Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Bihar Murgi Palan Yojana 2024, सरकार दे रही है मुर्गी फॉर्म पर 3 से 40 लाख अनुदान

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: दोस्तों, अगर आप भी मुर्गी फार्म खोलना चाहते हैं और आपको पैसे की आवश्यकता है तो आपके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फार्म खोलने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत 3 से 40 लाख तक अनुदान दिए जा रहे हैं. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: तो आप समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक और कैसे कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको कैसे और कितना लाभ मिल सकता है, इसके साथ-साथ इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है, तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें ताकि उनके पास भी यह खबर पहुंच सके !

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Overviews

Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameबिहार मुर्गी विकास योजना 2024
Apply ModeOnline
Departmentपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग , बिहार सरकार
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html
Subsidy Amountअधिकतम 40 लाख
Official Notice13-09-2024
Apply Start DateRead Artical

Bihar Poultry Farm Yojana Kya hai ?

बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना 2024 राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक उद्यमिता योजना है, इस योजना को Bihar Poultry Farm Yojana के नाम से भी जाना जाता है. जिसका उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है। 

Bihar Murgi Palan Yojana बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित है। Bihar Poultry Farm योजना के तहत सरकार बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

इस वित्तीय सहायता में शामिल हैं – निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स और उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री नस्ल की खरीद, चारा, पानी और दवाओं और इंटरनेट और मोबाइल फोन आदि के लिए वित्तीय सहायता. Bihar Poultry Farm योजना के तहत सरकार द्वारा 30 – 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। पोल्ट्री फार्म खोलने से अंडे और मांस का अच्छा उत्पादन होता है, जिसे बेचकर वे पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म खोलने पर उन्हें बैंक से कम ब्याज दर पर लोन भी मिल सकता है.

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Important Dates

EventsDates
Official Notification Released13 September 2024
Apply Start Date13 September 2024
Apply Last Date ( ब्रायलर मुर्गी हेतु )04 October 2024
Apply Last Date ( लेयर मुर्गी हेतु )13 October 2024
Apply ModeOnline

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Benefits

क्र.कोटिलेयर/ब्रायलर मुर्गी फार्म की क्षमतारिक्ति (इकाई में)इकाई लागत (लाख रू. में)आवेदन के समय आवेदक के पास वंचित राशी (लाख रु.में)
स्वलागतबैंक ऋण
1सामान्य जाति10,00042100.0070.0010.00
5,0006248.5033.954.85
3,0006610.0010.001.00
2अनुसूचित जाति10,00015100.0060.0010.00
5,0001948.5029.104.85
3,0000410.0010.001.00
3अनुसूचित जनजाति10,00005100.0060.0010.00
5,0000848.5029.104.85
3,0000610.0010.001.00
कोटिलेयर/ब्रायलर मुर्गी फार्म की क्षमताअनुदानभूमि की आवश्यकता
इकाई लागत का % (लाख रु. में) अधिकतम अनुदान
सामान्य जाति10,0003030.00100 डिसमिल
5,0003014.5550 डिसमिल
3,000303.0016.10 डिसमिल
अनुसूचित जाति10,0004040.00100 डिसमिल
5,0004019.4050 डिसमिल
3,000505.0016.10 डिसमिल
अनुसूचित जनजाति10,0004040.00100 डिसमिल
5,0004019.4050 डिसमिल
3,000505.0016.10 डिसमिल

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: प्राथमिकताएँ

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: लाभुको का चयन क्रमश: स्वलागत एवं प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा. प्रशिक्षण के सन्दर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे.

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: ऋण /स्वलागत

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से फ़ार्म स्थापित कर सकते है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी |

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Important Documents

  • वांछित भूमि का साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद.एल.पी.सी., लीज एकारारनामा , नजरी नक्शा
  • वांछित राशी का साक्ष्य :- पासबुक, एफ.डी.अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :-सरकारी संसथान से 5 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लाभुको हेतु अन्य दस्तावेज :-
  • फोटो, आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड , आवासीय प्रमाण -पत्र

Bihar Poultry Farm Yojana Eligibility 2024

  • आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म खरीदने या बनाने के लिए भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक को पोल्ट्री उत्पादों के विपणन के लिए पहले से ही कुशलता होनी चाहिए।

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको आधार संख्या / वोटर कार्ड संख्या डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा.

जिसके माध्यम से Login करके आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Poultry Farm Yojana 2024: Important Links

For Online ApplyClick Here
Check Official NotificationClick Here
Check Application Status Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment