Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन पूरी जानकारी के साथ

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare – बिहार में बीएड एडमिशन 2023-25 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप भी बिहार में बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा और प्रवेश के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार बीएड प्रवेश को लेकर सूचना जारी कर दी गई है

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare – अगर आप भी बिहार से बीएड करना चाहते हैं तो इसके लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। Bihar Bed Entrance Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा। Bihar CET Bed 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश प्रक्रिया, पैटर्न, रिजल्ट आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। बिहार बी.एड के बारे में अधिक जानकारी के लिए और बिहार बी.एड 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also-Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi 2022 Last Date- बिहार बोर्ड इंटर प्रोत्साहन योजना 25 हजार के आवेदन की अंतिम तिथि जारी, जल्द देखे

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन पूरी जानकारी के साथ

Article NameBihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन पूरी जानकारी के साथ
Post Date18-02-2023
Post TypeAdmission (Entrance Exam) बीएड प्रवेश परीक्षा 2023
Course NameBihar B.ED
Nodel University NameLalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU)
Name of the TestCommon Entrance Test For B.Ed (LNMU)
Online Application Starts20-02-2023
Online Application Close15-03-2023
Apply ModeOnline
Application FeesUR – 1000
EBC, BC, EWS, Women and PH – Rs.750
SC / ST – Rs.500
Official Websitehttp://biharcetbed-lnmu.in/
Short Info..Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare 2023– बिहार में बीएड एडमिशन 2023-25 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप भी बिहार में बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा और प्रवेश के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार बीएड प्रवेश को लेकर सूचना जारी कर दी गई है

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन Notice

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare-बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा और प्रवेश के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार बीएड प्रवेश को लेकर सूचना जारी कर दी गई है. बिहार बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा। बिहार सीईटी बीएड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश प्रक्रिया, पैटर्न, रिजल्ट आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Read Also-Bihar Bal Grih Nalanda Vacancy 2023- बिहार बाल गृह नालंदा जिला स्तरीय बहाली के लिए आवेदन शुरू मैट्रिक इंटर पास जल्द करें आवेदन

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि

EventsDates
Official Notification Release Date18-02-2023
Apply Start Date20-02-2023
Apply Last Date15-03-2023

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क

Category Application Fee
Unreserved:Rs. 1000/-
EBC/BC/EWS/Women/PH-Rs. 750/-
SC/STRs. 500/-
Payment ModePayment Mode- Debit Card /Credit Card/Internet Banking

Note-आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी अधिकारिक सूचना आने पर अपडेट की जा सकती है, क्योंकि यह आवेदन शुल्क पिछले वर्ष को देखते हुए बताया गया है।

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 Course Details

Course NameDuration Of Course
B.Ed. (Bachelor Of Education) 2 Years

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 Eligibility Criteria

  • आवेदक को स्नातक में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए,
  • 55% अंकों के साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में मास्टर पास करने वाले उम्मीदवार भी बी.एड. के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप प्रवेश के लिए आवेदन करके परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
  • बिहार सरकार के नियमानुसार पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग आदि के लिए भी छूट का प्रावधान किया गया है।

Read Also-Bihar E Labharthi EKyc 2023 For Pension- बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन शुरू- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का E Labharthi EKyc होना शुरू

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 Documents Required

  • आवेदक का शैक्षिण योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक, इंटर और स्नातक)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुर हो )
  • SMQ प्रमाण पत्र (Structure Module Qualification Test Certificate)
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

बिहार B.Ed एडमिशन 2023-25 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले lnmu official website ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

lnmu official website आने के बाद आपको आपको Latest News and Events के सेक्शन में ही आपको Bihar B.ED Admission form 2023  का विकल्प मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जायेगा

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा

Step 2 – Login and Apply Online

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल में,लॉगिन करना होगा,

लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,

इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा और

अन्त में, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करके अपने – अपने आवेदन फॉर्म को जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि..

Read Also-Bihar Vikas Mitra Bahali 2023-बिहार विकास मित्रो के पदों पर न्यू बहाली जल्द करे अप्लाई

Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 Links

Apply OnlineReg || Login
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

FAQs Bihar Bed Form 2023 Online Kaise Bhare- बिहार B.Ed एडमिशन 2023 Links

Scroll to Top