Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन अनुदान योजना 2023- सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म

Table of Contents

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा रोजगार बढ़ाने के उदेश्य से एक योजना चलाई जा रही है. इस योजना का नाम बिहार बकरी फॉर्म अनुदान योजना है. Bihar Bakari Farm Anudan Yojana के तहत बिहार के बेरोजगार लोगो को बकरी फॉर्म खोलने के लिए 60% तक अनुदान देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और बेरोजगार हैं। और अगर आप अपने गांव में Goat Farm खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान का लाभ उठाकर अपने गांव में करी फार्म स्थापित कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत हमें अनुदान कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और इस योजना की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also-Bihar E Labharthi EKyc 2023 For Pension- बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन शुरू- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का E Labharthi EKyc होना शुरू

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन अनुदान योजना 2023- सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म

Post NameBihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन अनुदान योजना 2023- सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म
Post Date21-02-2023
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameबिहार बकरी फॉर्म अनुदान
Apply Modeऑनलाइन (Online)
Departmentपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/ahd/
Benefitsबकरी फार्म खोलने पर 60% तक अनुदान
Short Info..Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा रोजगार बढ़ाने के उदेश्य से एक योजना चलाई जा रही है. इस योजना का नाम बिहार बकरी फॉर्म अनुदान योजना है. Bihar Bakari Farm Anudan Yojana के तहत बिहार के बेरोजगार लोगो को बकरी फॉर्म खोलने के लिए 60% तक अनुदान देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन अनुदान योजना 2023 क्या है?

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- यह योजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा रोजगार बढ़ाने के उदेश्य से चलाई जा रही है. इस योजना का नाम बिहार बकरी फॉर्म अनुदान योजना है. Bihar Bakari Farm Anudan Yojana के तहत बिहार के बेरोजगार लोगो को बकरी फॉर्म खोलने के लिए 60% तक अनुदान देती है. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना तथा उन्नत नस्ल की बकरा या बकरी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- इसके साथ ही बकरा/बकरी उत्पादन से पशु प्रोटीन की उपलब्धता बढ़ाना, रोजगार के अतिरिक्त अवसर सृजित करना और बकरी पालकों की आय में वृद्धि करना इसका उद्देश्य है। अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और बेरोजगार हैं। और अगर आप अपने गांव में Goat Farm खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान का लाभ उठाकर अपने गांव में करी फार्म स्थापित कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। स योजना के तहत हमें अनुदान कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है

Read Also-Bihar ELabharthi Pension Kyc Status Check Online- बिहार ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी की स्थिति अब खुद से ऑनलाइन चेक करे

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना मिलने वाले अनुदान

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023– राज्य में उन्नत नस्ल की बकरियों एवं बकरा की उपलब्धता बढ़ाने एवं बकरी उत्पादन से मानव उपभोग के उद्देश्य से वसा या प्रोटीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिये बकरी फार्म (जैसे 20 बकरियां एक बकरा क्षमता आदि, 40 बकरियों एवं दो बकरा की क्षमता तथा 100 बकरियों 5 बकरा की क्षमता की स्थापना लागत पर सामान्य जाति हितग्राहियों को 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा.

बिहार सरकार बकरी फार्म (20 बकरी एक बकरा क्षमता, 40 बकरी और दो बकरा क्षमता, और 100 बकरी 5 बकरा क्षमता) बिहार पशुपालन नीति 2021 में अनुशंसित नस्ल ब्लैंक बंगाल बकरी/बकरा द्वारा स्थापित की जाएगी

चयनित हितग्राहियों को कम से कम 5 वर्ष तक बकरी फार्म का संचालन करना अनिवार्य होगा।

Read Also-Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- अब नया राशन कार्ड ऑनलाइन चुटकियों में डाउनलोड करें

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना पात्रता

  • लाभुक बिहार राज्य का स्थाई निवास होना चाहिए
  • लागत पर सामान्य जाति के लाभुकों को 50% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति लाभुकों को 60% की अनुदान दी जाएगी
  • इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन करने हेतु समाचार पत्रों का माध्यम से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा. जो की सहायक निदेशक पशुपालक सूचना एवं प्रसार ,बिहार पटना के माध्यम से करवाया जायेगा
  • एक आवेदक एक ही बार आवेदन कर सकता है
  • अगर आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो वो बकरी पालन योजना 2022 के तहत आवेदन नही कर सकता है
  • अगर पहले इस योजना के तहत आपने अनुदान लिया है तो आप दुबारा अनुदान नहीं ले सकते है
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी
  • इस योजना का आवेदन आवेदको को ऑनलाइन तरीके के माध्यम से करना है
  • इस योजना का आवेदन करने वाले आवेदक के पास 1800 से 3600 वर्गफीट की जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक के पास बकरियों को रखने की जगह,बकरी के खाने की व्यवस्थाऔर पानी की व्यवस्था का होना जरूरी

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र ( अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए अनिवार्य )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी की छायाप्रति
  • निजी/लीज/पैत्रिक भूमि का व्योरा की छाया प्रति (बकरी फार्म के लिए भूमि की जानकारी)
  • प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य (बकरी फार्म ट्रेनिंग सर्टिफिकेट)
  • मोबाइल नंबर

Read Also-Bihar Pacs Online Registration 2023- अब चुटकियों में पैक्स वोटर लिस्ट में शामिल होगा सदस्य का नाम, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023- बकरी फार्म खोलने के बाद आप उस पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार सरकार हर साल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना जारी करती है। जिसके जरिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। लेकिन वर्ष 2023 के लिए आवेदन फॉर्म अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हालांकि 2018-19 और 2019-20 के आवेदन पत्र पिछली बार भरे गए थे, हम आपको नीचे कुछ जानकारी दे रहे हैं..

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन और अनुदान पाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

इस पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको पंजीकरण के समय मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको एक यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा।

अब आपको दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करके मांगी गई सभी जानकारी भरनी है, जैसे आवेदक का फोटो, आवेदक का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की फोटोकॉपी, और व्यक्तिगत / पैतृक भूमि के विवरण की छायाप्रति, यदि आपने बकरी फार्म में किसी प्रकार का प्रशिक्षण लिया है तो उसका प्रमाण पत्र भी देना होगा। इन सभी दस्तावेजों के साथ मांगी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा।

उसके बाद इस योजना के तहत निर्धारित अनुदान आवेदक के खाते में भेज दी जाएगी

नोट- इस साल के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नही किया गया है, जैसे ही शुरू किया जाता है आपको अपडेट कर दी जाएगी

Read Also-Bihar Ration Card Important Notice 2023- सभी राशन कार्ड धारियों के लिय महत्वपूर्ण नोटिस जारी जल्दी करे

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना कैसे होता है चयन

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023– लाभुकों का प्रारंभिक चयन (स्क्रीनिंग) जिला स्तर पर किया जाएगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का स्क्रीनिंग संबंधी जिला के जिला अग्रणी बैंक अधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जाएगा जिनके सदस्य निम्न प्रकार होंगे:-

जिला पशुपालन पदाधिकारीसदस्य-संयोजक
जिला मत्स्य पदाधिकारीसदस्य
उद्योग विभाग की जिला स्तरीय पदाधिकारीसदस्य

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना महत्पूर्ण बिंदु

  • राज्य में उन्नत नस्ल की बकरी और बकरा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तथा राज्य में बकरी बकरा उत्पादन से मानव उपयोग के निमित्त पर सूजन या प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि हेतु अनुदान योजना अंतर्गत निजी क्षेत्रों में बकरी फॉर्म (जैसे कि 20 बकरी एक बकरा क्षमता, 40 बकरी तथा दो बकरा क्षमता, तथा 100 बकरी 5 बकरा की छमता) की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभुकों को 50% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति लाभुकों को 60% की अनुदान दी जाएगी
  • बिहार सरकार Goat फॉर्म (20 बकरी एक बकरा क्षमता, 40 बकरी तथा दो बकरा क्षमता, तथा 100 बकरी 5 बकरा की छमता) की स्थापना बिहार पशु पशु नीति 2021 में अनुशंसित नस्ला ब्लैंक बंगाल बकरी/बकरा द्वारा की जाएगी
  • चयनित लाभुकों को बकरी फार्म कम से कम 5 वर्षों तक संचालित करना अनिवार्य होगा
  • वित्तीय वर्ष में योजना अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के बकरी फार्म की इकाई लक्ष्य तथा उसके स्थापना पर अनुमानित स्थापना एवं अनुदान दिया जाता है.
  • लक्ष्य से अधिक योग्य आवेदकों की प्रतीक्षारत कोटवार वरीयता सूची निर्धारित मापदंड के आधार पर तैयार रखी जाएगी. इन योग्य आवेदकों को आगामी समरूप योजना की सशक्त चयन किया जा सकेगा.

वित्तीय वर्ष 2019-20 में योजना अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के बकरी फार्म की इकाई लक्ष्य तथा उसके स्थापना पर अनुमानित स्थापना एवं अनुदान का विवरण नीचे दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं:-

Read Also-KYP Online Registration 2023 Kaise Kare- बिहार सरकार दे रही, मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण करने का मौका, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना ऑनलाइन Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
KYP Online Registration 2023 Kaise KareClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

FAQs Bihar Goat Farming Loan Bakari Farm Yojana 2023-बिहार बकरी पालन योजना ऑनलाइन

1.बिहार बकरी पालन फार्म योजना क्या है?

यह योजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा रोजगार बढ़ाने के उदेश्य से चलाई जा रही है. इस योजना का नाम बिहार बकरी फॉर्म अनुदान योजना है. Bihar Bakari Farm Anudan Yojana के तहत बिहार के बेरोजगार लोगो को बकरी फॉर्म खोलने के लिए 60% तक अनुदान देती है

2.बिहार बकरी पालन फार्म योजना अनुदान कितन मिलेगा?

20 बकरियां एक बकरा क्षमता आदि, 40 बकरियों एवं दो बकरा की क्षमता तथा 100 बकरियों 5 बकरा की क्षमता की स्थापना लागत पर सामान्य जाति हितग्राहियों को 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा

3.बिहार बकरी पालन फॉर्म योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन और अनुदान पाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल http://fisheries.bihar.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा

4.बिहार बकरी पालन फॉर्म योजना कैसे मिलेगा अनुदान?

वित्तीय वर्ष में योजना अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के बकरी फार्म की इकाई लक्ष्य तथा उसके स्थापना पर अनुमानित स्थापना एवं अनुदान दिया जाता है.

Leave a Comment