Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022:- शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा लडकियों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) चलाई जाती है इस योजना के तहत लड़की के जन्म से लेकर स्नातक की पढाई तक लगभग 89 हजार 100 रूपए की सहायता राशी अलग- अलग किस्तों में दिया है. जिसकी सम्पूर्ण जानकरी के लिए यहाँ पर क्लीक करे. इसी योजना अंतगर्त शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक स्नातक उर्तीण 1.60 लाख लडकियों को 25 हजार की राशी दी जाएगी जिसके के लिए 400 करोड़ की राशी आवंटित की गई है. शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक की सभी उर्तीण छात्राए ekyan से वेबसाइट से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. लेकिन 2021 के बाद सभी स्नातक पास लडकियो को 25 हजार के जगह 50 रूपए की सहायता राशी दी जाएगी. जिसके के शिक्षा विभाग से न्यू वेबसाइट तैयार कर लिया है जल्द ही इसकी लांचिंग कर ऑनलाइन अप्लाई शुरू किये जायेगे . हम सब जानेगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) के अंतगर्त स्नातक पास लडकियों को e kalyan graduation scholarship 2022 मिलने वाली राशी के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, क्या-क्या कागजात लगते है और कैसे 50 हजार रूपए के सहायता राशी मिलती है इसकी सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दोस्तों साथ शेयर जरुर करे और आपके मैन में किसी भी तरह का सवाल है तो निचे कमेंट करके जरुर बताये.
Shramik Card Paisa Kaise Chek Kare | श्रम कार्ड से आया पैसा कैसे चेक करे ऑनलाइन | 500 हर महीने
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 Overviews
Article Name | Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 न्यू पोर्टल लांच की तयारी शुरू | इन लडकियों को मिलेगा 50 हजार स्कालरशिप होगा ऑनलाइन अप्लाई |
Post Date | 26-07-2022 |
Post Type | Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 |
Scheme Name | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Bihar Graduation Pass Protsahan Yojana 2022) |
Departments | Education Department – Government of Bihar |
Benefits | 2021 के बाद Graduation Pass लडकियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपए |
Official Website | Coming Soon |
किनता मिलेगा स्कालरशिप | 50 हजार रूपए |
Eligibility | Graduation Pass 2022 (Only Female) |
Apply Mode | Online |
Online Start? | 04th Dec 2022 |
Last Date | Update Soon |
Short Info | Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022:- Chief Minister Kanya Utthan Yojna (mukhyamantri kanya utthan yojana) is run by the Education Department, Bihar Government for the financial assistance of girls, under this scheme, from the birth of the girl till her graduation, about 89 thousand 100 The assistance amount of Rs. has been given in different installments. Click here for complete information about it. Under this scheme, an amount of 25 thousand will be given to 1.60 lakh girls who have passed graduation by the academic session 2015-18, 2016-19 and 2017-20, for which an amount of 400 crores has been allocated. All the qualified students of academic session 2015-18, 2016-19 and 2017-20 will be able to apply online from ekyan website soon. But after 2021, all the graduate pass girls will be given an assistance of Rs 50 instead of 25 thousand. Whose education department has prepared a new website, soon after launching it, online applications will be started. We all will know that under the Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana (mukhyamantri kanya utthan yojana) how to apply online for the amount to be received by the graduate pass girls, kalyan graduation scholarship 2022 , what are the documents required and how to get 50 thousand rupees. You are going to tell all the information about it through this post. If you like the post, then do share it with friends and if you have any kind of question in your man, then definitely tell by commenting below. |
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 क्या है?
Mukhyamantri kanya utthan yojana बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है. जिसका मेन उद्देश्य यह है कि बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह को रोकने के लिए तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा पाने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये प्रमुख पहल के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, इंटर पास करने वाले अविवाहित लडकियों को 10,000 जो की अभी बढाकर 25000 कर दिया गया है. स्नातक परीक्षा (अविवाहित) उत्तीर्ण होने के बाद लडकियों को र 25,000 जो अभी बढ़ाकर 50000 कर दिए गया है प्रदान करती है। इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है.
WDC Thana Counsellor Vacancy 2022 | बिहार के थानों में आई नई बहाली मिलेगा 25 हजार ऐसे करे आवेदन
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 योग्यता
इस योजना का लाभ केवल महिलाये और लडकियों को दिया जायेगा
लड़की/महिला बिहार की निवासी होनी चाहिए
लड़की/महिला स्नातक पास होनी चाहिए
सभी वर्ग के लड़की/महिला को लाभ दिया जाएगा
एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 कागजात
Photo of Student (फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)
Signature of Student (हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)
Aadhaar Card of Student (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
Permanent Residential Certificate of Bihar (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए )
First Page of Bank PassBook (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
Graduation Certificate/Passing Marksheet (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 न्यू अपडेट
इसी योजना अंतगर्त शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक स्नातक उर्तीण 1.60 लाख लडकियों को 25 हजार की राशी दी जाएगी जिसके के लिए 400 करोड़ की राशी आवंटित की गई है. शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक की सभी उर्तीण छात्राए ekyan से वेबसाइट से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. लेकिन 2021 के बाद सभी स्नातक पास लडकियो को 25 हजार के जगह 50 रूपए की सहायता राशी दी जाएगी. जिसके के शिक्षा विभाग से न्यू वेबसाइट तैयार कर लिया है जल्द ही इसकी लांचिंग कर ऑनलाइन अप्लाई शुरू किये जायेगे
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 मिलाने वाले फायेदे
इस योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के रूप में बिहार सरकार के तरफ से 50,000/- रूपये दिए जायेगे. इससे पहले स्नातक पास छात्राओं को 20-25 हजार रूपये दिए जाते थे परन्तु बिहार सरकार ने इसे बढाकर 50,000/- कर दिया है
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के तहत लाभ के लिए छात्राओं को अपने कॉलेज में नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालयों में सत्यापन के लिए आवेदन लंबित होने या देरी से आने के कारण विभाग ने यह व्यवस्था की है। कन्या प्रोत्साहन (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना) के तहत लाभ के लिए स्नातक उत्तीर्ण सभी स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए सरकार की ओर से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। ग्रेजुएट पास छात्र अगले महीने से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 links
Online Apply | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Twiiter | Click Here |
Click Here |