Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload: फसल बीमा खरीफ 2023 डॉक्यूमेंट अपलोड शुरू, खुद से ऑनलाइन

Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload: दोस्तों, अगर आप भी एक किसान है तो आपको पता होगा की पिछले वर्ष बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ -2023-24) के लिए आवेदन लिया गया था, तो आपको बता दे की आवेदन करने वाले सभी किसानो को इसके तहत लाभ के लिए अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा, यह जानकारी आपको सहकारिता विभाग के तरफ से जारी की गई नोटिस के माध्यम से बताई गई है !

तो अगर आप भी जानना चाहते है की इसके लिए हमें कौन-कौन Document Upload करना होगा और Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload कैसे कर सकते है, तो कृपया आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े ! ताकि आपको सभी जानकारी सही प्रकार से मिल सके !

Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload

Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना
Departmentsबिहार सहकारिता विभाग
Benefits7,500/- to 20,000/
Upload ModeOnline
Years2023-24
Helpline Number18001800110
Official Websiteesahkari.bih.nic.in

Official Notice में दी गई जानकारी के अनुसार

Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload इस नोटिस में कहा गया है की बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ 2023 मौसम में फसल कटनी प्रतिवेदन के आधार पर चयनित ग्राम पंचायतो के आवेदक किसानो को सहायता राशी प्राप्त करने हेतु दस्तावेजो को अपलोड किया जाना आवश्यक है |


आवेदक कृषक इसके ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर अपने आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग -इन कर चयनित पंचायतो की स्थिति की जानकारी लेते हुए अपना दस्तावेज अपलोड करे

योजना का लाभ Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload

(क) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% तक हास (नुकशान) की स्थिति में 7,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 15,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |

(ख) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% से ज्यादा हास (नुकशान) की स्थिति में 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 20,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |

Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload: ये दस्तावेज अपलोड करने है

रैयत किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज:-

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (31 मार्च 2022) अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2023) पश्चात निर्गत
  • स्व घोषणा पत्र

गैर रैयत किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • स्व-घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण -पत्र (31 मार्च 2022) अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2023) के पश्चात् निर्गत
  • स्व-घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जरना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको किसान कार्नर का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आएगा.

  • जहाँ आपको “बिहार राज्य फसल सहायता हेतु दस्तावेज अपलोड करें (खरीफ -2023)” का लिंक मिलेगा.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • जहाँ आपको किसान पंजीकरण संख्या डालकर खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जहाँ से आप आप इसके तहत लाभ के लिए दस्तावेज अपलोड कर सकते है.

  • चयनित पंचायतो के आवेदक किसानो को दस्तावेजो को अपलोड करने हेतु उनके निबंधित मोबाइल नंबर पर भी लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • चयनित ग्राम पंचायत की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी/प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं IVRS (सुगम कॉल सेंटर -18001800110) की सहायता से देखा जा सकता है.
  • वैसे किसान जो लिंक के माध्यम से योजना के पोर्टल पर पाना दस्तावेज अपलोड नहीं कर सकते है , वे संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड कर पायेगे.
  • अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टॉल फ्री नं.-18001800110 पर संपर्क करें.

Bihar Fasal Bima Kharif 2023 Document Upload: Important Links

For Online Document Upload Click Here
Check Panchayat ListClick Here 
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment