Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता 2023 – किसानों को मिलेंगे 10 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Table of Contents

Please Share on Social Media

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023-उद्यान निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए एक बागवानी प्रतियोगिता चलाई जा रही है. इस प्रतियोगिता का नाम बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता है. इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इच्छुक कृषक घर बैठे खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023– अगर आप भी एक किसान हैं और आपने अपने खेत में फल, फूल और सब्जियों की अच्छे तरीके से खेती की है। और उस फल, फूल और सब्जी पर पुरुष्कार प्राप्त करना चाहते हैं। तो अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। इस योजना के तहत ऑनलाइन कैसे करना है इसकी सभी जानकारी नीचे चरण दर चरण बताई गई है। अधिक जानकारी और ऑनलाइन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also-Rail KVY Online Registration 2023- 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, फ्री ट्रेनिंग के लिए जल्द करें आवेदन

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता – किसानों को मिलेंगे 10 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Article NameBihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता – किसानों को मिलेंगे 10 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date14-02-2023
Scheme NameBihar Horticulture Festival-cum-Competition (बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता)
Post TypeSarkari Yojana /Govt Scheme
Departmentsउद्यान निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार
Official Websitehttp://horticulture.bihar.gov.in/
Scheme Benefits इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा
Apply Mode Online
Apply Online Start14 Feb 2023
Online Apply Last Date22 Feb 2023
Short Info..Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023-उद्यान निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए एक बागवानी प्रतियोगिता चलाई जा रही है. इस प्रतियोगिता का नाम बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता है. इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इच्छुक कृषक घर बैठे खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता क्या है?

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023-यह बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता उद्यान निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजीत किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन 25 से 26 फ़रवरी 2023 के बिच वीर कुवर सिंह पार्क (होर्डिंग पार्क) निकट आर ब्लाक पटना में आयोजित किया जायेगा. प्रदर्शों की प्रविष्टी दिनांक 24.02.2023 को पूर्वाहन 9:00 से अपराहन 05:00 बजे तक वीर कुँवर सिंह पार्क(हार्डिंग पार्क) निकट आर ब्लॉक,पटना में किया जाएगा. बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन करना होगा. बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 14 फ़रवरी से लेकर 16 फ़रवरी तक किया जायेगा

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023-अगर आप भी एक किसान हैं और आपने अपने खेत में फल, फूल और सब्जियों की अच्छे तरीके से खेती की है। और उस फल, फूल और सब्जी पर पुरुष्कार प्राप्त करना चाहते हैं। तो अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा

Read Also-Danapur Cantonment Board Bharti 2023- दानापुर छावनी बोर्ड बहाली आवेदन शुरू मेट्रिक/ इंटर पास करे आवेदन

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता मिलने वाले पुरुष्कार

इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो निमंलिखित है

पुरस्कार के प्रकारइनाम राशी
प्रथम स्थान Rs.5,000/-
दूसरा स्थान Rs.3,000/-
तीसरा स्थान Rs.2,000/-
विशिष्ट पुरुष्कारRs.10,000/-

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के प्रकार

किसान एवं बागवानो के लिए :-

  • सब्जी
  • फल
  • फल सरंक्षण
  • शहद
  • पान के पत्ते
  • सदाबहार पत्ती अथवा फुल वाले पौधे गमलो में
  • जाड़े के मौशमी फूलो के पौधे
  • विभिन्न तरह के शकुलेंट पौधे
  • विभन्न तरह के पाम
  • कटे फुल डंठल सहित
  • औषधीय एवं संगध पौधा
  • छात पर बागवानी को फोटोग्राफी प्रतियोगिता

आमजनों के लिए :-

  • कलात्मक पुष्प सज्जा
  • फल/एवं सब्जी में नक्काशी प्रतियोगिता
  • बच्चो का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Read Also-Bihar Sainik School Recruitment 2023-बिहार सैनिक स्कूल अलग अलग प्रकार भर्ती आवेदन शुरू जल्द करे अप्लाई

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

अब दिए गए Bagwani Mahostav 2023 के आप्शन पर क्लिक कर बागवानी महोत्सव 2023 में भाग लेने हेतु पंजीकरण करें विकल्प पर क्लीक करे

