Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22: बिहार में 2019 से 2022 तक मैट्रिक पास करने वालों को 10 हजार छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से एक बड़ी खुशखबरी आई है इस अपडेट के अनुसार वर्ष 2019, 20, 21, और 22 में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को प्रोत्साहन राशि देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू किया गया है। ,यदि आपने वर्ष 2019, 20, 21, और 22 में मैट्रिक पास किया है और इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे तो अब आप इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22: इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर लिक जारी कर दिया है। जिसमें इस योजना के तहत लाभ के लिए कब से आवेदन करना है इस योजना के तहत लाभ के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also–Bihar Board Matric Inter Pass Scholarship 2023- अब पिछले पांच साल की मेट्रिक इंटर पास छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22: Overviews

Article NameBihar 10th Pass Scholarship 2019-22: बिहार में 2019 से 2022 तक मैट्रिक पास करने वालों को 10 हजार छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date15-05-2023
Post TypeSarkari Yojana/ Scholarhip Yojana
Scheme Nameमैट्रिक प्रोत्साहन योजना
Board NameBihar School Examination Board Patna
Departmentsशिक्षा विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
प्रोत्साहन राशीMatric Pass :- 10,000
Passing Year2019 से 2022 तक
Apply ModeOnline
Last Date31-05-2023 
Short InfoBihar 10th Pass Scholarship 2019-22: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से एक बड़ी खुशखबरी आई है इस अपडेट के अनुसार वर्ष 2019, 20, 21, और 22 में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को प्रोत्साहन राशि देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू किया गया है। ,यदि आपने वर्ष वर्ष 2019, 20, 21, और 22 में मैट्रिक पास किया है और इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे तो अब आप इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22

यह योजना बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत मैट्रिक में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण बालक/बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ऐसे में वर्ष 2019, 20, 21, और 22 में मैट्रिक पास किया है और इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे तो अब आप इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए खाते में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।

इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर लिक जारी कर दिया है। जिसमें इस योजना के तहत लाभ के लिए कब से आवेदन करना है इस योजना के तहत लाभ के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है

Read Also–Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2019-22: मुख्यमंत्री मेधा वृति योजना. 2019 से 2022 में इंटर पास इन छात्राओं 15 हजार रूपए जल्द ऐसे भरे फॉर्म

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22- योजना से मिलने वाली राशी

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं नु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000
07मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिकाप्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता
Rs. 15,000

Rs. 10,000

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22- योजना का लाभ लेने के लिए अहर्ता

  • इस योजना के तहत बिहार बोर्ड से मैट्रिक में पहली और दूसरी कक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • छात्र मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपये या उससे कम होनी चाहिए
  • केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले छात्र जो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होंगे उन्हें लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत मैट्रिक पास छात्र / छात्रा दोनों को लाभ दिया जाएगा।

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Adhaar Card )
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

Read Also–Bihar ELabharthi Pension Kyc Status Check Online- बिहार ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी की स्थिति अब खुद से ऑनलाइन चेक करे

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले https://medhasoft.bih.nic.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के आप्शन में दिए गए वर्ष के लिंक पर क्लीक करना होगा

अब दिए गए Report के आप्शन में Check Your Name In The List के आप्शन पर क्लीक अपनी Registration No.  और Student Name डालकर Search के आप्शन पर क्लीक कर अपनी नाम की जाँच करना होगा

लिस्ट में नाम होने के पश्चात पोर्टल के होमपेज पर दिए गए Students Click Here to Apply के आप्शन पर क्लीक करना होगा

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

अब आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय दिए गए जानकारी को विभाग अपने स्तर से जाच कर आपको यूजर नाम और पासवर्ड आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सेंड करेगा

जिसके बाद उस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट करेगे

जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए अकाउंट के पैसे भेज दिए जायेगे.

Read Also–Bihar Computer Science Teacher Vacancy 2023: बिहार कंप्यूटर साइंस शिक्षको की 8395 पर बम्पर भर्ती

Bihar 10th Pass Scholarship 2019-22 Apply Online Links

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Board Inter Scholarship 2022Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Scroll to Top