Bihar Jila Para Legel Volunteer Recruitments Muzaffarpur 2021

Bihar Jila Para Legel Volunteer Recruitments Muzaffarpur 2021 | Bihar Jila District Court Bharti 2021

Bihar Jila Para Legel Volunteer Recruitments Muzaffarpur 2021:- दोस्तों अगर आप भी मेट्रिक पास कर चुके है और काम के तलाश में है तो आपके लिए बहुत ही अछि खबर है. बिहार से मुजफ्फरपुर जिला में रहकर काम करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट (Bihar Jila District Court Bharti 2021) में पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer Recruitments) के पद पर लगभग 100 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. मेट्रिक पास कोई भी व्यक्ति इस पोस्ट हेतु आवेदन कर सकता है.

Post NameBihar Jila Para Legel Volunteer Recruitments Muzaffarpur 2021
Post Date22/07/2021 | 3: 40 PM
Short Info..Applications have been invited for about 100 posts for the post of Para Legal Volunteer in Muzaffarpur District Court of Bihar (Bihar Jila District Court Bharti 2021). Any person who has passed Matriculation can apply for this post. Please Read the Full Notification before Apply

Important Dates & Application fee

Important Dates Application fee
Application Start : 22/07/2021
Last Date : 02/08/2021
General / OBC : 0/-
SC / ST : 0/-
No Application Fee for the
All Category Candidates

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) Vacancy Details

Post NameEducational QualificationSalaryTotal Post
Para Legel Volunteer (PLV)किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से मेट्रिक पास होने चाहिए 500 प्रतिदिन
नोट- जितने दिन काम कराया जायेगा पैसे उतने दिन का ही दिया जायेगा
100

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) काम क्या है?

Para Legel Volunteer (PLV) पारा विधिक सय्यांको को पाने प्रखंड क्षेत्र में विधिक जागरूकता और विधिक सहायता के लिए आये पीडितो को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बिच सेतु का कार्य और प्राधिकार के मैनेज ऑफिस और विधिक सहायता केंद्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कार्य जो डिस्ट्रिक्ट विधिक के द्वरा पर्धिकार सौपा गए करना होगा.

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) के लिए आवदेन कौन कर सकता है?

ऐसे व्यक्ति वो चाहे महिला हो या पुरुष हो जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर और लाचार एम वंचित के उत्थान में रूचि रखते है तथा उसके लिए कार्य करना चाहते है वो लोग आवेदन कर सकते है. इनमे सरकारी सेवा से मुक्त शिक्षक, सरकारी सेवक,बरिष्ट नागरिक, आगनवाडी कार्यकर्त्ता, डॉक्टर,छात्र, गैर सरकारी संगठन और क्लब के सदस्य, स्वय सेवा समूह, जीविका आदि के सदस्य और अन्य व्यक्ति जो स्वय सेवा में रूचि रखे थाई आवेदन कर सकते है.

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) कैसे होगा चयन

रिक्तिया की संख्या बिना पूर्व सूचना के परिवर्तित की जा सकती है.रिक्तिया की संख्या निर्धारित करने का अधिकार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रिधिकार के पास सुरक्षति रहेगा. चुकी पारा विधिक स्वय्सेव्को से गावो के समूह के कार्य लेना है. अतः जिले के सभी क्षेत्र से पारा विधिक स्वय्सेव्को का चयन क्षेत्रीय आधार पर किया जायेगा जिले के बहार के निवासियों का आवेदन स्वीकृत नही किया जायेगा.

नोट-आवेदन करने वालो आवेदकों के मोबाइल पर सन्देश भेजकर जिला प्राधिकार ऑफिस बुलाया जायेगा और कागजात वेरिफिकेशन के साथ इंटरव्यू लिया जायेगा

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) आवेदन हेतु कागजात

योगियता

  • आवेदक जिला का निवासी होना चाहिए
  • सेहत आछा होना चाहिए
  • चरित्र आछा होना चाहिए
  • समाज सेवा में रूचि रखता हो

कागजात

  • विहित पत्र
  • शैक्षणिक योयता प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • आचरण प्रमाण पत्र आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सपथ पत्र

पैरा लीगल वालंटियर (Para Legel Volunteer) आवेदन कैसे करे

आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए मुजफ्फरपुर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

दिए गए नोटिस के बटन पर क्लीक करके के विहित पत्र को डाउनलोड करे ले

फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही से भर ले

अधिसूचना में बताये गए सभी कागजात को विहित पत्र के सग्न्लन करे और फोटो लगाकर सिग्नेचर कर ले

अब निचे दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस से द्वारा भेजे दे

सेवा में,
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
व्यवहार न्यायलय प्रागंण
मुजफ्फरपुर बिहार

नोट-आवेदन करने से पहले दिए गए ऑफिसियल अधिसूचना जरुर पढ़े

Important Links Section

Video Link Click Here
Join us Telegram Click Here
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2021  Click Here
विहित पत्र Download Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar Jila Para Legel Volunteer Recruitments Muzaffarpur 2021”

Leave a Comment