Bihar ITI Vacancy 2023 For Instructor 2216 Post- बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2216 पदों पर बहाली, सूचना जारी

Bihar ITI Vacancy 2023-पिछले 9 साल से कई अभ्यर्थी सरकारी आईटीआई में नियमित प्रशिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे थे. उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार मई तक 149 सरकारी आईटीआई में इन पदों पर बहाली हो जाएगी. यह भर्ती लगभग 2216 से अधिक पदों की जाएगी। यह भर्ती इंस्ट्रक्टर के पदों पर की जाएगी। इसके तहत विभिन्न तरह के ट्रेड में भर्ती की जाएगी। इसके तहत कुल 149 आईटीआई में 39 ट्रेडों पर बहाली की जाएगी

बिहार में आईटीआई से बड़ी बहाली होने जा रही है । इसके तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आईटी एंड ईएसएम, इंजीनियरिंग ड्राइंग, वेल्डर और अन्य विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी। तो अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ लें। इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also–SBI Youth Fellowship 2023 Online Registration- एसबीआई फ़ेलोशिप योजना Rs.15000/- महिना ऐसे करे अप्लाई

Bihar ITI Vacancy 2023 For Instructor 2216 Post- बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2216 पदों पर बहाली

Article NameBihar ITI Vacancy 2023 For Instructor 2216 Post- बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2216 पदों पर बहाली, सूचना जारी
Post Date20-04-2023
Post TypeBihar Job Vacancy/ Latest Jobs
Departmentsसरकारी आईटीआई, बिहार सरकार
Post NameInstructor Various Trades
Apply ModeOnline
Official Notice Release20-04-2023(दैनिक भास्कर)
Total Post2216 Post
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Short Info…Bihar ITI Vacancy 2023-पिछले 9 साल से कई अभ्यर्थी सरकारी आईटीआई में नियमित प्रशिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे थे. उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार मई तक 149 सरकारी आईटीआई में इन पदों पर बहाली हो जाएगी. यह भर्ती लगभग 2216 से अधिक पदों की जाएगी। यह भर्ती इंस्ट्रक्टर के पदों पर की जाएगी। इसके तहत विभिन्न तरह के ट्रेड में भर्ती की जाएगी। इसके तहत कुल 149 आईटीआई में 39 ट्रेडों पर बहाली की जाएगी

बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2216 पदों पर बहाली

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले 9 वर्षों से कई उम्मीदवार सरकारी आईटीआई में नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आई है। यह खबर दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी गई है। इसके मुताबिक मई तक 149 सरकारी आईटीआई में इन पदों पर बहाली हो जाएगी। यह भर्ती 2216 से अधिक पदों पर की जाएगी। जिसमें अलग-अलग ट्रेनों के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। तो अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और योग्य हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक इसकी भर्ती प्रक्रिया मई से शुरू की जाएगी।

Read Also–IDA Bihar Various Post Recruitment 2023- अवसंरचना विकास प्राधिकरण अलग अलग प्रकार के पदों भर्ती

Bihar ITI Vacancy 2023 For Instructor 2216 Post Details

Post NameTotal Post
ITI Instructor (Trades)2216

Bihar ITI Vacancy 2023- Trade Wise Vacancy Details

Trades NameTotal (Vacant Post)Trades NameTotal (Vacant Post)
इलेक्ट्रिशियन331मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग10
फिटर264मैकेनिक टैक्टर09
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक263ड्राफ्टमैन मैकेनिक09
आईटी एंड ईएसएम239टेक्नीशियन 3डी प्रिंटिंग08
इंजीनियरिंग ड्राइंग182टेक्नीशियन स्मार्ट सिटी08
वेल्डर176इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक06
मैकेनिक डीजल174सवेयर06
वर्कशॉप कैलकुलेशन166मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर04
प्लंबर70टेक्नीशियन मैकाट्रोनिक्स04
मैकेनिक इले.अप्लायंसेस46सोलर टेक्नीशियन04
टर्नर40स्टेनोग्राफी हिंदी04
मैकेनिस्ट33स्टेनोग्राफी इंग्लिश02
वायरमैन31मोटर ड्राईवर इंस्ट्रक्टर02
ड्राफ्टमैन सिविल24कंप्यूटर इंक्वाडयरी02
रेफिजरेशन एवं एसी24प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर01
स्मार्ट हेल्थ केयर18फूट्स एवं वेजिटेबल प्रोसेसिंग01
एमएमगी16मेकेनिस्ट गाइडर01
फाउंड्राइमैन16लैग्वेज इंस्ट्रक्टर01
टेक्नीशियन एग्रीकल्चर10स्किन हेयर एंड केयर01
इलेक्ट्रिशियन डिस्ट्रीब्युशन10

Bihar ITI Vacancy 2023- Eligibility Criteria

आवेदक को संबंधित ट्रेड में आईटीआई/डिग्री/डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए और आवेदकों के पास 18 महीने का आईटीआई प्रशिक्षक प्रशिक्षण और बिहार आईटीआई प्रशिक्षक परिषद में पंजीकृत 10 वीं हाई स्कूल/मैट्रिक पास होना चाहिए।

Note-इस भर्ती के संबंध में दी गई शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी बिहार में पुरानी भर्ती के आधार पर दी गई है। इन पदों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जैसे ही इन पदों पर आवेदन की अधिकारिक सूचना आएगी, इसकी जानकारी सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

Read Also–Bihar School Parichari Vacancy 2023- बिहार स्कूल परिचारी बहाली 2023 सिर्फ मैट्रिक इंटर पास जल्दी देखे

Bihar ITI Vacancy 2023- भर्ती प्रक्रिया

संशोधित नियमों के अनुसार संविदा शिक्षक को नियमित बहाली में एक वर्ष के लिए 5 एवं अधिकतम 25 अंक प्राप्त होंगे। 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए और 2 प्रतिशत स्वतंत्रता सेनानियों के पोते, पोती और पोते के लिए आरक्षित होगा।

नए नियमों के अनुसार पहले से संविदा पर कार्यरत प्रशिक्षक के लिए आयु में छूट का प्रावधान होगा। अनुभव के आधार पर एक वर्ष के लिए 5 अंक और अधिकतम 25 अंक की छूट दी जाएगी। चार साल पहले श्रम मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की थी कि बिना इंस्ट्रक्टर के सीटीआई की डिग्री नहीं बन सकती।

Read Also–India Post Office Group C Recruitment 2023-इंडिया पोस्ट ऑफिस 8वीं/10वीं पास बहाली, जल्दी करे आवेदन

Bihar ITI Vacancy 2023- Important Links

Bihar Civil Court Exam Date 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
SBI Youth Fellowship 2023Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick He

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment