Bihar Driving Licence Online Kaise Banwaye 2022:- driver licence kaise banwaye दोस्तों अगर आपके पास भी किसी भी तरह का वाहन है जैसे दुपहिया (Two Wheeler License) , चौपहिया (Four Wheeler License) या कोई अन्य वाहन जो आपके पास है। ऐसे में इसे चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license Bihar) होना जरूरी है। जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी को बिना रुके कहीं भी ले जा सकते हैं और चला सकते हैं. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आरटीओ आपसे चालान भी मांग सकता है।
ऐसे में आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस (driver licence online) बनवाना चाहते हैं तो कैसे बना सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या है? ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क क्या है? और ड्राइविंग टेस्ट करने के बाद हमें ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिलता है। आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का महत्वपूर्ण लिंक भी दिया जाएगा। तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post Date | 16-02-2022 |
Post Update Date | 20-12-2022 |
Post Type | Driving Licence kaise banaye bihar |
Certificate Name | Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस) |
Official Website | |
Apply Mode | Online |
Application Fee (Learning Licence) | Rs. 790 (For Two & Four Wheeler) |
Application Fee (Driving Licence) | Rs. 2350 (For Two & Four Wheeler) |
Bihar Driving Licence Online क्या है?
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है जो अपने धारक को राजमार्गों और कुछ अन्य सड़कों पर विभिन्न प्रकार के मोटर वाहनों को संचालित करने के लिए अधिकृत करता है, जहां जनता की पहुंच है। विभिन्न भारतीय राज्यों में, वे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों/कार्यालयों (आरटीए/आरटीओ) द्वारा प्रशासित होते हैं। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में परिभाषित किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यह अधिनियम विशिष्ट परिस्थितियों के आधार पर वाहन संचालन के लिए न्यूनतम आयु 16 से 20 तक की सीमा निर्धारित करता है। [1] ड्राइविंग लाइसेंस की एक आधुनिक तस्वीर गैर-ड्राइविंग संदर्भों में पहचान पत्र के कई उद्देश्यों को भी पूरा कर सकती है जैसे कि पहचान का प्रमाण (जैसे बैंक खाता खोलते समय) या उम्र (जैसे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय)
Bihar Driving Licence Application Fee
For Learning License | For Driving License |
According To Service नोट- ये केवल दो पहिया और चार पहिया का एप्लीकेशन फीस है. एप्लीकेशन फीस अलग -अलग क्लास के लिए अलग-अलग लगता है. जिसकी जानकरी ऑनलाइन अप्लाई करते समय आप दी जाती है. | According To Service For MBWG LMV Rs. 2350 नोट- ये केवल दो पहिया और चार पहिया का एप्लीकेशन फीस है. एप्लीकेशन फीस अलग -अलग क्लास के लिए अलग-अलग लगता है. जिसकी जानकरी ऑनलाइन अप्लाई करते समय आप दी जाती है. |
Bihar Driving License online Eligibility Criteria
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए (बिना गियर वाले वाहन चालक के लिए 16 वर्ष के आवेदक आवेदन करने के पात्र होगा)
- आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
- परिवार की रजामंदी होनी आवश्यक है
- आवेदक को ट्रेफिक नियमो और Sign Signal के बारे में पता होना चाहिए
Bihar Driving License online बनाने से पहले कुछ महत्पूर्ण जानकरी
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले हमें लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है.
- लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और किस तरफ से आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है. उसके लिए नीचे आपको जानकारी दिया गया है.
- लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको दिए गए एप्लीकेशन हार्ड कॉपी के साथ अपलोड किये गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने जिला के आरटीओ ऑफिस जाना होता है. जहां डाक्पयूमेंट्रस वेरीफाई किया जाता है.
- डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके आपको एक fee Receipt दिया जाता है. जिसमे माध्यम से आपसे ट्रैफिक सिंगल और नियम की जानकरी से सम्बंधित कंप्यूटर के द्वारा exam होता है.
- उसके बाद आपके द्वारा अप्लाई किये गए व्हीकल्स की ड्राइविंग टेस्ट ली जाती है. अगर आपके जिले में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा होगी तो आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट सुविधा उपलब्ध न होने के स्थिति में मेनुअल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.
- कंप्यूटर exam और ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आपको DTO ऑफिस से लर्निंग लाइसेंस जारी करके दिया जाता है.जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है. लर्निंग लाइसेंस का वैधता 6 महिना का होता है.
- दिए गए लर्निंग लाइसेंस से आपको 6 महिना के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. उसके बाद फिर आपको DTO ऑफिस फिर से जाना होता है.
- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी करके आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस LMV MCWG का वैधता 20 सालो का होता है. बीस साल बाद फिर से ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करना पड़ता है.
