Ration Card E-KYC News 2024: दुसरे राज्ये में रहने वाले ऐसे कराये राशन कार्ड e-Kyc सुचना जारी

Ration Card E-KYC News: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी राशन कार्ड धारकों का E-KYC करना जरूरी कर दिया है. और अगर कोई राशन कार्ड धारक निर्धारित की गई अंतिम से पहले राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करवाता है तो उनका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा. राशन कार्ड केवाईसी आप अपने राशन डीलर के पास जाकर कर सकते हैं.

लेकिन यह सब तो ठीक है अब समस्या यह बन रही है कि अब जो पैसे कमाने या फिर पढ़ाई करने या फिर किसी भी कम से घर से बाहर रह रहे हैं. तो उनका ई केवाईसी कैसे होगा क्योंकि आपको पता है कि राशन कार्ड केवाईसी आपका राशन डीलर के पास से होगा तो देखिए इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है जिसमें घर से बाहर रहने वाले का राशन कार्ड ईकेवाईसी करने के बारे में जानकारी दी गई है.

Ration Card E-KYC News: Overviews

Article NameBihar Ration Card EKYC Last Date 2024:
Post TypeRation Card ekyc
DepartmentDepartment of Food & Public Distribution
Government of India
Kyc Last Date15-06-2024

30 September 2024
Scheme Nameराशन कार्ड योजना
Kyc  Mode Offline
Official Webistehttps://nfsa.gov.in/

Bihar Ration Card EKYC महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।

राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि वे राज्य अन्तर्गत किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से निःशुल्क ई-के0वाई0सी0(e-KYC)-आधार सीडिंग करा सकते हैं।

साथ ही, राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका/अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य/निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के0वाई0सी (e-KYC)-आधारसीडिंग करा सकते हैं।

Bihar Ration Card EKYC करना क्यों है जरुरी

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।

कई राशन कार्ड धारकों के आधार कार्ड अभी भी राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं, जिसके कारण विभाग को डेटा प्रबंधन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। जिन राशन कार्ड धारकों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग से लिंक नहीं है, उन्हें भविष्य में राशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Bihar Ration Card EKYC नही करवाया तो क्या होगा?

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड KYC करने का अभियान शुरू किया गया है। अगर आप अपने राशन कार्ड का KYC नहीं करवाते हैं तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। बहुत से लोग सोच रहे हैं कि अगर KYC नहीं करवाया तो उनका राशन कार्ड बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। राशन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि उन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा जिनका KYC नहीं हुआ है। इसलिए अगर आपका राशन कार्ड E-KYC नहीं हुआ है तो आपको जल्द से जल्द इसे करवा लेना चाहिए।

Bihar Ration Card EKYC Last Date अंतिम तिथि कब तक है?

अगर किसी ने अभी तक Ration Card ekyc अपडेट नहीं किया है तो उनके लिए आखिरी तारीख है ekyc की तारीख अब बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई है और आपको अपना eKYC कराना ही होगा और ध्यान देने वाली बात यह है कि यह eKYC करवाना आपके लिए बेहद जरूरी है नहीं तो आपको राशन मिलना बंद हो जाएगा अगर आप अपना eKYC अपडेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

घर से बाहर रहने वाले का Ration Card E-KYC कैसे करें ?

Ration Card E-KYC News: घर से बाहर रहने वालों का ई केवाईसी को लेकर सरकार द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका/अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-

गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य/निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)-आधार सीडिंग करा सकते हैं।

मतलब की इन आप किसी भी राज्य से हैं और अगर आप इन 12 राज्यों में किसी भी कारण वस कार्य या निवास करते हैं तो आपका ई केवाईसी इन राज्यों में नहीं होगा उसके लिए आपको अपने राज्य में या फिर इन 12 राज्यों को छोड़कर किसी भी राज्य में राशन डीलर के पास जाकर अपना राशन कार्ड ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं.

गुजरातउड़ीसातेलंगाना
हिमाचल प्रदेशपुडुचेरीउत्तराखंड
झारखंडराजस्थानउत्तर प्रदेश
कर्नाटकतमिलनाडुपश्चिम बंगाल

हमें आशा है कि, आपको Ration Card E-KYC से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल गई होगी और हमको जितना जानकारी मिली थी उसके अनुसार आपको बताने की कोशिश की अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी सी मदद मिली होगी तो कृपया आप हमारे सपोर्ट के लिए इसे लाइक और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें.

अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो आपके लिए नीचे कमेंट करने के लिए कमेंट सेक्शन खुला हुआ है.

Home PageClick Here
Check New Official NoticeClick Here
Ration Card Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

What is e-KYC in ration card ?

eKYC, often called paperless KYC, is the process of electronically verifying the customer’s credentials.


राशन कार्ड की केवाईसी कैसे करते हैं?

राशन कार्ड eKYC करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना होगा। वहां जाते समय अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर जाएं। राशन डीलर से eKYC करवाने का अनुरोध करें


केवाईसी ऑनलाइन क्या है?

 ई-केवाईसी या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर अनिवार्य रूप से वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा केवाईसी किया जाता है। तो, eKYC तब होता है जब अधिकृत संगठन और एजेंट आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ग्राहक की पहचान और पते को डिजिटल रूप से सत्यापित करते हैं।

Ration Card E-KYC Nahi Karne Par Kya Hoga ?

अगर आप अपना राशन कार्ड केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड से नाम कट जाएगा.

What is e-KYC in ration card?

E-KYC or electronic Know Your Customer is essentially the process by which KYC is done. So, eKYC is when authorised organisations and agents verify a customer’s identity and address digitally via Aadhaar authentication.

Leave a Comment