Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: बिहार में 6000 लोगों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये, जिलेवार सूची जारी

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: बिहार सरकार के तरफ से ” मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना ” चलाई गई है जिसके माध्यम से बिहार के 6,000 लोग ऐसे है जिनको 50-50 हजार रूपए की सहायता राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी, इसको लेकर जिलावार सूचि जारी कर दिया गया है.

आपको बता दे की इसके लिए एक पेपर नोटिस भी जारी किया गया है ये भी जानकारी निकल कर आई हुई है की ये पैसे किनको मिलेंगे किस तरह मिलेंगे, किस जिले में कितने लोगो को लाभ मिलेगा, ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए इसे पूरा जरुर पढ़े और अपने दोस्तों में शेयर करें.

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: Overviews

Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameमुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना
Amount50,000/-
कितने लोगो को मिलेगा?6,000 लोगो को
किनको मिलेगा लाभ गरीब परिवार
Official Websitestate.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

राज्य के छह हजार गरीबों को आवासों की मरम्मत के लिए बिहार सरकार 50-50 हजार रुपये देगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना से इस पर कुल 30 करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी. इस राशि से टूटे-फूटे पुराने इंदिरा आवासों की मरम्मत का कार्य होगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जिलावार लक्ष्य तय कर दिया है.

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024 के बारें में सभी जानकारी जैसे इसके तहत किनको लाभ मिलेगा तथा कितना लाभ मिलेगा, कब मिलेगा, कितनी क़िस्जात में मिलेगा, किस जिले में कितने लोगो को लाभ मिलेगा, इसके बारें सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

  • इस योजना के बारें में अधिक जानकारी के लिए जारी की गई नोटिस को पढ़ सकते है जिसे आप निचे दिए गय लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है या निचे दिए गय विडियो को भी देख सकते है.

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: इन जिलो में सबसे अधिक लाभ

  • इस योजना के तहत नालंदा,
  • पूर्वी चंपारण में 400,
  • दरभंगा,
  • गया,
  • समस्तीपुर,
  • मधुबनी में
  • 300 लाभुकों

को आवास की मरम्मत के लिए राशि मिलेगी.

  • किशनगंज,
  • मधेपुरा
  • सारण में 250 तथा

मुंगेर में 200 लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा.

  • बांका
  • बेगूसराय
  • गोपालगंज
  • जहानाबाद
  • पश्चिमी चंपारण
  • सुपौल में

दो-दो सौ लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

  • औरंगाबाद
  • नवादा
  • पूर्णिया में

इस योजना के लिए 150 लाभुक चयनित किये गये हैं.

  • अररिया
  • भोजपुर
  • सहरसा
  • शेखपुरा
  • सीवान में

सबसे कम लाभुक अररिया, भोजपुर, शेखपुरा में 20, सहरसा व सीवान में 25 लाभुकों को इस योजना के लिए चिह्नित किया गया है.

  • कैमूर
  • सीतामढ़ी
  • वैशाली में

50 लाभुकों को इस योजना का लाभमिलेगा.

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: किनको मिलेगा लाभ

  • दोस्तों, आपको बता दे की इस योजना का लाभ सभी नागरिको को नहीं मिलेगा जैसा की आपने उपर पढ़ लिया है की किस जिले में कितने लोगो को लाभ मिलेगा, जिसमे कुछ जिलो में कम लाभुक है तो किसी में जायदा लाभुक.
  • इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिन्होंने पूर्व में इंदिरा आवासों से अपना घर बनाया हुआ है और उनका घर की मरम्मत की जरूरत है.
  • एससी-एसटी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: दो किस्तों में मिलेगा सहायता राशी

दोस्तों, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना का लाभ के रूप में अनुदान राशी आपको दो किस्तों में दिया जायेगा, जिसकी पूरी ज्नाकरी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

  • प्रथम किस्त में 40 हजार व दूसरी किस्त में 10 हजार रुपये लाभुकों को मिलेंगे.
InstallmentAmount
1st installment (प्रथम किस्त)40 हजार
2nd installment (दूसरी किस्त)10 हजार
कुल राशी 50 हजार

Bihar Gramin Awas Sahayata Yojana 2024: Important Links

Home PageClick Here
Check Official NoticeClick Here
Bihar All Sarkari Yojana Check Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment