Ration Card Ekyc Status Check 2024 : राशन कार्ड e-Kyc हुआ या नही कैसे चेक करे?

Ration Card EKYC Status Check- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड धारी के सदस्यों को अपना Ration Card Ekyc करना अति आवश्यक है. ऐसे में कई सारे राशन कार्ड धारा का अपना राशन कार्ड ई केवाईसी करवा तो लेते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि उनका जो राशन कार्ड है उसका Ration Card Ekyc हुआ है या फिर नहीं हुआ है

Ration Card Ekyc Status Check 2024: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप राशन कार्ड ई केवाईसी का स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं. कि आपका राशन कार्ड का ई केवाईसी (Ration Card Ekyc) हुआ है या फिर नहीं हुआ है. इसके साथ ही साथ राशन कार्ड ई केवाईसी अब कैसे करवा सकते हैं राशन कार्ड केवाईसी करना क्यों जरूरी है इससे भी जुड़ी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है

Ration Card Ekyc Status Check Overviews

Article NameBihar Ration Card EKYC Last Date 2024:
Post TypeRation Card ekyc
DepartmentDepartment of Food & Public Distribution
Government of India
Kyc Last Date15-06-2024

30 September 2024
Scheme Nameराशन कार्ड योजना
Kyc  Mode Offline
Official Webistehttps://nfsa.gov.in/

Join Telegram

Bihar Ration Card EKYC महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।

राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि वे राज्य अन्तर्गत किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से निःशुल्क ई-के0वाई0सी0(e-KYC)-आधार सीडिंग करा सकते हैं।

साथ ही, राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका/अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य/निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के0वाई0सी (e-KYC)-आधारसीडिंग करा सकते हैं।

Bihar Ration Card EKYC करना क्यों है जरुरी

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।

कई राशन कार्ड धारकों के आधार कार्ड अभी भी राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं, जिसके कारण विभाग को डेटा प्रबंधन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। जिन राशन कार्ड धारकों का ई-के0वाई0सी0 (e-KYC)- आधार सीडिंग से लिंक नहीं है, उन्हें भविष्य में राशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Bihar Ration Card EKYC नही करवाया तो क्या होगा?

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड KYC करने का अभियान शुरू किया गया है। अगर आप अपने राशन कार्ड का KYC नहीं करवाते हैं तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। बहुत से लोग सोच रहे हैं कि अगर KYC नहीं करवाया तो उनका राशन कार्ड बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। राशन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि उन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा जिनका KYC नहीं हुआ है। इसलिए अगर आपका राशन कार्ड E-KYC नहीं हुआ है तो आपको जल्द से जल्द इसे करवा लेना चाहिए।

Bihar Ration Card EKYC Last Date अंतिम तिथि कब तक है?

अगर किसी ने अभी तक Ration Card ekyc अपडेट नहीं किया है तो उनके लिए आखिरी तारीख है ekyc की तारीख अब बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई है और आपको अपना eKYC कराना ही होगा और ध्यान देने वाली बात यह है कि यह eKYC करवाना आपके लिए बेहद जरूरी है नहीं तो आपको राशन मिलना बंद हो जाएगा अगर आप अपना eKYC अपडेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

राशन कार्ड ई केवाईसी स्थिति कैसे चेक करें

राशन कार्ड की ई-केवाईसी राष्ट्रीय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ईपीडीएस डीलर के माध्यम से की जा रही है। आप ऑनलाइन यह नहीं चेक कर सकते कि आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी हुई है या नहीं। इसके लिए आपको राशन डीलर के पास जाकर अपना केवाईसी स्टेटस चेक करवाना होगा।

हालांकि पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारी राशन कार्ड का ई केवाईसी का स्थिति खुद से चेक कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Ration Card EKYC Status Check Important Links-

Home PageClick Here
West Bengal Click Here
Himachal Pradesh Click Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
Read Also:_

2 thoughts on “Ration Card Ekyc Status Check 2024 : राशन कार्ड e-Kyc हुआ या नही कैसे चेक करे?”

  1. Delhi state ke reaction dealer reaction card ka ekyc nahi kar rahe hai.to hum apna kyc kaise complete kare.

    Reply

Leave a Comment