Documents Required For Learning License (New LL)
- 1. Age Proof:- (Scanned Copy File (JPG, JPEG PDF max 500kb)
- School/Education/ Transfer Certificate
- SSLC Certificate
- Passport
- Pan Card
- Birth Certificate
- Affidavit Issued by Notary & Oath Commissioner
- LIC Policy Statements
- 2. Address Proof (Scanned Copy File (JPG, JPEG PDF max 500kb)
- Aadhar Card
- Passport
- Voter Id card
- Ration Card
- Passbook Statements ( 6 Month issued By Bank)
- Electricity Bill
- Arms License Issued by Govt
- Affidavit Issued by Notary & Oath Commissioner
- LIC Policy Statements
- 3 Form 1 Self Declaration (Click Here) (Scanned Copy File (JPG, JPEG PDF max 500kb)
- 4. Applicant Photo (Scanned Photo (JPG, JPEG 10 to 20 kb)
- 5. Applicant Signature (Scanned Photo (JPG, JPEG 10 to 20 kb)
- 6. Applicant Blood Group
- 7. Application Medical Certificate (Issued By District Sadar Hospital)
- 8. Mobile Number
- 9. Email Id
Documents Required For Driving License (New DL)
Applicant Learning License Number
Applicant Date Of Birth
Learning License (New LL) Online Apply कैसे करे?
- लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/sarathiHomePublic.do के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

- दिए गए Apply For Learning License के बटन पर क्लीक करे
- अब Submit के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप भरे
- जैसे की आवेदक नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्हीकल क्लास (अगर आप मोटर साइकिल और कार यानि की फॉर वहीलर का बनाना चाहते है तो आपको MCWG LMV क्लास सेलेक्ट करना होगा. ठीक वैसे ही आप जो भी व्हीकल का बनवाना चाहते है उस व्हीकल का क्लास सेलेक्ट कर सकते है.
- अब मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी के साथ आवेदक का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे
- अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए Vehicle Class के अनुसार मांगे गए पेमेंट को ऑनलाइन भुगतान करे
- लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको दिए गए एप्लीकेशन हार्ड कॉपी के साथ अपलोड किये गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने जिला के आरटीओ ऑफिस जाना होता है. जहां डाक्पयूमेंट्रस वेरीफाई किया जाता है.
- डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके आपको एक fee Receipt दिया जाता है. जिसमे माध्यम से आपसे ट्रैफिक सिंगल और नियम की जानकरी से सम्बंधित कंप्यूटर के द्वारा exam होता है.
- उसके बाद आपके द्वारा अप्लाई किये गए व्हीकल्स की ड्राइविंग टेस्ट ली जाती है. अगर आपके जिले में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा होगी तो आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट सुविधा उपलब्ध न होने के स्थिति में मेनुअल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.
- कंप्यूटर exam और ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आपको DTO ऑफिस से लर्निंग लाइसेंस जारी करके दिया जाता है.जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है. लर्निंग लाइसेंस का वैधता 6 महिना का होता है.
- दिए गए लर्निंग लाइसेंस से आपको 6 महिना के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. उसके बाद फिर आपको DTO ऑफिस फिर से जाना होता है.
Driving License (New DL) Online Apply कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/sarathiHomePublic.do के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

- अब दिए गए Apply For Driving License के बटन पर क्लीक कर और और आपना स्टेट को सेलेक्ट करे.
- अब दिए Submit के बटन पर क्लीक कर मांगे गए आवेदक का लर्निंग लाइसेंस नंबर के साथ DOB जन्म तिथि डाले और सबमिट के बटन पर क्लीक कर
- आपके सामने आवेदक का सभी जानकरी आ जायेगा. अब ड्राइविंग लाइसेंस हेतु मांगे गए सभी जानकरी को भर कर एप्लीकेशन fee का भुगतान करे
- फिर से दिए गए Receipt को लेकर अपने जिले के RTO ऑफिस जाये
- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी करके आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस LMV MCWG का वैधता 20 सालो का होता है. बीस साल बाद फिर से ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करना पड़ता है.
Driving License Online Bihar बनने के बाद कैसे मिलेगा
जैसे की आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ ऑफिस से वेरिफिकेशन करा कर आते है, उसके 10 या 15 दिन के बाद आप के द्वारा दिए गए वर्तमान पते पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करके पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दी जाती है. देरी होनें की स्थिति में आप अपने पोस्ट ऑफिस के डाकिया से संपर्क कर सकते है.
Driving License Online Bihar Important Links
New Portal Links | Click Here |
Print Application Form | Click Here |
Check Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
two wheelear and four wheeler ka driver licence banawne me fee kitna lagega. reply kre