अब दी गई सभी नियम और शर्तो को पढ़े और Agree & Continue के आप्शन पर क्लीक करे

अब मांगे गए सभी जानकरी भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे और दिए गए आवेदन पावती को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नियम एवं शर्तें

1. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाईन पंजीकरण विभागीय वेबसाईट http://horticulture.bihar.gov.in पर दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक करना अनिवार्य होगा।
2. ऑनलाइन पंजीकरण के आलोक में कलात्मक पुष्प सज्जा (गुलदस्ता, रंगोली, पुष्प माला, गजरा)/फल एवं सब्जी में नक्काशी प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि पत्र प्रतिभागी को स्वयं डाउनलोड कर प्रदर्शनी स्थल पर दिनांक 24.02.2023 को उपस्थित होना अनिवार्य होगा, जबकि बच्चों (5-10 वर्ष के उम्र) की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को प्रविष्टि पत्र लेकर प्रदर्शनी स्थल पर दिनांक 25.02.2023 को अपराह्न 02:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
3. प्रतिभागी प्रत्येक वर्ग/शाखा में पंजीकरण करा सकते हैं।
4. कलात्मक पुष्प सज्जा (गुलदस्ता, रंगोली, पुष्प माला, गजरा)/फल एवं सब्जी में नक्काशी प्रतियोगिता में 5 से कम प्रतिभागी आने पर उस वर्ग के प्रतिभागियों का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।
5. बच्चों के फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में उन्हें फल/फूल/सब्जी/प्रसंस्कृत उद्यानिक उत्पाद से संबंधित काॅस्टयूम (ड्रेस) पहनकर आना है, साथ हीं उसी ड्रेस थीम पर बच्चों को एक से दो मिनट तक बोलना है।
6. इस प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु कोई प्रवेश शुल्क देय नहीं है। बच्चों के फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु फैन्सी ड्रेस, कलात्मक पुष्प सज्जा व फल/एवं सब्जी में नक्काशी प्रतियोगिता हेतु सभी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लाना होगा।
7. कलात्मक पुष्प सज्जा (गुलदस्ता, रंगोली, पुष्प माला, गजरा)/फल एवं सब्जी में नक्काशी प्रतियोगिता प्रदर्शनी स्थल पर ही तैयार कर प्रविष्टि करना होगा|
7. प्रदर्शनी में भाग लेने वाले की किसी भी भूल के लिए समिति उत्तरदायी नहीं होगी।
8. प्रथम पुरस्कार 5000 रू॰, द्वितीय पुरस्कार 4000 रू॰, तृतीय पुरस्कार 3000 रू॰ CFMS के माध्यम से जिला के सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा विजेता प्रतिभागी के पंजीकरण में उपलब्ध बैंक खाता में हस्तांतरित किया जायेगा। प्रदर्शनी स्थल पर प्रमाण-पत्र निर्धारित तिथि एवं समय पर वितरित किया जायेगा।
9. प्रादर्श की प्रविष्टि दिनांक 24.02.2023 को पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक वीर कुँवर सिंह पार्क, पटना में किया जाएगा|
10. बच्चों के फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन आवेदन के क्रम में आवेदक के नाम में भाग लेने वाले बच्चे/बच्चियों के नाम तथा शेष सभी विवरणी उनके अभिभावक का होगा।
11. कृपया आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम/पूर्ण पता को हिन्दी में प्रविष्टि किया जाए।

Read Also-E Labharthi Pension Paisa Kaise Check Kare-अब खुद ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें- लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करें

Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Links

Online RegistraionClick Here
Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

FAQs Bihar Horticulture Festival-cum-Competition 2023- बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता क्या है?

यह बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता उद्यान निदेशालय कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजीत किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन 25 से 26 फ़रवरी 2023 के बिच वीर कुवर सिंह पार्क (होर्डिंग पार्क) निकट आर ब्लाक पटना में आयोजित किया जायेगा. बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन करना होगा. बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 14 फ़रवरी से लेकर 16 फ़रवरी तक किया जायेगा

बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

बिहार बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता मिलने वाले पुरुष्कार

इस महोत्सव-सह-प्रतियोगिता के तहत चयनित किसानो को 10 हजार रूपए तक पुरुस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा


Please Share on Social Media
Scroll to Top