PMJAY Ayushman Mitra Registration:-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 55 करोड़ भारतीयों तक फ्री और कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं पहुचाने को लेकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी । इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से ‘आयुष्मान मित्र’ की परिकल्पना की गई है। आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है। देश का कोई भी नागरिक आयुष्मान मित्र बन सकता है. तो आज के इस आर्टिकल में माध्यम से हम सब जानेगे आयुष्मान मित्र क्या है? आयुष्मान मित्र बनने के लिए कैसे online रजिस्ट्रेशन करे और से आयुष्मान मित्र बनने से क्या होगा लाभ. पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर और आपके मन में कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट करके हमें जरुर बताये.
Post Name | PMJAY Ayushman Mitra Registration फ्री में आयुष्मान मित्र बनने का शानदार मौका ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
Post Date | 24-10-2021 |
Post Update Date | |
Scheme | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान मित्र) |
Official Website | https://www.pmjay.gov.in/ |
Helpline Number | 14555 |
Short Info | Ayushman Mitra Initiative – Under the Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, we aim to provide free and Cashless health care services to approx. 55 crore citizens of India. ‘Ayushman Mitra’ has been envisioned to help achieve this goal. Ayushman Mitra is a voluntary initiative. Any citizen of the country can become Ayushman Mitra. |
Ayushman Mitra Registration क्या है?
जैसे कि आप सब जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत बहुत पहले कर दी गई थी. जिसमें 55 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था .हालांकि जब भी इस योजना का शुरूआत किया गया था उस समय कुछ लोगों का डाटा लेकर इसमें डाला गया था. तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अभी तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बना पाए हैं. हो सकता है कि उनको पता ना हो या फिर उनको कोई बताने वाला ना हो. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि हर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर इच्छुक है वह आयुष्मान मित्र बन के लोगों का हेल्प कर सकता है. जैसे कि लोगों को जागरूक करना है. इस योजना के अंतर्गत उनका लिस्ट में नाम है कि नहीं है किस तरह से कार्ड बनवाना है, इस से क्या बेनिफिट होगा कहां आप इसका लाभ ले सकते हैं. संपूर्ण जानकारी जो है लोगों को बता कर जागरूक करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे. अगर आप भी आसमान मित्र बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी निचे बताया गया है?
Ayushman Mitra Registration पात्रता
- भारत का निवासी होना चाहिए
- अपने समाज के लिए काम करने में इच्छुक होना चाहिए
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए किसी भी तरह का ज्यादा पात्रता नहीं रखा गया है कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार आयुष्मान मित्र बनकर अपने समाज के लिए काम कर सकता है.
- ऑनलाइन आयुष्मान मित्र बनने के लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है.
Ayushman Mitra का काम क्या होगा?
आयुष्मान मित्र इस तरह कर सकते हैं लाभार्थियों का सहयोग
- लाभार्थियों को उनकी पात्रता जांचने में मदद करना
- लाभार्थियों को निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या सूचीबद्ध अस्पताल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करना
- सूचीबद्ध अस्पतालों की पहचान करने में लाभार्थियों की मदद करना
- योजना के तहत लाभार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में सूचित करना
उपरोक्त सभी कार्यो का निर्वहन आधिकारीक तौर पर आय़ुष्मान मित्र के द्धारा किया जायेगा ताकि आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थी आसानी से इस योजना का लाभ लेकर अपना स्वास्थ्य सशक्तिकरण कर सकें।
Ayushman Mitra बनने से क्या होगा फायदा
अगर आप भी आयुष्मान मित्र बनना चाहते हैं तो आपके मन में जरूर ख्याल आया होगा कि आखिर आयुष्मान मित्र बनने से हमें क्या फायदा होगा. सरकार ने साफ-साफ बताया है कि जो भी अपनी इच्छा अनुसार अगर समाज सेवा के लिए काम करना चाहता है लोगों का हेल्प करना चाहता है वह आयुष्मान मित्र बन सकता है और लोगों का इस स्कीम के तहत ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे स्कीम आते हैं जिसके तहत लोगों को जानकारी देकर स्कीम का लाभ लेने के लिए जागरूक कर सकता है. आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड दिए जायेगे जिसकी मदद से आप लोगो का लिस्ट में नाम चेक कर सकते , मिलाने वाली बेनिफिट के बारे में बता सकते है. आयुष्मान मित्र बनने से आपको भविष्य में हो सकता है कि सरकार आपको कहीं ना कहीं किसी तरह का काम दे दे या फिर कई सारे ऐसे पोर्टल होते हैं जिसका एक्सेस आपको मिलेगा. जिससे आप आगे चलकर अच्छे खासे कमाई भी कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल अभी सरकार ने कुछ भी नहीं कहा है तो कुछ कहा नहीं जा सकता है जैसे ही कुछ अपडेट आता है तो आपको बता दिया जाएगा.
Ayushman Mitra Registration में ये लगेगे कागजात
- आधार कार्ड (आधार कार्ड के साथ मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
Ayushman Mitra Registration Online कैसे करे
- Ayushman Mitra Registration Online करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाये जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है
- अब दिए गए मेनू के बटन पर क्लिक करे और Ayushman Mitra के बटन पर क्लीक करे
- अब दिए गए Ayushman Mitra रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लीक करे
- अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- मोबाइल नंबर सत्यापन के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- ई-केवाईसी के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- अब आपने सफलतापूर्वक अपना आयुष्मान मित्र आईडी जनरेट कर लिया है
- अब आप आयुष्मान मित्र आईडी का उपयोग वेब पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी के रूप में कर सकते हैं और कभी भी डैशबोर्ड तक पहुंच सकते हैं
Ayushman Mitra Registration Online Links
Join us Telegram | Click Here |
Ayushman Mitra Registration | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
mitra login nahi hota hi bhi
Helo sir mujhe vanna hai आयुष्मान मित्र my no 8865817887
Internal server error ho raha hai
Sir Setu pmjay pe Bihar state ka option nahi aaraha hai.kya problem hai sir plz reply de
Enternal no.error ho raha hai
contact branch
Hello sir Mujhe bhi ayushman miter mo.8173870512
Sir, Setu pmjay pe Bihar state of options nahi aa raha hai,kya problem hai,plz reply me
Hello sir Mujhe bhi ayushman miter mo.8173870512
save my email id
Pls sir replly me dashboard me kuchh option show nhi ho rha hai but login ho rha he
BHAI AUSHMAN MITRA ME RAGESTRATION KYO NAHI HO RAHA H
Fack he