Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 | छत पर बागवानी योजना बिहार 2022 मिलेगा 25 हजार अनुदान जल्द ऐसे करे ऑनलाइन

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022:- कृषि विभाग, वित्त निदेशालय, बिहार द्वारा एक बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम छत पर बगवानी योजना बिहार है, इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। छतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत, 2022-23 के लिए 26 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं।

छत पर बागवानी योजना 2022 :- यदि आप भी अपनी छत पर जैविक फल और सब्जियां पैदा करने में रुचि रखते हैं, तो आप घर बैठे छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे जुडी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई है. इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से पढ़ लें तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगा। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट जरूर करें.

E Shram Card ka Paisa kaise check Kare Mobile Se | ई- श्रमिक कार्ड पैसा मोबाइल से अब ऐसे चेक कर आपको मिला या नही

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 || छत पर बागवानी योजना बिहार 2022

NameBihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 | छत पर बागवानी योजना बिहार 2022 मिलेगा 25 हजार अनुदान जल्द ऐसे करे ऑनलाइन
Post Date26-10-2022
Post TypeSarkari Yojana 
Scheme NameBihar Chhat Par Bagwani Yojana (छत पर बागवानी योजना बिहार )
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Official WebsiteClick Here
उद्देश्यइस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं
Benefitsछतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है।
Apply ModeOnline
Online Apply Strat From? 26th Oct 2022
Short Info..Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022:- A very good scheme is being run by Agriculture Department, Finance Directorate, Bihar. Whose name is Chhat Per Bagwani Yojana Bihar, under this scheme people of urban areas of Bihar can grow organic fruits and vegetables on their terraces. For planting organic fruits and vegetables on the terraces, the government will give 50% grant of about ₹25000 cost. Under this scheme, online applications have been started from 26 October 2022 for 2022-23.

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana क्या है?

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana: इस योजना के तहत आप अपनी छत पर हरी जैविक फल और सब्जी की बागवानी कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि हरे जैविक फल और सब्जियां उगाने के लिए ज्यादा मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। वैसे भी शहरी क्षेत्र में जमीन की कमी है।

ऐसे में जिनके पास लगभग 300 वर्ग फुट की छत है, वे इस योजना के तहत अपनी छत पर जैविक फल और सब्जी की बागवानी कर सकते हैं। इस योजना की कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत, 2022-23 के लिए 26 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं।

Post Office Franchise Kaise Khole | 5 हजार में पोस्ट ऑफिस का Franchise एजेंट बने और महीने के हजारो रुपये कमाए | Post Office Franchise Scheme in Hindi

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana अनुदान लेने के लिए योग्यता

राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है

आवेदक जैविक फल और सब्जी की बागवानी करने में इच्छुक होना चाहिए

वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है

स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो

अधिकतम दो इकाई (निजी आवास) और पाच इकाई शिक्षण संस्थान/ अपार्टमेंट में देय है

लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा|

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 | बिहार मुख्यमंत्री मेधा वृति योजना. इंटर पास इन छात्राओं (लडकियों) को 15 हजार रूपए जल्द ऐसे भरे फॉर्म

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana मिलाने वाले अनुदान

प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है. इस योजना के तहत, 2022-23 के लिए 26 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए

आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana हेतु अवयव

क्र.स.अवयव का नामसंख्या (आकार)
1पोर्टेबल फारमिंग सिस्टम (10ft X  4ft X 10 inch)3
2आर्गेनिक गार्डनिंग किट2
3फ्रूट बैग (24 inch X 24 inch)6
4राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग (24 inch X 12 inch)5
5ड्रेन सेल120 ft
6फल के पौधे6
7सैपलिंग ट्रे40
8हैंड स्प्रेयर1
9खुरपी1
10ड्रिप सिस्टम_

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 छत पर उगाये जाने वाले उद्यानिक पौधे

  • सब्जी :- बैंगन , टमाटर , मिर्च , गोभी , गाजर, भिन्डी , पत्तेदार सब्जी ,कददू वर्गीय सब्जी ,इत्यादि
  • फल :- अमरुद , कागजी नीबू, पपीता (रेड लेडी) ,आम (आम्रपाली), अनार ,अंजीर ,इत्यादि
  • औषधीय पौधे :- धृत कुमारी , करी पत्ता , वसाका ,लेमन ग्रास एवं अश्वगंधा , इत्यादि

Kisan Credit Card Yojana क्या है? इन सभी किसानो को मिलेगा 3 लाख तक लोन ऐसे करे आवेदन और लाभ उठाए | लगेगा ग्राम सभा ऐसे उठाये लाभ

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 जरुरी कागजात

  • आवेदक का प्रकार
  • आवेदक का नाम
  • आधार संख्या
  • ईमेल id
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 आवेदन प्रकिया

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
  • वहां जाने के बाद आपको उद्यानिकी निदेशालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का अनुभाग प्राप्त होगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आप डैशबोर्ड ओपन करेंगे। जिसमें आपको कई योजनाओं के नाम देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आपको छत पर बागवानी योजना का नाम मिल जाएगा। जिसके नीचे आपको अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहां आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके नीचे आपको Agree पर टिक करना है और जारी रखना है। इसके बाद आपके सामने इस योजना के लिए आवेदन करने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आपको सही से भरकर सबमिट करना है। इस तरह आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Character Certificate Online Apply Bihar | ऑनलाइन करने से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने तक सभी जानकारी | Bihar Police Character Certificate Online Apply

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here
Scroll to Top