do let us know by commenting below. |
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Latest Update
जैसे कि आप देख सकते हैं कि मेरे पास हिंदुस्तान का पेपर का कटिंग है. जिसके माध्यम से बताया गया है कि ग्रामीण विकास मंत्री सरवण कुमार ने कहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में करीब 11 लाख 49 हजार 947 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 11 लाख 49 हजार 947 निर्माण आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसके लिए केंद्र से राशि आने में हो रहे विलंब के कारण प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि आवंटित करने में विलंब हो रहा है. हमारे विभागीय सचिव ने केंद्र सरकार के सचिव से बात की है ₹2500 करोड़ की राशि बहुत जल्द बिहार सरकार को प्राप्त होने जा रही है. राशि प्राप्त होते ही लाभ को को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी कर दी जाएगी..
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin क्या है?
प्रधान मंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का नाम पहले इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) था जिसे 2016 में प्रधान मंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में बदल दिया गया था। यह केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत बेघर, और जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है, उनको इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) और शहरी (Pradhan Mantri awas yojana Shahari) दोनों क्षेत्रों के पात्र लोग उठा सकते हैं। हालांकि, ग्रामीण और शहरी के लिए आवेदन करने की अलग-अलग सुविधा है।
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin योग्यता क्या है?
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
- लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए
- लाभार्थी का भारत में कहीं भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी को किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए
- एसईसीसी 2011 के आंकड़ों में आवास की कमी को दर्शाने वाले मापदंडों के आधार पर परिवारों का निर्धारण किया जाएगा।
- सबसे पहले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि प्रत्येक जाति के निवास को दर्शाने वाले मापदंडों के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।
- ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है
- भूमिहीन परिवार अपनी अधिकांश आय दैनिक मजदूरी से कमाते हैं
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Document Required?
- आवेदक का आधार कार्ड
- घर के सभी मेम्बरों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक (पैसे इसी बैंक अकाउंट में आएगा)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल ETC)
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Apply कैसे करे? | PM आवास योजना ग्रामीण आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत के मुखिया, मुखिया, वार्ड सदस्य या आवास सहायक से मिलना होगा। आप चाहें तो प्रखंड विकास अधिकारी से मिल कर आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए एक आवेदन पत्र लिखकर प्रखंड विकास अधिकारी को जमा करना होता है। जिसके बाद आवास सहायक द्वारा ऑनलाइन दर्ज कर आवेदन किया जाता है। जिसके बाद भौतिक सत्यापन के बाद आवास बनाया जाता है, जिसके बाद आपकी 40,000 रुपये की पहली किस्त आपके खाते में डाल दी जाती है, ताकि आप घर की नींव शुरू कर सकें। बाकी पैसा आपको समय-समय पर 3 किस्तों में दिया जाता है।
PM Awas Yojana List 2022 Bihar | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखे
लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
दिए गए Selection Filters में अपने, राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, वित्तीय वर्ष और लास्ट में Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सेलेक्ट कर Captcha कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करे.
इस तरह से आप PM Awas Yojana List 2022 Bihar लिस्ट में नाम चेक कर सकते है.
PM Awas Yojana Gramin Applicaitn Status Check Kaise kare
अगर आपका भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम है उसमें Registration नंबर दिया दिया होता है जिससे आप अपने एप्लीकेशन का स्थिति भी चेक कर करते हैं.
एप्लीकेशन का स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पोर्टल पर जाना होगा
वेबसाइट में दिए गए होम पेज पर Stakeholder पर कर्सर लेजाकर IAY / PMAYG Beneficiary के बटन पर क्लीक करना होगा
रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर SUbmit के बटन पर क्लिक कर आप एप्लीकेशन का स्थिति चेक कर सकते है. यहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाता है कि आपको अभी कितना किस्त मिला हुआ है कितना किस्त बाकी है और कौन सा अकाउंट में पैसे कब सेंड किए गए हैं सभी जानकारी जुए आप यहां से निकाल सकते हैं..
ये भी पढ़े:- TRAI Launch True caller New App | अब कॉलर का रियल नाम कॉल आते समय मोबाइल पर दिखेगा
PM Awas Yojana Gramin Links
Bihar Sauchalay Form Online 2022 | Click Here |
Application Status (Gramin) | Click Here |
PM Awas Yojana Gramin List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |