Bihar B.Ed Course बंद नई शिक्षा नीति, अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू, जल्दी देखे

Bihar B.Ed Course:- बिहार में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत अब Bihar 2 Years B.Ed Course कोर्स बंद होंगा। फिलहाल यह कोर्स चलाई जा रही है । लेकिन 2023 तक Bihar B.Ed Course कोर्स बंद हो जाएगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए एक नया कोर्स शुरू किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीएड कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य था लेकिन अब इस नए कोर्स के तहत बदलाव किया गया है।

Bihar B.Ed Course: अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू होगा. इसके तहत अब छात्र 12वीं के बाद सीधे स्नातक के साथ साथ बीएड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स को एक अलग नाम भी दिया गया है। तो अगर आप भी शिक्षक बनने के लिए बीएड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इस नए कोर्स के लिए नामांकन कैसे लिया जाएगा इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also–Bihar Bed Allotment Latter 2023: बिहार बीएड Allotment Latter जारी ऐसे करे ऑनलाइन डाउनलोड

Bihar B.Ed Course बंद नई शिक्षा नीति, अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू, जल्दी देखे

 NameBihar B.Ed Course बंद नई शिक्षा नीति, अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू, जल्दी देखे
Post Date15-05-2023
Post TypeAdmission (Entrance Exam)
Course NameBihar Integrated BEd Admission
Courses(For 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Course) 
Who Can Apply?12th Pass Interested Candidate
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html
Short Info..Bihar B.Ed Course:- बिहार में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत अब Bihar 2 Years B.Ed Course कोर्स बंद होंगा। फिलहाल यह कोर्स चलाई जा रही है । लेकिन 2023 तक Bihar B.Ed Course कोर्स बंद हो जाएगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए एक नया कोर्स शुरू किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीएड कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य था लेकिन अब इस नए कोर्स के तहत बदलाव किया गया है।

Bihar B.Ed Course Closed- नई शिक्षा नीति

Bihar B.Ed Course Closed: नई शिक्षा नीति-2020 के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स को बंद करने की तैयारी शुरू की जा रही है। वर्ष 2030 से पहले सभी संस्थानों में यह कोर्स बंद कर दिया जाएगा। अब सिर्फ चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) चलेगा। सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम चलाने वाले कॉलेज भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। एनसीटीई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू होगा. इसके तहत अब छात्र 12वीं के बाद सीधे स्नातक के साथ साथ बीएड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं

फिलहाल एनसीटीई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस स्तर (2023-27) से आईआईटी, एनआईटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत 57 संस्थानों में चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू किया है। इन संस्थानों से मई अंत तक पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम मांगा गया है। ताकि अन्य कॉलेजों से भी इसे लागू किया जा सके।

Read Also–Bihar Combined Entrance Competitive Examination 2023 For B Pharma, B-tech, B.Sc Nursing & Agriculture-ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar B.Ed Course Closed-  अब 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स होगा शुरू

अब बिहार से छात्र इंटर के बाद ही इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कर सकेंगे। छात्रों को स्नातक के साथ ही बीएड की डिग्री मिलेगी। अब ग्रेजुएशन या पीजी के बाद बीएड नहीं करना होगा। अब चार साल के इंटीग्रेटेड कोर्स से ही बीएड की पढ़ाई होगी। इसके तहत अब 12वीं के बाद ही छात्र इंटीग्रेटेड कोर्स के जरिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ बीएड की पढ़ाई भी कर सकेंगे।

इस कारण 2 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद किया जा रहा है। जो छात्र शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें 12वीं के बाद ही चयन करना होगा। एकीकृत पाठ्यक्रम शुरू करने का उद्देश्य ऐसे छात्रों को इस पाठ्यक्रम में लाना है, जो शिक्षण क्षेत्र में प्रवेश के लिए मानसिक रूप से तैयार हों।

Read Also–Patna University UG Admission 2023- पटना विश्वविद्यालय UG Admission 2023 ऑनलाइन आवेदन

Bihar B.Ed Course Closed-  कब से होगा 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स लागु

समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इन पाठ्यक्रमों को 2030 के बाद बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद बिहार के छात्र अगर बीएड करना चाहते हैं तो उन्हें इंटर के बाद ही सीधे स्नातक के साथ बीएड में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होगा.। प्रवेश परीक्षा के आधार पर उनका चयन कर उन्हें 4 वर्षीय स्नातक के साथ साथ बीएड कोर्स करना होगा

Bihar B.Ed Course Closed-  ऐसे होगा 4 वर्ष का इंटिग्रेटेड B.Ed कोर्स के लिए नामांकन

बीएड कोर्स को लेकर हुए नए बदलाव के मुताबिक अब चार वर्षीय स्नातक इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए नामांकन लिया जाएगा। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिए कराई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में भी यही प्रक्रिया लागू है। एनटीए ने इसकी परीक्षा भी ली है।

Read Also–Bihar Board Inter Admission 2023- बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2023 ऑनलाइन आवेदन

Bihar B.Ed Course Closed- Important Links

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Integrated Bed Admission 2023Click Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment