Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online | लड़की की शादी होने के बाद आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम ऑनलाइन ऐसे अपडेट करे

Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online:- नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जिस भी लड़की की शादी हो जाती है, उसके आधार कार्ड पर अपने ससुराल का पता और पति का नाम अपडेट करने की जरूरत होती है। ऐसे में हमारे पास अपडेट करने के लिए कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, जिसके जरिए हम Girls Aadhar Card Update After Marriage में उसके ससुराल और पति के नाम का पता अपडेट कर सकें। लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे बिना एड्रेस प्रूफ के लड़की की शादी हो जाने पर उसके ससुराल का पता और पति का Adhar Card Address Update After Marriage नाम घर बैठे ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर इस पोस्ट के तहत आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। Adhar card name and address change after marriage online

Rasan card me Aadhar link Kaise Kare Bihar | बिहार राशन कार्ड आधार लिंक, स्थिति और डिलीट सभी जानकरी एक साथ | Aadhar link to Ration card online Bihar

Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online Overviews

NameShadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online | लड़की की शादी होने के बाद आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम ऑनलाइन ऐसे अपडेट करे
Post Date29-12-2022
Post TypeAadhar card name and address change after marriage online
Service NameAadhar Card Address Update Online
DepartmentsUnique Identification Authority of India
Official Websitehttps://uidai.gov.in/
Helpline NumberContact & Support
phoneToll free :1947
emailhelp@uidai.gov.in
Apply ModeOnline
Click Here
BenefitsUpdate Online Aadhar Card Address Without Documents
Short Info..Aadhar card name and address change after marriage online: – Hello friends, as you all know that any girl who gets married, there is a need to update her in-laws’ address and husband’s name on her Aadhar card. In such a situation, we do not have any valid address proof to update, through which we can update the address of her in-laws and husband’s name in the Aadhar card. But through today’s article, we will tell you a way through which after the girl gets married without address proof, her in-laws’ address and husband’s name can be updated online sitting at home. If you like the post then please share it and if you have any question under this post then definitely tell us by commenting in the comment section below.

Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana 2022: 2022 में इंटर पास करने वाली हर छात्रा को मिलेंगे 25 हजार रुपये, जानिए कब और कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Aadhar Card क्या है?

Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.

जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है..

Bihar Krishi Input Anudan 2022-23 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2022-23 इन 33 जिलो को मिल सकता है लाभ जल्दी आपना जिला देखे

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट के लिए ऐसे करे डाक्यूमेंट्स तैयार

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लड़की के ससुराल का पता और पति का नाम अपडेट करने के लिए जैसे ही आप आधार केंद्र या ऑनलाइन अपडेट करने जाएंगे तो आपका एक एड्रेस प्रूफ मांगा जाएगा। लेकिन लड़की का एड्रेस प्रूफ ससुराल का नहीं है। हां, अगर आपका मैरिज सर्टिफिकेट बन गया है तो आप आधार कार्ड में पता और पति का नाम आसानी से अपडेट कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में शादी के लोग नहीं जानते कि मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के लिए सबसे पहले एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट बनाना होगा, जिसका आसान तरीका यह है।

एड्रेस प्रूफ के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए फॉर्म को प्रिंट करना होगा और फॉर्म को उसी तरह से भरना होगा जैसे बताया गया है। फॉर्म में दिए गए एड्रेस बॉक्स में लड़की के ससुराल के पते के साथ लड़की के पति का नाम लिखें और अपने नजदीकी मुखिया/ प्रधान से मुहर और हस्ताक्षर प्राप्त करें जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है। अब इस फॉर्म को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें.

उसके बाद एक मुखिया/ प्रधान के लैटर पेड कर लड़की और लड़का का शादी होने की प्रमाणित का लैटर लिखवा ले. दोने डॉक्यूमेंट को attach उपलोड करना होगा..

Form Link PDF( Print Only Page No 4) Click Here

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बच्चियों को मिलेगा 5 हजार रुपये जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ICDS Bihar Online MKUY For Child

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (Uidai) पर जाना होगा और दिए गए My Aadhar पर कर्सर लेकर जाये और Update Demographics Data & Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने एक Login का बटन आएगा जिस पर क्लिक करके लड़की के आधार कार्ड नंबर को डालकर ओटीपी से ऑथेंटिकेशन करके सबसे पहले लॉग इन करना होगा

लॉगिन करने की बात आपके सामने कुछ इस तरह का Dashboard ओपन होगा जहां पर Online Update Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Update Aadhar Online के आप्शन पर क्लिक कर Proceed to Update Aadhar के आप्शन पर क्लीक करे.

अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा और आपके पूछा जाएगा कि आप अपने आधार कार्ड में क्या अपडेट करना चाहते हैं. एड्रेस और पति का नाम अपडेट करने के लिए Address के आप्शन पर क्लीक करे.

अब आपके सामने पहले से पहले से आधार कार्ड के एड्रेस और Care of का नाम डिस्प्ले होगा और ठीक उसके निचे न्यू एड्रेस और Care Of डालने का आप्शन आएगा जहा पर Care Of में W/O लिखकर लड़की का पति का नाम डाले उसके बाद लड़की का ससुराल का एड्रेस निचे दिए गए एड्रेस कलम में डाले.

अब निचे आपसे एक सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स मांगेगा. जिसमे UIDAI Standard Format Issued by Village Panchayat Head or Mukhiya को सलेक्ट और दिए गए View Details & Updlaod Documetns के आप्शन के क्लीक कर करके मुखिया के द्वारा मोहर सिग्नेचर कराया गया फॉर्म और मुखिया/ प्रधान के लैटर पेड को सलेक्ट करके उपलोड कर Next के आप्शन पर क्लीक करे.

नोट- एड्रेस अपडेट करने के लिए और भी बहुत सारे डॉक्यूमेंट दिए गए है जिसे आप लगाकर आपना एड्रेस अपडेट करवा सकते है

अब आपको 50 का पेमेंट करना होगा जो की आप ऑनलाइन ही कर कर सकते है. जिसके बाद आपके एक पावती मिलेगा जिसके एक SRN नंबर होता है जिससे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट की स्थिति समय समय पर चेक करे सकते है. जिसके बाद 2 या 3 के अन्दर आपके आधार कार्ड में एड्रेस के साथ पति का नाम अपडेट कर दिया जायेगा और आपका न्यू आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया गायेगा. आप चाहे तो इसे ऑनलाइन E- Aadhar Download भी कर सकते है.

Bhumihin Yojana Bihar 2022 | अगले 3 महीने में सर्वे करा भूमिहीन परिवार को मिलेगा फ्री में 5 डेसीमल जमीन | जाने आवेदन प्रक्रिया

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट की स्थिति कैसे देखे ऑनलाइन

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट की स्थिति आप लॉग इन किये गए डैशबोर्ड से Request में देख सकते है.

आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम अपडेट होने के बाद कैसे मिलेगा न्यू आधार कार्ड

यूआईडीएआई भारतीय डाक के माध्यम से आधार कार्ड पर आपके पते पर एक अद्यतन आधार कार्ड भेजेगा। अगर आपको अपडेटेड आधार कार्ड नहीं मिलता है, तो आप आधार रीप्रिंट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ₹50 का शुल्क ऑनलाइन देना होगा

Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Recruitment 2022 | राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार बहाली 2022 | अमिन, क्लर्क और बंदोबस्त पदाधिकारी के पदों पर बम्पर भर्ती

Girls Aadhar Card Update After Marriage Links

Hi Tech Voter Card DownloadClick Here
Online Address Update & Husband NameClick Here
Vilage Mukiya/ Pradhan Form Download (Print 10 No. Page Only)Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Girls Aadhar Card Update After Marriage FAQ

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online | लड़की की शादी होने के बाद आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम ऑनलाइन ऐसे अपडेट करे”

Leave a Comment