Panchayat Club Registration 2024: बिहार के हर पंचायत में खुलेगा पंचायत खेल क्लब, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Panchayat Club Registration 2024: बिहार सरकार के तरफ से राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग ने Panchayat Sports Club की शुरुआत की है ! आई जानकारी के अनुसार राज्य के सभी पंचायतों में Sports Club खोले जाएंगे ! इसके तहत क्लब खोलने के लिए Online Registration शुरू कर दिया गया है |

Panchayat Club Registration 2024 के तहत अलग-अलग तरह के खेलों के लिए क्लब खोले जाएंगे, जिसके लिए विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिस जारी कर Registration से जुड़ी जानकारी दे दी गई है। ऐसे लोग जो अलग-अलग तरह के Sports Club खोलना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इसके लिए Registration करा लें।

Panchayat Club Registration 2024: Overviews

Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना
Club NamePanchayat Sports Club
Departmentsखेल विभाग बिहार सरकार 
Online Start From15 September 2024
Last Date14 October 2024
Official WebsiteClick Here
Apply ModeOnline

Panchayat Club Registration 2024: Basic Info

बिहार सरकार के तरफ से राज्य के हर नगरी और ग्राम पंचायत में खेल क्लब खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गये है. ऐसे व्यक्ति जो अलग-अलग प्रकार के खेल क्लब खोलना चाहते है वो जल्द से जल्द से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है.

अगर आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े. खेल क्लब खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.

Panchayat Club Registration 2024: Important Dates

EventsImportant Dates
Online Start Date15 September 2024
Online Last Date14 October 2024
Apply ModeOnline

Panchayat Club Registration 2024: खेल क्लब के लिए महत्वपूर्ण सुचना

  • क्लब निम्नलिखित खेलों -फूटबॉल , कबड्डी , वालीबॉल , हॉकी , एथलेटिक्स , बैडमिंटन , कुश्ती , चेस, कैरम, खो-खो टेबल , टेनिस, बास्केबॉल बॉक्सिंग , सेपक टाकरा, भारोत्तोलन में से एक या अधिक खेलों से जुड़े हों.
  • प्रत्येक पंचायत में एक क्लब होगा .
  • क्लब के सदस्यों की आयु न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकमत 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • क्लब के सदस्यों में महिला और पुरुष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए.
  • क्लब के सदस्यों में यथासंभव शारीरिक शिक्षक , राष्ट्रीय -अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेलाडी, एन.आई.एस. प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए.
  • प्रत्येक पंचायत में खेल क्लब की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु शिक्षा विभाग द्वारा उस पंचायत के
  • विद्यालय में एक कमरा आवंटित किया जायेगा.
Panchayat Club Registration 2024 
  • वहां जाने के बाद आपको Club Registration and Individual Registration का ऑप्शन मिलेगा। 
  • आपको जिस फॉर्म के लिए रजिस्टर करना है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा। 

  • आपको इसे सही-सही भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट करना होगा। 
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी। 
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

Panchayat Club Registration 2024: Important Links

Online Registration (Club)Click Here
For Online Registration (Individual Registration)Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment