Bihar Job Camp 2024: बिहार के इन सभी जिलों में मिलेगा रोजगार अभी ऑनलाइन रजिस्टर करे

Bihar Job Camp 2024: बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार के अलग-अलग जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, तो इसी प्रकार से अभी बिहार के सभी जिलो में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप जाकर रोजगार पा सकते हैं, तो आप निर्धारित समय से निर्धारित स्थान पर जाकर इसके तहत होने वाले रोजगार मेला में भाग ले सकते है, सके तहत रोजगार मेला का आयोजन कब कहा और किस तिथियों को किया जायेगा, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

Bihar Job Camp 2024: तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फिलहाल में बिहार में कौन-कौन से जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए आप कैसे आ आवेदन कर सकते हैं, आखिर यह रोजगार मिला क्या होता है इसके साथ-साथ Bihar Job Camp 2024 के बारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.

Bihar Job Camp 2024: Overviews

Post TypeSarkari Yojana , Job Fair
Fair Name Bihar Rojgar Mela
विभाग का नामबिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग
Start Date26-11-2024
Last Date06-12-2024
Apply ModeOffline/Online
Official Websitencs.gov.in

Bihar Rojgar Mela 2024

Bihar Job Camp 2024: बिहार राज्य के सभी युवा इस योजना के तहत आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं,आप अपने जिले या राज्य से, जहाँ भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहाँ से तिथि और समय बुक कर सकते हैं. यह रोजगार मेला राज्य के सभी जिलों में तकनीकी और गैर-तकनीकी योग्यता रखने वाले कर्मचारियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है, इस लेख में रोजगार मेले के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Bihar Job Camp 2024: Me Mela kab lagega?

EventDate
रोजगार मेला लगने की तिथि26-11-2024 से 06-12-2024 तक
रोजगार मेला लगने का समयपूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक
Apply ModeOffline/Online

Bihar Job Camp 2024: इन जिलो में लगेगा रोजगार मेला

  1. गोपालगंज
  2. भागलपुर
  3. बाँका
  4. कटिहार
  5. पूर्णिया
  6. किशनगंज
  7. सहरसा
  8. अररिया

Bihar Job Camp 2024: रोजगार मेला की तिथि

जिला का नाम तिथि
गोपालगंज26-11-2024
भागलपुर27-11-2024
बाँका28-11-2024
कटिहार29-11-2024
पूर्णिया02-12-2024
किशनगंज 04-12-2024
सहरसा05-12-2024
अररिया06-12-2024

Bihar Job Camp 2024: नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला -2024

Bihar Job Camp 2024: शैक्षणिक योग्यता

अगर आप 10वीं/ITI/डिप्लोमा/12th या फिर कोई डिग्रीधारी बेरोजगार युवा है तो आप इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है.
इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
बिहार का कोई भी बेरोजगार युवा किसी भी जिले में लगने वाला रोजगार मेला में जाकर भाग ले सकता है चाहे वो किसी भी जिले का निवासी है.

Bihar Job Camp 2024: खुद से रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इसके लिए आपको सबसे पहले NCS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

वहां जाने के बाद आपको Jobseeker के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जायेगे.

जहाँ आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

जहाँ से आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Bihar Job Camp 2024: Important Links

For Online NCS RegistrationClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

Read Also:-

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment