Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना | मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को 10 हजार अब ऐसे होगा आवेदन

Please Share on Social Media

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड से मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 10 हजार प्रोत्साहन राशि छात्र के खाते में भेजी जाती है। Matric Scholarship 2022 Bihar के तहत प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण को 10000 द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण को 8000 रुपये की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इसी तरह बिहार बोर्ड से 2022 में 10वीं मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण वाले सभी छात्रों को Matric 2022 first Division 10000 दी जाएगी. सन 2021 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना तक  के तहत लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए है, लेकिन इस साल 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया गया है।

E kalyan Bihar Scholarship 2022:- इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022 के तहत 2022 में मैट्रिक पास स्टूडेंट्स को ₹10 हजार की सहायता लेने के लिए आवेदन कैसे किए जाएंगे। किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? और आप Matric 2022 Scholarship अपने भुगतान की स्थिति की जांच कैसे कर सकते हैं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करें और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Inter Pass Scholarship 2022 Under CM Kanya Uthan Yojana | बड़ी अपडेट इंटर पास कन्या उत्थान योजना 2022 अब ऐसे मिलेगा पैसा जल्द चेक करे

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Overviews

rticle NameBihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना | मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को 10 हजार अब ऐसे होगा आवेदन
Post Date30-10-2022
Post TypeBihar Board Scholarship Yojana
Scheme NameBihar Board Matric Protsahan Rashi 2022 (मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना 2022)
Board NameBihar School Examination Board Patna
DepartmentsEducation Department – Government of Bihar
Benefitsमेट्रिक में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण को 10000 द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण को 8000 रुपये की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया जाता है
Official WebsiteClick Here
EligibilityBihar Board Matric 1st & 2nd Division Students
Year2022
Apply ModeOffline
Short InfoBihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022:- Under the Chief Minister Incentive Scheme, all the students who have passed the first and second class in matriculation from Bihar Board, under the Chief Minister Incentive Scheme, 10 thousand incentive amount is sent to the student’s account every year. Under Matric Scholarship 2022 Bihar, first class pass is encouraged by giving financial assistance of Rs 8000 and incentive amount to 10000 second class pass out. Similarly, all the students who have passed first and second division in 10th matriculation in 2022 from Bihar Board will be given Matric 2022 first division 10000. Online applications have been taken to give benefits under the Chief Minister Protsahan Rashi Yojana till the year 2021, but this year in 2022 the process of applying has been completely changed.

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना क्या है?

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 में मैट्रिक में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए लायी गई थी I इस योजना के तहत सरकार द्वारा मेट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया और सेकंड डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 8 हजार रुपया की आर्थिक सहायत के रूप में दी जाती है,

Matric Pass Scholarship 2022:- ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई कर सके। Matric first Division 10000 का मुख्य लाभ यह है कि लड़के और लड़कियों में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और इसके माध्यम से छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। e kalyan.bih.nic.in 10th pass 2022 प्रोत्साहन राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है, आइए जानते हैं कि इस राशि को प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, इसके लिए कौन पात्र है

Bihar Board Inter Scholarship 2022 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 | Bihar 12th Pass Protsahan Yojana 2022 | मिलेगा 25 हजार ऐसे और इस दिन से ऑनलाइन शुरु

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना मिलने वाले लाभ

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000
07मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिकाप्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता
Rs. 15,000

Rs. 10,000

Bihar Bakri Farm Yojana | बकरी पालन योजना के तहत सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म और महीने के लाखो रूपए कमाए | goat farming subsidy in bihar

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना योग्यता

इस योजना के अंतगर्त बिहार बोर्ड से मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा

स्टूडेंट बिहार का मूल रूप से निवासी होना चाहिए

आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपया या उससे कम होना चाहिए

सेकेंड डिवीज़न से पास केवल अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को ही लाभ दिया जायेगा

इस योजना के अंतगर्त मेट्रिक पास छात्र/ छात्रा दोनों का लाभ दिया जायेगा

नोट- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियो को बिहार बोर्ड से साल 2022 में मेट्रिक में फर्स्ट या सेकंड डिवीज़न से पास होना चाहिए I बिहार सरकार द्वारा फर्स्ट 1st डिवीज़न से पास सभी छात्रो-छात्राओ बिहार सरकार द्वारा 10 हजार रुपया और सेकंड 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को 8 हजार रुपया दी जाएगी

अब UPI Payment Without Internet के करे | RBI Lunch UPI For Feature Phone 123Pay | बिना इन्टरनेट ऐसे करे Digital Payments का इस्तेमाल

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना कागजात

  • आधार कार्ड (Adhaar Card )
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 आवेदन प्रक्रिया

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 10 हजार प्रोत्साहन राशि छात्र के खाते में भेजी जाती है. इस योजना के तहत साल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलता था। जिसके जरिए स्टूडेंट्स सूची में अपना नाम चेक कर ऑनलाइन आवेदन करते थे । आवेदन के सत्यापन के बादमुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत दी गई राशि स्टूडेंट्स के खाते में भेज दी जाती थी लेकिन इस साल 2022 में ऐसा कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा. इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसे नीचे विस्तार से समझाया गया है।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्रों को को इस योजना का लाभ देने के लिए स्कूल और कॉलेज के माध्यम से मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर खाते और स्टूडेंट्स की सभी डाटा अपडेट किया जाएगा. उसके बाद सूची का मिलान बिहार बोर्ड की जारी सूची से किया जाएगा और पैसे सीधे स्टूडेंट्स के खाते में भेजे जाएंगे. अब इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपका अकाउंट नंबर मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर वेरिफाई किया जा सकता है जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

Bihar SSC 2nd Inter Level Vacancy 2022, Post, Eligibility, Notification | बिहार एसएससी इंटर पास 3000 भर्ती | जाने पूरी जानकारी

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022  इन खाते में जायेगे पैसे

जैसे की हम सभी जानते हैं 9th या 10th में एडमिशन के समय छात्र छात्राओं से अकाउंट नंबर जमा करवाया जाता है. और उसे Medha Soft Bihar के ऑफिशल पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाते हैं. जिसके माध्यम से कभी भी किसी प्रकार का स्कीम का लाभ देना होता है तो उसी अकाउंट नंबर को वेरीफाई कर के पैसे सेंड किए जाते हैं. ठीक मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 10 हजार प्रोत्साहन राशि छात्र के खाते में Medha Soft के पोर्टल पर अपडेट अकाउंट नंबर पर ही सेंड किए जाएंगे. जिसका वेरीफिकेशन आफ मेघा सब के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे बताया हुआ है

अगर किसी स्टूडेंट का अकाउंट नंबर गलत या नाम गलत Medha Soft Bihar के ऑफिशल पोर्टल पर अपडेट हो गया है तो वह अपने स्कूल कॉलेज में जाकर उसको फिर से सुधार करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 ऐसे करे वेरीफाई अकाउंट नंबर

स्टूडेंट का मेधा सॉफ्ट पर अपडेट अकाउंट नंबर की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले Medha Soft की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

जाने के बाद दिए गए Payment Status के Option पर क्लिक करके अपना जिला, ब्लाक क्लास और अकाउंट नंबर जो भी आपने एडमिशन करवाते समय दिया हुआ है उसको डाल कर आप Show के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका किसी प्रकार के उस अकाउंट में पैसे सेंड किए गए होंगे जिसका डाटा वहां पर सो कर देगा. इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट वहां पर अपडेट है और आपको उसी अकाउंट में पैसे मिलेंगे

Bihar Soler Street Light Yojana 2022 | हर वार्ड में लगेंगे 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट | अपने गाव का सोलर सर्वे लिस्ट ऑनलाइन देखे | Solar Street Light Survey Report

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Links

Inter Pass Scholarship 2022Click Here
Payment StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Please Share on Social Media

1 thought on “Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022 Under मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना | मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को 10 हजार अब ऐसे होगा आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top