Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Bihar उद्यमी योजना Drafted जारी ऐसे करे और डॉक्युमेंट्स अपलोड

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार सरकार उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया है, जिसमें कई लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन उनमें से केवल 9,247 आवेदकों को ही लाभ दिया जाएगा, जिसका निर्णय सरकार द्वारा बिहार उद्यम योजना चयन सूची पर किया जाता है।

वह सभी लोग जिन्होंने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे सभी आवेदक Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 के जारी होने का इंतजार कर रहे है, इसलिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिहार उद्यमी योजना चयन सूची 2024 कब जारी की जाएगी, इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Short Info

पोस्ट का नाम Sarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
योजना का नाम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
विभाग का नाम उद्योग विभाग बिहार सरकार
मिलने वाले लोन अधिकतम 10 लाख
मिलने वाली सब्सिडी अधिकतम 5 लाख
कितने लोगो का सिलेक्शन होगा ?9247 
कितने लोगो ने भरा फॉर्म ?5.41 लाख
Official Websiteudyami.bihar.gov.in
Selection List
Download Mode
Online

Bihar Udyami Yojana Kya Hai ?

Bihar Udyami Yojana Kya Hai: बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य में नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है। इस योजना को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/अल्पसंख्यक युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, जिस पर 50% सब्सिडी यानी 5 लाख रुपये की छूट भी दी जाती है।

Mukhyamantri Udyami Yojana selection Process 2024

पिछले वर्ष के आधार पर बिहार उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थियों का चयन रैंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया था। इस आधार पर चयनित आवेदकों को ही इस योजना के तहत लाभ दिया गया है। संभव है कि इस बार भी इस योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से ही किया जाएगा । समिति 15 दिनों में पारित आवेदनों की जांच करती है। फिर इसे संबंधित जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक के पास भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाता है।

स्क्रीनिंग का काम पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित संस्थानों में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर समिति उनके प्रोजेक्ट की डीपीआर के अनुसार उन्हें पहली किस्त की राशि पास करती है। पास हुए प्रोजेक्ट की राशि लाभार्थियों को 3 आसान किस्तों में दी जाएगी। चयन के बाद आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए प्रति यूनिट 25000 रुपये दिए जाते हैं।

Bihar Udyami Yojana Selection Important Dates

EventsDates
Notification Release DateReleased
Apply Start Date01-07-2024
Apply Last Date16-08-2024
Selection Date23 Aug 2024 (05.00PM)
Selection List Release Date23 Aug 2024 (05.00PM)
Apply ModeOnline

Bihar Udyami Yojana Benefits 2024: योजना के लाभ

बिहार उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत केवल नये उद्योग लगाने पर ही लाभ दिया जाएगा। इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का भी लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ₹10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। जिस पर विशेष प्रोत्साहन योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 500000 (पांच लाख) अनुदान/सब्सिडी देय होगी।

विवरणराशि
लोन की अधिकतम राशि₹10,00,000
स्वीकृत राशि का 50% अनुदान/सब्सिडी₹5,00,000
चुकाने की अवधि7 वर्ष (84 समान किश्तों)

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: ऐसे भरनी होगी लोन की राशि

बिहार उद्यमी योजना के तहत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही लाभ दिया जाएगा। इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी दिया जाता है। विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50%, अधिकतम 500000 (पांच लाख) रुपये अनुदान/सब्सिडी देय होगी।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: इतने लोगो ने भरा फॉर्म

दोस्तों, आपको बता दे की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 में कल 5.41 लाख आवेदन आए हैं, इसके तहत लाभ के लिए अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग संख्या में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके तहत श्रेणी ए में 5000 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेणी बी में 3500 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और श्रेणी सी में 747 लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। यानी इस बार मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत लाभ के लिए 9247 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

जिला का नामकितने फॉर्म भरे गए
गया33,182
पूर्वी चंपारण29,774
पटना24,387
समस्तीपुर23,851
रोहतास23,315
मुजफ्फरपुर23,287
औरंगाबाद22,325
सारन 20,786
वैशाली19,189
मधुबनी18,886
Categoryकितने फॉर्म भरे गए
SC/ST99,875
युवा योजना151,384
महिला योजना109,609
अल्पसंख्यक योजना26,382
Note:- इनके अलावा ऑटो गैरेज, मेडिकल जांच घर,फ्लैक्स सहित करीब 50 से अधिक प्रोजेक्ट में आवेदन लिए गय हैं.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 Download Kaise Kare?

  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana selection List 2024-25 डाउनलोड करने के लिए आप सभी को बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Mukhyamantri Udyami Yojana selection List 2024-25
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और वहां पर आपको डाउनलोड Mukhyamantri Udyami Yojana selection List 2024-25 का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी कैटेगरी का ऑप्शन मिलेगा।
  • तो अब यहां पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा। और उस पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपकी कैटेगरी की चयन सूची खुल जाएगी, 

Bihar Udyami Yojana Final Selection List Download

Sr. No.CategoryDownload Link
1SCST Categoryडाउनलोड करे
2EBC Categoryडाउनलोड करे
3YUVA Categoryडाउनलोड करे
4Mahila Categoryडाउनलोड करे
5MI Categoryडाउनलोड करे

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Important Links

Home PageClick Here
Documents UploadClick Here
Drafted List Click Here
Final Selection List Click Here
Provisional Selection ListClick Here
Check Offical Notice Click Here
Project List (A B C)Click Here
Project CostClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उद्यमी योजना का पैसा कब मिलेगा 2024?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के पैसा सिलेक्शन होने के बाद दिया जाता है, जोकि इस बार 2024 में 9200 आवेदकों का सिलेक्शन किया जायेगा.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लिस्ट कैसे चेक करें?

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 चेक या डाउनलोड करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्द कराया जाता है, जिससे आप चयन सूची चेक या डाउनलोड कर सकते है.

उद्यमी योजना का लिस्ट कब तक आएगा?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लिस्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

उद्यमी योजना में कितने फॉर्म भरा गया है?

उद्यमी योजना में कुल 5.41 लाख आवेदन गिरे है जिसमे से केवल 9200 लोगो का सिलेक्शन होगा.

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment