Talent Search Competition 2024: कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका

Talent Search Competition 2024: दोस्तों अगर आप भी कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी हैं तो आपके लिए बिहार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का नाम “Shri Nivas Ramanujan / Sir C.V Raman Talent Search Competition 2024” है।

Talent Search Competition 2024 में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, यह प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है आप इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं, इस प्रतियोगिता में आप लैपटॉप और अन्य पुरस्कार जीत सकते हैं, आप इस प्रतियोगिता में भाग कैसे ले सकते हैं इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा इसके साथ-साथ इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है.

Talent Search Competition 2024: Overviews

Post TypeCompetition 2024
Departmentविज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
प्रतियोगिता का नामShri Nivas Ramanujan / Sir C.V Raman Talent Search Competition 2024
Who can participate in the quiz?कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी
Participate Feesfree
Participate ModeOnline
Prizeलैपटॉप, मेडल, और प्रशस्ति-पत्र
Registration Last Date30 October 2024
Official Websitebcstnsdnmd.co.in

Shri Nivas Ramanujan / Sir C.V Raman Talent Search Competition

  • बिहार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए “Shri Nivas Ramanujan / Sir C.V Raman Talent Search Competition 2024” का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी कक्षा 6वी से 12वी के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • प्रतियोगिता में सफल होने पर छात्रों को सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Talent Search Competition 2024: Important Dates

EventsDates
Online Apply Start Date05 October 2024
Online Apply Last Date30 October 2024
Available Admit Card10-20 November 2024
Online Exam Date22-24 November 2024
Apply ModeOnline

Talent Search Competition 2024: Price

  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे:
  • राज्य स्तर पर 10 टॉपर छात्रों को लैपटॉप, मेडल, और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर चयनित छात्रों को नकद प्रोत्साहन राशि, मेडल, और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
  • मेधावी छात्रों को मेडल, नकद पुरस्कार, और प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे।

Talent Search Competition 2024: Exam Time Table

बच्चों प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम के 5:00 बजे तक चार पालियो के द्वारा होगी :-

ShiftTime
प्रथम पालि 10 : 00 Am – 11 :00 Am 
दूतीय पालि 12 :00 Pm – 01 : 00 Pm 
तृतीय पालि 02 : 00 Pm – 03 : 00 Pm
चतुर्थ पालि 04 : 00 Pm – 05 : 00 Pm 

Talent Search Competition 2024: Exam Pattern & Center 

  • परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कराया जाएगा। 
  •  सभी छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। 
  • प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा
  • गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न से 0.25 अंक की कटौती की जाएगी 

How To Participate Talent Search Competition 2024?

  • सबसे पहले, आपको इस प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा । 
  • वेबसाइट पर पहुँचने के बाद,
  • आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा,
  • जहाँ आपको आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन करना होगा।

Talent Search Competition 2024: Important Links

Online Apply LinkClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment