Unique Health Card Benefit & Online Apply 2021 | Health id.ndhm.gov.in registration | NDHM यूनिक हेल्थ कार्ड ऑनलाइन

Please Share on Social Media

Unique Health Card Online Apply 2021:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हाल ही में यूनिक हेल्थ कार्ड NDHM Health Id बनाने के लिए id.ndhm.gov.in पोर्टल जारी किया गया है. जिसके माध्यम से भारत की कोई भी व्यक्ति अपना यूनिक हेल्थ कार्ड ( Unique Health Card Registration) करवा सकता है. जिसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा जैसे यूनिक हेल्थ कार्ड क्या है? (What is a Health ID) इसका फायदा क्या है? (Unique Health Card Benefits) और आप खुद से घर बैठे Unique Health Card Online Apply 2021 ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा और आपके मन में किसी तरह का सवाल होगा तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं.

Post NameUnique Health Card Benefit & Online Apply 2021 | Health id.ndhm.gov.in registration | NDHM Health Id
Organisation NDHM Health Id
Scheme Name Unique Health Card रजिस्ट्रेशन
Scheme Launch Date27 जनवरी 2021
Official Website www.id.ndhm.gov.in
Post Date28-09-2021
Post Update Date
Short Info..Recently, the id.ndhm.gov.in portal has been released by Prime Minister Narendra Modi to create a unique health card NDHM Health Id. Through which any person of India can get his Unique Health Card Registration. Whose complete information will be told to you in this post like what is a unique health card, What is its advantage? (Unique Health Card Benefits) And how you can make Unique Health Card Online Apply 2021

यूनिक हेल्थ कार्ड क्या है? (Unique Health Card Kya Hai)

यूनिक हेल्थ कार्ड को आप इस तरह समझिए कि आपका एक हेल्थ कार्ड होगा, जिसमें आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी Unique Health Card में रखी जाएगी. जैसे कि आपने पिछली बार किस डॉक्टर को दिखाया था. उस डॉक्टर ने आपको कौन सा दवाई दिया था. उसका असर आपके ऊपर क्या था. आपने कौन सा जांच कराया था सारी रिपोर्ट आप इसमें खुद से भी अपलोड कर सकते हैं और हॉस्पिटल से भी समय-समय अपलोड किया जाएगा. डॉक्टर इस Unique Health Card के PHR Address से आपके स्वास्थ्य से जुडी सभी जानकारी एक OTP वेरिफिकेशन में माध्यम से पता लगा लेगा.

यूनिक हेल्थ कार्ड के फायेदे (Benifits Of Unique Health Card)

जैसे कि मैंने आपको बताया कि इसमें आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी रखी जाएगी. इससे आपको फायदा यह होगा कि जैसे ही आप किसी डॉक्टर के पास दिखाने जाते हैं तो आपने पिछली डॉक्टर से जो भी दवाई खाया है, जो भी जांच कराया है या फिर किसी भी तरह का रिपोर्ट है तो अगर आप अपने यूनिक हेल्थ कार्ड में रखे हुए हैं तो आपको डॉक्टर को पर्ची किसी भी रिपोर्ट का पर्ची या फिर किसी भी तरह की जानकारी अलग से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. डॉक्टर आपकी हेल्थ कार्ड में रखी जनकारी से सारी बात को पता लगा लेगा और आप का इलाज करेगा.

यूनिक हेल्थ कार्ड पात्रता (Eligibility Of Unique Health Card)

  • भारत का निवासी कोई भी व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकता है
  • यूनिक हेल्थ कार्ड किसी भी उम्र का व्यक्ति का बना सकते है
  • यूनिक हेल्थ कार्ड सभी को बनाना अनिवार्य नही है. आप अपने इच्छा अनुसार बनवा सकते है
  • यूनिक हेल्थ कार्ड अपने इच्छा अनुसार कभी भी डिलीट कर सकते है

यूनिक हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु कागजात (Unique Health Card Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • पता

यूनिक हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये ( Unique Health Card Online Apply 2021)

  • यूनिक हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले www.id.ndhm.gov.in पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे लिंक सेक्शन में मिल जाएगा
  • अब आपके पास दो विकल्प है आप चाहे तो अपने आधार कार्ड के साथ यूनिक हेल्थ कार्ड को बना सकते हैं अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप चाहे तो मोबाइल नंबर को भी देकर अपनी इमिकार्ड को बना सकते हैं आप अपने सुविधा अनुसार ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे
  • अब आपके मोबाइल पर OTP गया होगा उस ओटीपी को डालकर आपको वेरीफाई करना होगा
  • अब मान गए सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप फिल करना है साथी पी एच आर एड्रेस PHR ADDRESS बना लेना है जो कि आपका एक यूनिक हेल्थ कार्ड नंबर होगा
  • जैसे ही SUBMIT के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका यूनिक हेल्थ कार्ड है आपके सामने डिस्प्ले हो जाएगा जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं
  • ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देखकर स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले सकते हैं

यूनिक हेल्थ कार्ड डिलीट कैसे करे ( How to Delete/ Deactivate Unique Health Card Online)

  • किसी भी समय आप अपने यूनिक हेल्थ कार्ड को डिलीट करना चाहते हैं तो फिर से आपको लॉग इन करना होगा
  • लॉगइन करके Delete/ Deactivate Unique Health Card के बटन पर क्लिक करके आप अपने यूनिक कार्ड को डिलीट कर सकते हैं?
  • ABDM अब एक ऐसी सुविधा का समर्थन करता है जो किसी भी भाग लेने वाले उपयोगकर्ता को ABDM पारिस्थितिकी तंत्र से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है। इस सुविधा का लाभ उठाने पर, उपयोगकर्ता अपनी हेल्थ आईडी को स्थायी रूप से हटा या अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर सकता है। निष्क्रिय होने की स्थिति में, उपयोगकर्ता बाद में अपनी स्वास्थ्य आईडी को पुनः सक्रिय करने का विकल्प चुन सकता है। हटाए जाने पर, आपके सभी जनसांख्यिकीय विवरणों के साथ आपकी स्वास्थ्य आईडी स्थायी रूप से हटा दी जाएगी। आप भविष्य में अपने स्वास्थ्य आईडी पर टैग की गई किसी भी जानकारी को पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे। आप अपने हटाए गए स्वास्थ्य आईडी के साथ एबीडीएम नेटवर्क पर एबीडीएम एप्लिकेशन या किसी भी स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक कभी भी पहुंच नहीं पाएंगे। निष्क्रिय होने पर, आप निष्क्रियता की अवधि के लिए सभी एबीडीएम अनुप्रयोगों तक पहुंच खो देंगे। जब तक आप अपनी स्वास्थ्य आईडी को पुन: सक्रिय नहीं करते, तब तक आप किसी भी स्वास्थ्य सुविधा पर अपनी स्वास्थ्य आईडी साझा नहीं कर पाएंगे या एबीडीएम नेटवर्क पर अपना स्वास्थ्य रिकॉर्ड साझा नहीं कर पाएंगे

यूनिक हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करे ( How to Download Unique Health Card Online)

यूनिक हेल्थ कार्ड वैसे तो बनाते समय ही आपको मिल जाता है लेकिन किसी कारण आप उस समय डाउनलोड नहीं कर पाते हैं या फिर आपने डाउनलोड किया है कहीं डिलीट हो गया है, तो फिर से आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए PHR ADDRESS और पासवर्ड? मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करेंगे. लोगिन करने के बाद फिर से आप अपने यूनिक आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Unique Health Card Important Link

Video LinksWatch Now
Unique Health Card FAQClick Here
Delete Unique Health Card Delete Now
Unique Health Card Download
LoginClick Here
Register Here Via MobileClick Here
Register Here Via AadharClick Here
Official Website Visit Now



Please Share on Social Media
Scroll to Top