Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। अब कोई भी व्यक्ति शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कर सकता है। बीपीएल, एपीएल, एएवाई और अन्नपूर्णा राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। यदि आपका नाम बीपीएल सूची या एपीएल या अन्य Ration card List में है तो आपको इस नई ग्राम पंचायत New Ration Card Download एक बार अवश्य देखना चाहिए। क्योंकि राशन कार्ड लाभार्थियों की पात्रता के अनुसार सूची अपडेट होती रहती है।
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare–यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपका नाम सूची में आया है या नहीं, तो इस लेख को पूरा और ध्यान से पढ़ें। इस लेख में हम आपको शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने का एक बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप इस नई राशन कार्ड लिस्ट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- अब नया राशन कार्ड ऑनलाइन चुटकियों में डाउनलोड करें
Post Type | सरकारी योजना/ Sarkari Yojana/ Government Scheme |
Card Name | Ration card (राशन कार्ड) |
Departments | Food & Consumer Protection Departments Of Bihar |
Official Website | http://epds.bihar.gov.in/ |
Download Mode | Online |
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- राशन कार्ड क्या है?
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare–राशन कार्ड खाद्य और उपभोक्ता विभागों द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड है। इस कार्ड के जरिए सरकार आपको बेहद कम दरों पर राशन देती है। मूल रूप से राशन कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से आपको और भी कई फायदे समय-समय पर देखने को मिलते हैं। राशन कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम करने के साथ-साथ व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का भी संकेत देता है। राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं, आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- यह भारतीय नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज है। राशन कार्ड की मदद से लोग आवश्यक वस्तुओं को रियायती दरों पर खरीदकर पैसे बचा सकते हैं। इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान का भी एक आवश्यक साधन बन गया है। राशन कार्ड का उपयोग आप अन्य दस्तावेजों जैसे निवास के प्रमाण, मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दिखा सकते हैं।
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ
परिवारों / लाभुकों की श्रेणी | गेहूँ | चावल | कुल |
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार | 14Kg. | 16Kg. | 35Kg |
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी | 2Kg | 3Kg | 5Kg |
दर प्रति Kg. | रू02/- | रू03/- | |
01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 यानि की एक साल राशन फ्री दिया जायेगा |
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- राशन कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको Epds Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए RCMS के आप्शन क्लिक करना होगा
अब अपना जिला का नाम का चयन कर निचे दिए गए प्रखंड, पंचायत और गांव के आप्शन पर क्लीक करना होगा
अब आपके आपके सामने न्यू राशन कार्ड लिस्ट आएगा जिसमे अपनी नाम चेक कर उसे डाउनलोड करने के लिए दिए गए राशन कार्ड के नंबर क्लीक करना होगा
अब आपके सामने वो राशन का Previews दिखाई देंगा जिसे आप Print के आप्शन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- बिहार न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
बिबिहार न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा जरी ऑफिसियल वेबसाइट Epds Bihar पर जाना होगा
http://epds.bihar.gov.in/ के होम पेज पर दिए गए Apply for Online RC के बटन पर क्लीक करे
अब आपके सामने एक jan Parichay पोर्टल ओपन होगा. अब राशन कार्ड आवेदक की नाम से जन परिचय की लॉग इन आईडी बनाने के लिए जन परिचय के पोर्टल पर दिए गए Sign Up के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आवेदक का नाम, Mobile नंबर, ईमेल आईडी के साथ यूजर आईडी और एक पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करना होगा.
Successful रजिस्ट्रेशन होने के बाद बनाये गए यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा
अब राशन कार्ड लाभार्थी का नाम, आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Epds पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे
अब आपके सामने राशन कार्ड डैशबोर्ड आएगा जिसमे Apply Online के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकरी भरे
अब आपको निचे दिए गए 4 स्टेप में फॉर्म को भरना होगा
अब आवेदक का सम्पूर्ण जानकरी भरनी होगी (Add Applicant Details)
उसके बाद घर से सभी सदस्य की जानकारी भरनी होगी (Add Member Details)
उसके बाद संबधित सारी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा (Upload Documents)
अब फाइनल सबमिट करना होगा. (Final Submit)
जिसके बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा. बनाये लगे लॉग इन आईडी से आप अपने राशन कार्ड आवदेन का स्थिति लॉग इन करके चेक कर सकते सकते है.
ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद आपका एप्लीकेशन SDO ऑफिस भेज दिया जायेगा जिसके बाद वेरिफिकेशन कर सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद राशन कार्ड बन जायेगा
Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन Links
Ration Card Download | Click Here |
Ration Card List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
FAQs Bihar New Ration Card Download Online Kaise Kare- बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन Links
बिहार राशन कार्ड क्या है?
बिहार राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसे बिहार प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करने वाला कोई भी नागरिक बनवा सकता है।
क्या बिहार राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं?
जी हां! अब आप आप राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जबकि कुछ समय पहले लोगों को राशन कार्ड के बनवाने के लिए विभाग से संबंधित कार्यालय में जाना होता था।
बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली के आधिकारिक पोर्टल यानी http://epds.bihar.gov.in/ पर जाएं, फिर होम पेज पर आपको महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन दिखाई देगा। उस सेक्शन के तहत अप्लाई ऑनलाइन फॉर आरसी के विकल्प पर क्लिक करें। और स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा
बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन
राशन कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको Epds Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए RCMS के आप्शन क्लिक करना होगा
,