Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 न्यू पोर्टल लांच की तयारी शुरू | इन लडकियों को मिलेगा 50 हजार

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022:- शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा लडकियों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) चलाई जाती है इस योजना के तहत लड़की के जन्म से लेकर स्नातक की पढाई तक लगभग 89 हजार 100 रूपए की सहायता राशी अलग- अलग किस्तों में दिया है. जिसकी सम्पूर्ण जानकरी के लिए यहाँ पर क्लीक करे. इसी योजना अंतगर्त शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक स्नातक उर्तीण 1.60 लाख लडकियों को 25 हजार की राशी दी जाएगी जिसके के लिए 400 करोड़ की राशी आवंटित की गई है.

शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक की सभी उर्तीण छात्राए ekyan से वेबसाइट से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. लेकिन 2021 के बाद सभी स्नातक पास लडकियो को 25 हजार के जगह 50 रूपए की सहायता राशी दी जाएगी. जिसके के शिक्षा विभाग से न्यू वेबसाइट तैयार कर लिया है जल्द ही इसकी लांचिंग कर ऑनलाइन अप्लाई शुरू किये जायेगे . हम सब जानेगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) के अंतगर्त स्नातक पास लडकियों को e kalyan graduation scholarship 2022 मिलने वाली राशी के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, क्या-क्या कागजात लगते है और कैसे 50 हजार रूपए के सहायता राशी मिलती है इसकी सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दोस्तों साथ शेयर जरुर करे और आपके मैन में किसी भी तरह का सवाल है तो निचे कमेंट करके जरुर बताये.

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 Overviews

Post Date26-07-2022
Post TypeBihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022
Scheme Nameमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Bihar Graduation Pass Protsahan Yojana 2022)
DepartmentsEducation Department – Government of Bihar
Benefits2021 के बाद Graduation Pass लडकियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपए
Official WebsiteComing Soon
किनता मिलेगा स्कालरशिप 50 हजार रूपए
EligibilityGraduation Pass 2022 (Only Female)
Apply ModeOnline
Online Start?04th Dec 2022
Last Date Update Soon

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 क्या है?

Mukhyamantri kanya utthan yojana बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है. जिसका मेन उद्देश्य यह है कि बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह को रोकने के लिए तथा बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा पाने के लिये प्रोत्‍साहित करने के लिये प्रमुख पहल के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, इंटर पास करने वाले अविवाहित लडकियों को 10,000 जो की अभी बढाकर 25000 कर दिया गया है. स्नातक परीक्षा (अविवाहित) उत्तीर्ण होने के बाद लडकियों को र 25,000 जो अभी बढ़ाकर 50000 कर दिए गया है प्रदान करती है। इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है.

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 योग्यता

इस योजना का लाभ केवल महिलाये और लडकियों को दिया जायेगा

लड़की/महिला बिहार की निवासी होनी चाहिए

लड़की/महिला स्नातक पास होनी चाहिए

सभी वर्ग के लड़की/महिला को लाभ दिया जाएगा

एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 कागजात

Photo of Student (फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)

Signature of Student (हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)

Aadhaar Card of Student (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)

Permanent Residential Certificate of Bihar (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए )

First Page of Bank PassBook (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)

Graduation Certificate/Passing Marksheet (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 न्यू अपडेट

इसी योजना अंतगर्त शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक स्नातक उर्तीण 1.60 लाख लडकियों को 25 हजार की राशी दी जाएगी जिसके के लिए 400 करोड़ की राशी आवंटित की गई है. शैक्षिण सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 तक की सभी उर्तीण छात्राए ekyan से वेबसाइट से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. लेकिन 2021 के बाद सभी स्नातक पास लडकियो को 25 हजार के जगह 50 रूपए की सहायता राशी दी जाएगी. जिसके के शिक्षा विभाग से न्यू वेबसाइट तैयार कर लिया है जल्द ही इसकी लांचिंग कर ऑनलाइन अप्लाई शुरू किये जायेगे

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 मिलाने वाले फायेदे

इस योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के रूप में बिहार सरकार के तरफ से 50,000/- रूपये दिए जायेगे. इससे पहले स्नातक पास छात्राओं को 20-25 हजार रूपये दिए जाते थे परन्तु बिहार सरकार ने इसे बढाकर 50,000/- कर दिया है

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए छात्राओं को अपने कॉलेज में नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालयों में सत्यापन के लिए आवेदन लंबित होने या देरी से आने के कारण विभाग ने यह व्यवस्था की है। कन्या प्रोत्साहन (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना) के तहत लाभ के लिए स्नातक उत्तीर्ण सभी स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए सरकार की ओर से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। ग्रेजुएट पास छात्र अगले महीने से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 links

Online Apply Click Here
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment