Bihar Deled Admission 2022 24 | डी.एल.एड एडमिशन ऑनलाइन

Bihar Deled Admission 2022 24:- हर साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना के तरफ से बिहार डी.ई.एल.एड कोर्स हेतु अधिसूचना जारी करता है. इस साल भी डी.ई.एल.एड प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 2022-24 के लिए हर साल इच्छुक आवेदकों से डी.एल.एड Bihar Deled Course पाठ्यक्रम के लिए अधिसूचना जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार बिहार डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं

और इंटर और मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी मेरिट सूची तैयार की जाती है। लेकिन अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना Bihar School Examination Board Patna की ओर से एक अपडेट सामने आया है कि बिहार Bihar D.el.ed Course करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. तो इसे में अगर आप भी दो वर्षीय Bihar Deled Course करने के इच्छुक है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े. आपके सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर कर और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताए….

Bihar Deled Admission 2022 24 Overviews

Post Date22-06-2022
Post TypeD.el.ed Admission 2022-2024 Courses
Course NameDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Name Of Board Bihar School Examination Board
Application Fees?UR  – 900  Rs
SC / ST / BC – 700 Rs
Session2022-24
Course Duration2 Years
DepartmentsEducation Department Of Bihar
Apply ModeOnline
Online Start From To27th June, 2022 To 22th July 2022
Expected Date of Exam?August, 2022 ( Expected )
Selection ProcessBased on CBT Entrance Examination

D.EL.ED Courses क्या है?

डी.ई.एल.डी का पूर्ण रूप प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा है। यह शिक्षण में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। डी.एल.एड. यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प है जो शिक्षक बनना चाहते हैं या शिक्षण में पेशेवर करियर बनाना चाहते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक क्षेत्र का डिप्लोमा कोर्स है। कई छात्र D.El.Ed कोर्स को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इसमें करियर बहुत उज्ज्वल दिखता है। DElEd कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट स्कूलों, सरकारी स्कूलों में टीचर के तौर पर न सिर्फ जॉब कर सकते हैं बल्कि विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग इंस्टिट्यूट्स, कोचिंग में भी जॉब कर सकते हैं। आप अलग-अलग स्कूलों में काउंसलर के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं। आजकल कई संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस भी चलाई जाती हैं, इसलिए आप इन संस्थानों और शैक्षिक वेबसाइटों के लिए कंटेंट राइटर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

इस तरह से D.El.Ed कोर्स का स्कोप अच्छा है, लेकिन जॉब तभी मिलेगी जब आप अपने सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होंगे। आपने देखा होगा कि इस कोर्स को करने के बाद भी बहुत से लोग बेरोजगार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें कुछ भी पता नहीं है, इसलिए वे टीईटी परीक्षा और सीटीईटी परीक्षा पास करने में सक्षम हैं। जो लोग मेहनत से पढ़ते हैं, वे भी इन परीक्षाओं को पास करके सरकारी शिक्षक बन जाते हैं।

Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24 Date & Fee

Important DatesApplication fee

Online Application Start:- 27th June, 2022 (June 3rd Week)

Online Application Close Date:- 22 July 2022 (Date Extended)

Last Date Fee Payment :- 24-07-2022 (Date Extended)

Expected Date of Exam:- August, 2022 ( Expected )

Dummy Admit Card Download Dates:- 25-07-2022 to 28-07-2022

Exam Dates- 14-09-2022 to 20-09-2022

Answer Key Date:– 23-09-2022 to 24-09-2022 (5.0 pm)
Gen/ EWS/ BC / EBC:- Rs.900/-

SC / ST / PH : Rs. 700
/-

Pay the prescribed fee through

the website operated for enrollment.
Fee payment will be accepted only
online through SBI Collect or Billdesk

Bihar deled admission 2022 notification

Bihar Board D.EL.ED Course New Update 2022:-बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के तरफ से अपडेट जारी करके बताया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सहमति के आधार पर शिक्षा विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड में नामांकन हेतु संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं मेघा सूची तथा इसके आधार पर नामांकन हेतु प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जाएगा.

Bihar Board D.EL.ED Course Details

Course NameEligibilityAge Limit
D.el.ed (Diploma In Elementary Education)A. Passed Higher Secondary (+2) or its equivalent examination with at least 50% marks.
( उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण हों। )

B. There will be a relaxation of 5% in the minimum prescribed marks for candidates belonging to SC, ST and PWD category.
( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट होगी। )
न्यूनतम उम्र 17 वर्ष है
तथाअधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-24 : Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र ( SC/ ST के होने के स्तिथि में)
  • नॉन क्रीमी लेयर (BC/ EBC होने के स्तिथि में
  • आवेदक का मैट्रिक मार्कसीट और प्रमाण [पत्र
  • आवेदक का इंटर मार्कसीट और प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फ़ोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)

Bihar D.El.Ed Admission New Pattern Of Entrance Test 2022-24

SubjectNo. Of QuestionsMarks
General Hindi/Urdu3090
Mathematics3090
Science2060
Social Science2060
General English2575
Logical & Analytical Reasoning2575
Grand Total 150450
Duration Of CBT Exam:- 2.30 Hours

प्रत्येक सही उतर के लिए 3 अंक दिए जायेगे जबकि प्रत्येक एक गलत उतर के लिए एक अंक काट लिए जायेगे

Bihar Board D.EL.ED 2022-24 Online Apply

बिहार D.EL.ED आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको http://secondary.biharboardonline.com/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा

जिस पर आपको क्लिक करना होगा

क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा

जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा और अंत में सबमिट करना होगा

तब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा

रजिस्ट्रेशन नंबर से आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा

login करने के बाद आपके सामने Deled का फॉर्म खुलेगा

जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरना होगा आपको आवेदन करना होगा

अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा मांगे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करना होगा

अब आप सभी उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और अंत में फाइनल करना होगा

इस प्रकार आप बिहार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Board D.EL.ED 2022-24 Selection Process

नामांकन लेने के लिए Computer Based Examination के आधार पर होगा।

जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में पास करेगा उनको काउंसलिंग करना होगा

Bihar Board D.EL.ED 2022-24 Online Apply Links

TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “Bihar Deled Admission 2022 24 | डी.एल.एड एडमिशन ऑनलाइन”

  1. sir hm iti se inter kiye hai lekin abhi tk uska result nhi nikla hai kya hm es form ke liye eligible hai?
    plz reply

    Reply

Leave a Comment